उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली टिहरी जिले की 14 छात्राओं को देहरादून में किया जाएगा सम्मानित। इंटर कॉलेज जाखणीधार की छात्रा आस्था पेटवाल को मिलेगा स्मार्ट फोन।

   राजकीय इंटर कालेज जाखणीधार की छात्रा आस्था पेटवाल को इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा 24 जनवरी को देहरादून में सम्मानित करते हुए ऑनलाइन अध्ययन एवं शैक्षिक अनुप्रयोगों के लिए स्मार्ट फोन दिया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी एसपी सेमवाल ने बताया की उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली जनपद टिहरी की 14 छात्राओं को बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन देकर समानित किया जा रहा है.

    राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार (हाल में ही अटल आदर्श विद्यालय के लिए चयनित विद्यालय) की छात्रा आस्था पेटवाल को राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा इंटर बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने पर स्मार्ट फोन भेंट करते हुए समानित किया जाएगा. आस्था ने वर्ष 2020 की इंटर बोर्ड परीक्षा में 89.4 अंक प्राप्तकर जनपद के टॉप 10 प्रतिभाशाली परीक्षार्थियों की सूची में स्थान बनाया था। इस प्रतिभाशाली बालिका को पूर्व में विद्यालय परिवार सहित महिला एवं बाल विकास विभाग समानित कर चूका है. महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विगत सप्ताह ही उसे दो हजार रुपये का चैक भेंट कर सम्मानित किया है। 

      राज्य परियोजना प्रबंधन इकाई महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा  24 जनवरी को देहरादून में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत राज्य की प्रतिभाशाली बालिकाओ के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा. उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है की इस योजना में हाईस्कूल में जनपद स्तर पर प्रथम, द्वितीय, व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली और इंटर में जनपद के साथ ही ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त बालिकाओं को शामिल किया जा रहा है. उन्होंने जनपद की सभी प्रतिभाशाली बालिकाओं, उनके शिक्षकों और अभिभावकों को बधाईयाँ दी है. प्रधानाचार्य दिनेश प्रसाद डंगवाल ने बताया कि आस्था विद्यालय की एक प्रतिभाशाली और अनुशासित छात्रा रही है। उसने हाईस्कूल में भी बेहतरीन अंक प्राप्तकर विद्यालय का मान बढ़ाया था। गतवर्ष की इंटर बोर्ड परीक्षा में तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाबजूद भी आस्था ने शानदार अंक प्राप्त कर एकबार फिर इस विद्यालय की प्रतिष्ठा को बरकरार रखा है। .

     बालिका की इस उपलव्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार धनबीर सिंह, अभिभावक संघ गोविंद राम सेमवाल, एसएमसी दिनेश चंद्र, विद्यालय के वरिष्ट प्रवक्ता चंदन सिंह असवाल, सुशील डोभाल, कपिल देव उनियाल, पंकज डंगवाल, शीशराम पालीवाल, दिनेश रावत और अरविंद चन्द्र बहुगुणा ने बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।