विश्व शौचालय दिवस के मौके पर पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में 'बदलती दुनिया में स्वच्छता' की थीम पर संपन्न हुयी अनेक गतिविधियाँ
टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में विश्व शौचालय दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने पोस्टर, निबंध, भाषण आदि प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर शौचालय के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने विभिन्न गतिविधियों में छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ कपिलदेव उनियाल ने स्कूली बच्चों को बताया की विश्व शौचालय संगठन द्वारा 2001 में स्थापित विश्व शौचालय दिवस को 2013 में संयुक्त राष्ट्र का आधिकारिक दिवस बनाया गया। हर साल, संयुक्त राष्ट्र-जल - जल और स्वच्छता पर संयुक्त राष्ट्र का समन्वय तंत्र - विश्व शौचालय दिवस की थीम तय करता है। 2025 में, थीम 'बदलती दुनिया में स्वच्छता' है, जो हमें याद दिलाती है कि भविष्य चाहे जो भी हो, हमें शौचालय की हमेशा ज़रूरत रहेगी। टॉयलेट ऐसी जगह है जिसे हर घंटे साफ रखना जरूरी है. ऐसा न करने पर घर में कई तरह की बीमारियां पैदा हो सकती हैं. क्योंकि टॉयलेट में कई तरह के बैक्टीरिया होते हैं, जो हमारी चप्पल के जरिए घर के अंदर चले जाते हैं. इसका असर सबसे ज्यादा बच्चों को होता है। Read more...


बहुत सुन्दर
ReplyDeleteआभार सहित धन्यवाद।
Delete