नई टिहरी निवासी बांध विस्थापितों के लिए अच्छी खबर, विधायक किशोर उपाध्याय के प्रयासों से मिलेगी कब्जे की भूमि पर एकमुश्त नियमितीकरण की सौगात,
![]() |
| टिहरी विधायक, किशोर उपाध्याय |
नई टिहरी शहर में टिहरी बांध विस्थापितों को आवंटित भूमि के अतिरिक्त अतिक्रमित और कब्जा की गई पुनर्वास विभाग की भूमि के नियमितीकरण को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस संबंध में आयुक्त गढ़वाल मंडल ने जिलाधिकारी टिहरी को विस्थापितों को आवंटित भूमि के अतिरिक्त अतिक्रमित /कब्जा की गई भूमि के नियमितीकरण (One Time Regularise) के लिए समन्वय समिति की आगामी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय पिछले लंबे समय से टिहरी बांध विस्थापितों के लिए इस दिशा में प्रयासरत थे। उन्होंने इस पहल के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है।
नई टिहरी नगर केे टिहरी बांध विस्थापितों के लिए यह अच्छी खबर है। टिहरी बांध विस्थापितों को आवंटित भूमि के अतिरिक्त अतिक्रमित /कब्जा की गई भूमि के नियमितीकरण (One Time Regularise) को लेकर मंडलायुक्त गढ़वाल ने जिलाधिकारी टिहरी को समन्वय समिति की आगामी बैठक में प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय पिछले लंबे समय से विस्थापितों को आवंटित भूमि के अतिरिक्त अतिक्रमित /कब्जा की गई भूमि के नियमितीकरण (One Time Regularise) करवाने के लिए प्रयासरत थे। उन्होंने बांध विस्थापितों की भावनाओं को गंभीरता से लेते हुए यह प्रकरण मुख्यमंत्री के समक्ष भी अनेक अवसरों पर रखा था। जिलाधिकारी टिहरी से प्रस्ताव तैयार कर समन्वय समक्ष समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्दी नई टिहरी निवासी बांध विस्थापितों को भूमि के अतिरिक्त अतिक्रमित या कब्ज की गई भूमि पर नियमितीकरण के बाद मालिकाना हक की सौगात मिल जाएगी।
टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने जहां बांध विस्थापितों की भावनाओं को समझते हुए इस दिशा में पहल करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर से धामी का आभार व्यक्त किया है वहीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अनेक यूजर्स और शहर वासियों ने विधायक किशोर उपाध्याय के प्रयासों की जमकर सराहना की है।


Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।