टिहरी के 368 बाल बैज्ञानिक 28 से 31 जनवरी को इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय मॉडल प्रदर्शनी में नरेंद्रनगर में करेंगे प्रतिभाग।


शिव प्रसाद सेमवाल, सीईओ टिहरी।
भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड योजना में टिहरी गढ़वाल से 368 बाल वैज्ञानिकों का चयन जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रदर्शनी के लिए हुआ है। इन छात्रों के लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल शिव प्रसाद सेमवाल के निर्देशों के तहत 28 से 31 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर में जनपद स्तरीय इंस्पायर्ड अवार्ड प्रदर्शनी आयोजित की जानी है। प्रदर्शनी  उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग का मौका मिलेगा।
भारत सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रतिवर्ष कक्षा 6 से दसवीं तक देशभर के सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच पैदा करने और विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से बाल वैज्ञानिकों के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक  कार्यक्रम का संचालन कर रहा है। इस कार्यक्रम में 14 वर्ष तक आयु के बाल वैज्ञानिक अपने विचार डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के पोर्टल पर अपलोड करते हैं और इन विचारों की गुणवत्ता के आधार पर कुछ चयनित बाल वैज्ञानिकों का योजना के अंतर्गत चयन किया जाता है चयनित बाल वैज्ञानिकों को विज्ञान मॉडल व प्रोजेक्ट आदि बनाने के लिए ₹10000 की अवार्ड राशि दी जाती है। मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल शिव प्रसाद सेमवाल ने बताया है कि इस बार जनपद के विभिन्न विकास खंडों के माध्यमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों से कुल 368 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है। सभी चयनित बाल वैज्ञानिकों को अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ जनपद स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मॉडल प्रोजेक्ट प्रदर्शनी में दिनांक 28 से 31 जनवरी को राजकीय इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर में प्रतिभाग करना होगा उन्होंने सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी, उप खंड शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक तथा प्रभारियों को  समस्त चयनित छात्रों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाने के लिए निर्देशित किया है। इंस्पायर अवार्ड कार्यक्रम के जनपद संयोजक अलख नारायण दुबे ने कहा है कि गत वर्ष जनपद में डीएलईपीसी के लिए कुल 881 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था जबकि इस वर्ष 368 बाल वैज्ञानिकों का ही योजना के लिए चयन हो पाया है। उन्होंने कहा है कि जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बाल वैज्ञानिकों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा।
विकासखंड  जखणीधार ,टिहरी गढ़वाल से प्रतिभाग करने वाले बाल बैज्ञानिकों की सूची- 

157 Jakhanidhar JH THAAT SAHIL PRASAD 8 M
194 Jakhanidhar SPS Rajakhet RISHABH SINGH
195 Jakhanidhar SPS Rajakhet SHIVAM PETWAL
196 Jakhanidhar SPS Rajakhet JATIN NEGI 8 M
197 Jakhanidhar BJH&PV ANJANISAIN Radhika 7 F
198 Jakhanidhar BJH&PV ANJANISAIN Arvind Kumar 8
199 Jakhanidhar GHS KAFLOG Prinsa Raj 6 F
200 Jakhanidhar GHS KAFLOG Suraj Pal 7 M
201 Jakhanidhar GHS KAFLOG Nitin Negi 10 M
202 Jakhanidhar GICCHANDRESHWERSAIN SHRUTI BADONI
203 Jakhanidhar GIC KANAILDHAR ANKIT CHAMOLI 10 M
204 Jakhanidhar GIC KANAILDHAR AMAN DEEP 9 M
205 Jakhanidhar GIC KANAILDHAR ARPIT KUMAIN 9 M
206 Jakhanidhar GIC KANAILDHAR ADARSH 9 M
207 Jakhanidhar GIC KANAILDHAR NITIKA 9 F
208 Jakhanidhar SVM Anurag Raturi 9 M
209 Jakhanidhar GHS KAINTHOLIAman Kumar 8 M
210 Jakhanidhar JH PUNADU MOBILE AC KA NIRMANKARNA

 नोट- उपरोक्त के अतिरिक्त विकासखंड जाखणीधार से  जिन विद्यालयों का पंजीकरण घनसाली, देवप्रयाग और प्रतापनगर विकासखण्डों से किया गया है उन्हें भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाया जाना नितांत आवश्यक है.


Comments