ऊर्जा संरक्षण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के चयनितों को सीईओ टिहरी एसपी सेमवाल ने नगद पुरस्कार देकर किया सम्मानित।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जनपद स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार टिहरी गढ़वाल द्वारा आयोजित विभिन्न ऑनलाइनप्रतियोगिताओं के चयनित विद्यार्थियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल द्वारा नगद पुरुस्कार राशि देखकर सम्मानित किया है। स्कूली बच्चों द्वारा चित्रकला, क्विज, निबंध और भाषण आदि विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण को लेकर जनसामान्य को जागरूक करने के अनेक रोचक संदेश दिए थे।
   उल्लेखनीय है प्रत्येक वर्ष 14 दिसंबर को देशभर में ऊर्जा संरक्षण दिवस के रूप में मनाते हुए इस दिन ऊर्जा संरक्षण विषय पर स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, इस वर्ष कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए ऊर्जा संरक्षण दिवस पर  चित्रकला, क्विज और निबंध प्रतियोगिताएं मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशों पर ऑनलाइन मोड में जनपद स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार के अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुशील डोभाल द्वारा आयोजित की गई। जबकि ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज फकोट द्वारा किया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है कि इन प्रतियोगिताओं में अनेक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रशंसनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा है कि ऐसी प्रतियोगिताएं केवल विद्यार्थियों का रचनात्मक विकास करती है बल्कि उन्हें भविष्य के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी तैयार करती है। उन्होंने चयनित विद्यार्थियों उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई देते हुए प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर प्रतियोगिता के आयोजक प्रवक्ता सुशील डोभाल, दिनेश प्रसाद डंगवाल रामगोपाल गंगवार, जयराम, और विनोद नेगी के प्रयासों की सराहना की है.

डॉ रामगोपाल गंगवार 
   
जिला परियोजना कार्यालय से डीआरपी डॉ रामगोपाल गंगवार ने कहा है कि इन प्रतियोगिताओं में कुल 285 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस 14 दिसम्बर को ऑनलाइन प्रतिभाग किया था। जिनमे से कुल 36 प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किये हैं। भाषण प्रतियोगिता में साक्षी रावत राईका फकोट प्रथम, अंजलि असवाल राउमावि थान द्वितीय, स्वाति बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में बालिका इंटर कॉलेज नरेंद्रनगर से काजल प्रथम, विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी से सुधांशु डोभाल द्वितीय, ऑल सेंट कॉन्वेंट स्कूल नई टिहरी से अभिनव डोभाल तृतीय, और चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर से तुलसी भट्ट प्रथम, बालिका इंटर कॉलेज थत्यूड़ से कुमारी इशिका द्वितीय और राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार से कुमारी रितिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के बैंक खातों में क्रमशः 2000, 1500 और 1000 रुपये पुरस्कार राशि के रूप में भेजे गए हैं। जबकि ऊर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए  चयनितों सहित कुल 285 प्रतिभागियों को एक एक एलईडी बल्ब प्रमाणपत्र दिया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न वर्गों में स्थान प्राप्त करने वाले 36 प्रतिभागियों को एलईडी बल्ब, स्मृति चिन्ह और प्रमाणपत्र तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के माध्यम से वितरित करवाये जाएंगे।

Comments