टिहरी जिले के लिए गौरव के पल, बादशाहीथौल निवासी क्रिकेटर सानवी बिजल्वाण का अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

Photographs of various activities
टिहरी जिले के लिए गौरव के पल, बादशाहीथौल निवासी क्रिकेटर सानवी बिजल्वाण का अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन

टिहरी जनपद के चंबा–बादशाहीथौल निवासी होनहार क्रिकेटर सानवी बिजल्वाण का चयन उत्तराखंड राज्य की अंडर-15 महिला क्रिकेट टीम में हुआ है। यह उपलब्धि न केवल सानवी बल्कि पूरे टिहरी जिले के लिए गर्व का विषय है।

सानवी की इस सफलता के पीछे उनके पिता गोविंद बिजल्वाण का निरंतर प्रोत्साहन, मार्गदर्शन और सानवी की कड़ी मेहनत शामिल है, जिसकी पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

31 दिसंबर को सानवी उत्तराखंड टीम के साथ नागपुर के लिए रवाना होंगी, जहाँ होने वाले राष्ट्रीय अंडर-15 महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी।
टीम का पहला मुकाबला 2 जनवरी को जम्मू-कश्मीर के साथ होगा, इसके बाद ओडिशा, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश जैसी मजबूत टीमों से मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के मुकाबले 22 जनवरी तक चलेंगे।

एक प्रतिभाशाली ऑलराउंडर सानवी, ओपनिंग बॉलिंग के साथ-साथ ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने की क्षमता रखती है
सानवी कि यह उपलब्धि हमारे जनपद कि अन्य बालिकाओं के लिए एक प्रेरणा का कार्य करेगा 
हम सानवी के उज्जवल भविष्य कि कामना करते हैं।

Comments