अगस्त्यमुनि विकासखंड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज बीना में कार्यरत प्रवक्ता प्रभाकर थपलियाल की स्कूल में अचानक तबीयत बिगड़ गई। विद्यालय स्टाफ उन्हें जिला अस्पताल ले गया। डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ है और उन्हें तत्काल हायर सेंटर ले जाया जाए।
परिजनों की ओर से घटना की सूचना डीएम प्रतीक जैन को मिली। डीएम ने तत्काल एयर एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश दिए और प्रभाकर को एयर एंबुलेंस से एम्स ऋषिकेश ले जाया गया। डीडीएमओ प्रभारी एयर हेली नंदन रजवार ने बताया कि मरीज प्रभाकर थपलियाल को एयर लिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।
एम्स में विशेषज्ञ चिकित्सकों की निगरानी में उनका उपचार किया जा रहा है। मरीज के परिजन उपेंद्र सती ने कहा कि सरकार की एयर एंबुलेंस सेवा पहाड़ के लिए संजीवनी की तरह है।

Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।