IGOT Platform पर ऑनबोर्ड होंगे सभी शिक्षक, कर्मचारी और नोडल अधिकारी, मिशन कर्मयोगी के तहत कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए शीघ्र लेने होंगे यह प्रशिक्षण

उत्तराखंड में सरकारी विभागों में मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत सभी शिक्षकों कर्मचारियों और विभागीय अधिकारियों को IGOT Platform पर ऑनबोर्ड कर उनकी कार्यक्षमता में सुधार के लिए विभिन्न प्रशिक्षकों से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए जनवरी के प्रथम सप्ताह में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र (CTRFA) सुद्धोवाला, देहरादून में विभागीय नोडल अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है। प्रत्येक अधिकारी/कार्मिक/शिक्षक द्वारा IGOT Platform पर उपलब्ध प्रशिक्षण में से अपने दायित्वों के अनुरूप न्यूनतम 01 प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण किया जाना है। विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा के सभी शिक्षकों के लिए IGOT Platform पर प्रशिक्षण से जुड़ने के लिए निर्देशित किया गया है।
    निदेशक विद्यालयी शिक्षा डॉ मुकुल कुमार सती ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि उपर्युक्त विषयक अवगत कराना है कि राज्य सरकार द्वारा विभागों के कार्मिकों को IGOT Platform पर ऑनबोर्ड करने एवं कार्मिकों की क्षमता को और अधिक विकसित किये जाने हेतु मिशन कर्मयोगी संचालित किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में दिनांक 05 व 06 जनवरी 2026 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र (CTRFA) सुद्धोवाला, देहरादून में विभागीय नोडल अधिकारियों की कार्यशाला आहूत की गयी। कार्यशाला में निर्देश दिये गये हैं कि विभाग में कार्यरत समस्त अधिकारी/कार्मिक/शिक्षकों को IGOT Platform पर ऑनबोर्ड किया जाना है। मण्डल/जनपद /विकासखण्ड स्तर से उपलब्ध कराये गये विवरण के आधार पर प्रारम्भिक शिक्षा के अन्तर्गत कार्यरत अधिकारी/कार्मिक/शिक्षकों को iGOT Platform पर ऑनबोर्ड कर दिया गया है। उक्त कार्यशाला में यह भी निर्देश दिये गये हैं कि प्रत्येक अधिकारी/कार्मिक/शिक्षक द्वारा IGOT Platform पर उपलब्ध प्रशिक्षण में से अपने दायित्वों के अनुरूप न्यूनतम 01 प्रशिक्षण कार्यक्रम को पूर्ण किया जाना है।

   अतः उक्त के सम्बन्ध में आप अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारी / कार्मिक/ शिक्षकों को https://portal.igotkarmayogi.gov.in पर Login करते हुए IGOT Platform पर उपलब्ध प्रशिक्षण में से अपने दायित्वों के अनुरूप न्यूनतम 01 प्रशिक्षण कार्यक्रम को माह जनवरी 2026 में पूर्ण करने हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें। साथ ही जनपद / विकासखण्ड स्तर पर नामित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि अद्यतन जिन अधिकारी/कार्मिक/शिक्षकों को IGOT Platform पर ऑनबोर्ड नहीं किया गया है तत्काल ऑनबोर्ड किया जाय तथा IGOT Platform पर ऑनबोर्ड अधिकारी/कार्मिक/शिक्षकों के विवरण यथा पदनाम, मोबाइल, ई-मेल आई.डी. इत्यादि में संशोधन किया जाना है तो संशोधन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय।

ऐसे करें मिशन कर्मयोगी के लिए रजिस्ट्रेशन
मिशन कर्मयोगी रजिस्ट्रेशन के लिए आपको `portal.igotkarmayogi.gov.in` पर जाकर अपनी सरकारी ईमेल आईडी (जैसे @nic.in या @sgovin.in) और मोबाइल नंबर से OTP वेरीफाई करके साइन अप करना होता है, जिसमें राज्य और संगठन का चयन करना होता है; राजस्थान जैसे राज्यों के लिए पहले राजमेल ऐप से अपनी सरकारी मेल आईडी प्राप्त करनी पड़ सकती है. यह प्रक्रिया सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है, और इसके बाद आपको पोर्टल पर उपलब्ध प्रशिक्षण कोर्स पूरे करने होते हैं. 
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया (स्टेप-बाय-स्टेप):
  1. वेबसाइट पर जाएं: अपने ब्राउज़र में portal.igotkarmayogi.gov.in खोलें.
  2. रजिस्ट्रेशन शुरू करें: 'रजिस्ट्रेशन' या 'Sign Up' बटन पर क्लिक करें.
  3. जानकारी भरें:
    • अपना पूरा नाम और ग्रुप (A, B, C, D) चुनें.
    • अपनी सरकारी ईमेल आईडी (जैसे @nic.in या @sgovin.in) दर्ज करें और 'वेरीफाई ओटीपी' पर क्लिक करें.
    • अगर एरर आए (जैसे 'email domain not approved'): 'रिक्वेस्ट फॉर हेल्प' पर क्लिक करें और 24-48 घंटे में ईमेल वेरीफाई होने का इंतजार करें, या राजमेल ऐप (राजस्थान के लिए) में लॉगिन करके ओटीपी प्राप्त करें.
  4. मोबाइल नंबर वेरीफाई करें: अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP से वेरीफाई करें.
  5. राज्य और संगठन चुनें:
    • अपना राज्य चुनें.
    • 'ऑर्गेनाइजेशन' में अपना विभाग (जैसे रमसा, या कोई अन्य सरकारी संगठन) सर्च करके चुनें.
  6. साइन अप करें: दोनों चेकबॉक्स पर टिक करके 'साइन अप' पर क्लिक करें.
  7. लॉगिन और प्रोफाइल अपडेट: रजिस्ट्रेशन के बाद, अपने अकाउंट को एक्टिवेट करने और प्रोफाइल को अपडेट करने के लिए फिर से लॉगिन करें (पासवर्ड सेट करें). 
महत्वपूर्ण बातें:
  • सरकारी ईमेल: रजिस्ट्रेशन के लिए आपकी @nic.in@sgovin.in जैसी सरकारी ईमेल आईडी जरूरी है.
  • अनिवार्य: यह सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है.
  • कोर्स: रजिस्ट्रेशन के बाद पोर्टल पर उपलब्ध अनिवार्य ऑनलाइन ट्रेनिंग मॉड्यूल पूरे करने होंगे. 

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।