राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में दो दिनों में 12 छात्र-छात्राओं ने किया ऑनलाइन एडमिशन के लिए आवेदन, प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल ने की बच्चों को सहयोग दने की अपील.


   लॉकडाउन में जहाँ स्कूल कॉलेज बंद होने से शैक्षिक गतिविधियाँ बाधित हुयी है वही टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कॉलेज में दो दिनों के भीतर 12 बच्चों ने एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है. ऑनलाइन शिक्षण के साथ ही इस विद्यालय में कक्षा 6 और 9 में ऑनलाइन प्रवेश की प्रक्रिया में स्थानीय बच्चे रूचि ले रहे हैं. प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल  ने कहा है की प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को औपबंधिक प्रवेश दिया जा रहा है और उन्हें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा Whatsapp Group माध्यम से शैक्षिक सामग्री और गृहकार्य दिया जा रहा है.
      उन्होंने कहा विद्यालय स्तर पर प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा विगत तीन वर्षों से वेबपेज "हिमवंत' का संचालन किया जा रहा है, जिसमे छात्रोपयोगी जानकारियों के साथ ही अध्ययन सामग्री भी अपलोड की गयी है. विद्यार्थी लॉकडाउन में जहाँ "हिमवंत" पर शैक्षिक सामग्री का अध्ययन कर सकते हैं वहीँ इसके माध्यम से विद्यालय में कक्षा 6 से 9 तक प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं. "हिमवंत" पर विद्यालय की शैक्षिणिक गतिविधियों के लिए बनाया गया Whatsapp Group का लिंक की दिया गया है, जिसमे समस्त छात्र-छात्रा Covid-19 लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षण के लिए जुड़ सकते हैं. प्रधानाचार्य डीपी डंगवाल ने क्षेत्र के अंतर्गत कक्षा 5 और 8 की परीक्षा दे चुके बच्चों को लॉकडाउन के दौरान विद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश दिलवाने में अभिभावकों सहित जनसामान्य से विद्यार्थियों के सहयोग के अपील की है. 

ऑनलाइन आवेदन करने वाले प्रवेशार्थियों की सूची देखने के लिए यहाँ क्लिक करें.Click Here

Comments