राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर इंटर कॉलेज जाखणीधार से आयोजित होगी ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता, ऐसे करें प्रतिभाग।


   25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं और विशेषकर माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक  कक्षाओं में अध्ययनरत भावी मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमे 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी गढ़वाल एवं खंड शिक्षा अधिकारी जाखणीधार द्वारा हस्ताक्षरित e-certificate दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता में शिक्षक भी प्रतिभाग कर सकते है। प्रतियोगिता का link 25 जनवरी को प्रातः 8 बजे active किया जाएगा। माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के संस्थाध्यक्षों से अपेक्षा है कि अधिकतम भावी मतदाताओं को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करवाएंगे। 

प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए यहां क्लिक करें। Click Here


Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।