निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पर लगे महिला पत्रकार के साथ अभद्रता और हाथपाई के आरोप, निदेशक के पक्ष में सामने आए कई डीएलएड प्रशिक्षित, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो,

Report by- Sudhanshu Dobhal
  प्रारंभिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड पर महिला पत्रकार के साथ अभद्रता और हाथापाई के आरोप लगे हैं। मामला आज दोपहर बाद उस समय का बताया जा रहा है जब प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रकरण को लेकर कुछ आवेदकों के अभिभावक मीडियाकर्मियों को लेकर निदेशक से मिलने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में यूजर्स निदेशक के पक्ष में भी कमेंट कर रहे है। कुछ यूजर्स निदेशक के ऊपर कुछ डीएलएड अभ्यर्थियों द्वारा दबाव बनाने का आरोप भी लगा रहे हैं। 
   घटना से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि वीडियो बनाए जाने को लेकर ही विवाद हुआ। महिला द्वारा बार बार दोहराया जा रहा है कि वे प्रेस से है। इसके साथ ही वह अपने सहयोगियों को बार बार वीडियो बनाने के लिए कहती सुनाई दे रही है।  
   निदेशक प्रारंभिक शिक्षा पर लग रहे इन आरोपों की पुष्टि नहीं की जा सकती। आरोपों में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद ही तय हो पाएगा। घटना को लेकर पूर्व में डीएलएड कर चुके अभ्यर्थियों का सोशल मीडिया पर यह भी कहना है कि कुछ अभ्यर्थी अपने अभिभावकों, राजनैतिक व्यक्तियों  और मीडिया कर्मियों के माध्यम से निदेशक पर अनुचित दबाव बनाने का प्रयास कर रहे थे, जिस कारण यह विवाद पैदा हुआ। कुछ यूजर्स का कहना है कि जिन अभ्यर्थियों का अभी कोर्स भी पूरा नही हुआ है उनके पक्ष मे राजनीतिक लोगों द्वारा निदेशक महोदय से फोन छीना जा रहा है और अधिकारी से अभद्रता की जा रही है।  Read more...

Comments