टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी को एक जनप्रतिनिधि ने दी मर्डर की धमकी। ऑडियो टेप सोशल मीडिया में हुआ वायरल।

टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल को  एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा फोन पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश  में आया है। अधिकारी के साथ अमर्यादित व्यवहार पर राजकीय शिक्षक संघ सहित अनेक संगठनों से जुड़े लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निष्पक्ष कार्यवाही की मांग की है। 

  टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल को एकजनप्रतिनिधि द्वारा गाली गलौज करते हुए फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है। जनप्रतिनिधि किसी के साथ फोन पर बार्तालाप कर रहे हैं और इस दौरान रिकॉर्ड किया गया  ऑडियो टेप सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है। सेमवाल टिहरी में बतौर मुख्य शिक्षा अधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे हैं और शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। 
            मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने मंगलवार को नरेंद्रनगर थाने में दी तहरीर में कहा कि टिहरी में एक जिला पंचायत सदस्य किसी से फोन पर बात करते हुए उन्हें गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में एक ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर जब वायरल हुआ तो उन्हें इसकी जानकारी मिली। उन्होंने कहा है कि आरोपी द्वारा पूर्व में भी एक बार गाली गलौज की जा चुकी है। ऐसे में दो बार धमकी देने के बाद उन्हें जान का खतरा हो गया है। उन्होंने थाने के अलावा डीएम और एसएसपी को भी इस संबंध में शिकायत भेजी है।

जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार के अमर्यादित रवैये को लेकर शिक्षकों सहित कई संगठनों से जुड़े लोगों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर मामले को लेकर शिक्षक और अनेक कर्मचारी संगठन अधिकारी के पक्ष में कमेंट कर रहे है और जनप्रतिनिधि के कथित अभद्र आचरण पर जमकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं।

Comments

  1. एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी के खिलाप इस तरह की भाषा का प्रयोग सहन नही किया जाएगा चाहे ओं कोई भी हो कितने बड़े पद पे हो। कोई हमारे अधिकारी को इस प्रकार की भाषा बोलेगा तो उसका जवाब उसकी भाषा से दिया जाएगा।

    *गिरता उत्तराखंड☺️☺️
    *लड़खड़ाता उत्तराखंड
    सम्भालो यारो
    🙏🙏

    ReplyDelete
  2. प्रशासन को मामले में उचित कार्य वाही करनी चाहिए।।।

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
    Replies
    1. सज़ा तो मिलनी चाहिए ऐसे लोगों को...

      Delete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।