 |
| सुशील डोभाल |
राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण ने कर्मचारियों और पेंशनरों का
गोल्डन कार्ड बनाने के लिए डाटा तैयार कर लिया है। योजना में कर्मचारी व पेंशनर के
माता-पिता, 25 वर्ष की आयु के बेटा-बेटी, विधवा या तलाकशुदा
पुत्री को भी योजना का लाभ मिलेगा। राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स अटल आयुष्मान योजना
के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. आवेदन के प्रक्रिया को विभिन्न चरणों में यहाँ
समझाने का प्रयास कर रहा हूँ. आशा करता हूँ मेरा यह प्रयास आपके लिए उपयोगी सावित
होगा.
राजकीय कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया- कर्मचारी सबसे पहले Intigrated
Financial Management System पर जाएँ और
नीचे बायीं और Login CTS पर क्लिक करें,
आपकी स्क्रीन पर की नयी विंडो खुलेगी जिस पर निर्धारित स्थान
पर आपको अपने कर्मचारी कोड और पासवर्ड और कैप्चा कोड लिखना होगा जिससे आप पोर्टल
पर लॉग इन होकर अपने Dashboard
पर पहुँच जायेंगे. अब बायीं और My Claim
पर क्लिक
करें और अंतिम विकल्प State Government
Health Scheme (SGHS) को क्लिक कर खोलें. यहाँ पर उपलव्ध ऑनलाइन आवेदन पत्र पर
कर्मचारी या पेंशनर्स सहित उनके आश्रितों का विवरण भरने के बाद इसे Submit
करना होगा.
पाठकों की सुविधा के लिए यहाँ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
के लिए कुछ उपयोगी लिंक पोस्ट कर रहा हूँ, आशा करता हूँ कि
कर्मचारी और पेंशनर्स इन Links को Follow कर आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकेंगे. में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें
कर्मचारियों और पेंशनर्स
द्वारा ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया यहीं संपन्न हो जाती है. इसके बात कर्मचारियों
के ऑनलाइन आवेदन को आहरण वितरण अधिकारी सत्यापित करेंगे और कर्मचारी के अंश की
कटौती आरम्भ होने के साथ ही कर्मचारी योजना के लाभ से आच्छादित हो जायेंगे जबकि
पेंशनर्स द्वारा किये गए ऑनलाइन आवेदन के विवरण के सम्बंधित कोषाधिकारी द्वारा
सत्यापित किया जाना है.
(IFMS) web portal खोलने के लिए यहाँ क्लिक करें.Click Here
State
Government Health Scheme में
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें Click
Here
अटल आयुष्मान योजना के लिए
अधिकृत वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें. Click Here
शीघ्र बनेंगे 15 लाख गोल्डन कार्ड, पढने के लिए यहाँ क्लिक करें
Click Here
अधिक जानकारी के लिए नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखें.
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।