School Education Uttarakhand: शासन ने राज्य शैक्षिक सेवा (प्रशासनिक संवर्ग) में उप शिक्षा निदेशक पदों पर कार्यरत इन 6 अधिकारियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक पदों पर दी पदोन्नति,

Himwant Educational News
उत्तराखंड शासन ने राज्य शैक्षिक प्रशासनिक संवर्ग सेवा में उप शिक्षा निदेशक पदों पर कार्यरत 6 अधिकारियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों में आशुतोष भण्डारी, हेमलता भट्ट, कमला बडवाल, हरक राम कोहली, नागेन्द्र बर्तवाल और अत्रेश सयाना शामिल हैं। इन्हें महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा के कार्यालय में योगदान देने के बाद अलग से तैनाती आदेश निर्गत किए जाएंगे। 
   शासन की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग के अन्तर्गत उत्तराखण्ड राज्य शैक्षिक (प्रशासनिक संवर्ग) सेवा में उप शिक्षा निदेशक / समकक्ष पद वितनमान रु० 78800-200200 पे मैट्रिक्स का लेवल-12) पर कार्यरत अधिकारियों की चयन वर्ष 2025-26 में संयुक्त शिक्षा निदेशक के रिक्त पदों के सापेक्ष पदोन्नति किए जाने के संबंध में विभागीय पदोन्नति चयन समिति द्वारा की गयी संस्तुति के क्रम में निम्नवत् तालिका में अंकित उप शिक्षा निदेशकों को संयुक्त शिक्षा निदेशक/समकक्ष पद (वेतनमान रु० 123100-215900, पे मैट्रिक्स का लेवल-13) पर कार्यभार ग्रहण की तिथि से पदोन्नत किए जाने की एत्‌दद्वारा श्री राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
 पदोन्नत अधिकारियों द्वारा महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड कार्यालय में योगदान प्रस्तुत किया जायेगा। उपरोक्त पदोन्नत अधिकारियों के तैनाती आदेश पृथक से निर्गत किए जायेंगे।

Comments