राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में बहुद्देशीय शिविर में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल की मौजूदगी में दर्ज अनेक शिकायतों का हुआ निस्तारण
जन-जन की सरकार जन-जन के द्वारा कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार मैं आयोजित बहुद्देशीय शिविर में टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल की मौजूदगी में अनेक शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान शिविर में 30 विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे और विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों पर संबंधित विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई।
विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उनका लाभ सीधे जनता तक पहुँचाना है। “जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार” कार्यक्रम उत्तराखण्ड में सुशासन का सशक्त मॉडल बनकर उभर रहा है। जनता की समस्याओं का समाधान, पारदर्शिता और समयबद्ध कार्रवाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
देखें वीडियो
इस अवसर पर विकास क्षेत्र प्रमुख राजेश नौटियाल ने कहा है की ‘जन–जन की सरकार, जन–जन के द्वार’ केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जनता और सरकार के बीच विश्वास का सेतु है। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं और सेवाओं की सीधी पहुँच सुनिश्चित हो। राज्य सरकार आगे भी इस कार्यक्रम को और अधिक सुदृढ़ करते हुए प्रत्येक नागरिक तक शासन की पहुंच सुनिश्चित करेगी।
शिविर में ज़ाखणीधार में पेयजल आपूर्ति बाधित रहने सहित जल संस्थान पर जल निगम, विद्युत विभाग समाज कल्याण विभाग कृषि विभाग वन विभाग और लोक निर्माण विभाग से संबंधित दर्जनों शिकायतें दर्ज हुई। जिनमें से अनेक का शिविर के नोडल अधिकारी जिला परियोजना निदेशक, विधायक एवं ब्लाक प्रमुख की मौजूदगी में ही निस्तारण किया गया। इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय और ब्लॉक प्रमुख राजेश नौटियाल ने महिला एवं बाल विकास विभाग की अनेक लाभार्थियों को महालक्ष्मी किट भी वितरित की।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।