State Level Science Seminar Uttarakhand: राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में राजकीय इंटर कॉलेज जखंड के छात्र निर्मल पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बढ़ाया जिले का मान, राज्य और राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में बरकरार है टिहरी का दबदबा
Report by- Sushil Dobhal
उत्तराखंड राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज जखंड की छात्र निर्मल पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। छात्र की इस उपलब्धि पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने चयनित छात्र और उसकी मार्गदर्शन शिक्षिका के साथ ही जनपदीय समिति को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
Video
जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय इंटर कॉलेज जखंड के छात्र निर्मल पवार ने राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं और चुनौतियां विषय पर आयोजित विज्ञान संगोष्ठी पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में कई प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए निर्मल के प्रथम स्थान प्राप्त करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल और जिला शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने चयनित छात्र और मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ ही जनपद विज्ञान संयोजक विजय मोहन गैरोला को बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान सेमिनार में निर्मल पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इनका मार्गदर्शन श्रीमती गीता चौहान (प्रवक्ता रसायन विज्ञान) द्वारा किया गया। इस छात्र द्वारा NCSM द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर को विश्वेश्वरैया औद्योगिक और प्रौद्योगिक संग्रहालय (VITM) बंगलुरु में राज्य की तरफ से प्रतिभाग किया जाएगा।
छात्र की इस उपलब्धि पर जनपद टिहरी गढ़वाल की विज्ञान समिति से जुड़े शिक्षकों में खुशी का माहौल है। जनपद विज्ञान संयोजक विजय मोहन गैरोला ने इस उपलब्धि पर मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ ही ब्लॉक समन्वयक कमलेश जोशी सहित जिला स्तरीय विज्ञान समिति के सदस्य शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है। विज्ञान के क्षेत्र में जनपद टिहरी गढ़वाल के छात्रों का पिछली कई वर्षों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में दबदबा रहा। विज्ञान संगोष्ठी में जनपद द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिले के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है।



Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।