जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रहीं छात्राओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, चमोली जिले की घटना

चमोली में देर रात जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से लौट रहीं छात्राओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसमें छह छात्राओं सहित आठ लोग घायल हो गए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी में दो छात्राओं और चालक को श्रीनगर के लिए रेफर किया गया है। सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। 
बुधवार को गोपेश्वर में जिला स्तरीय शरदकालीन कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई। बुधवार को ही सभी प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद टीमें वापस भी लौट गई। पोखरी से अलग-अलग आयु वर्ग में बालक-बालिकाओं की टीमें पहुंची हुई थी। जीआईसी रडुवा चांदनीखाल की छह छात्राओं, खेल शिक्षक, जीआईसी नैल सांकरी के तीन छात्र व शिक्षकों को लेकर वाहन गोपेश्वर से देर शाम को निकला।

Comments