Uttarakhand Viral Video: मासूम बच्चों को लीसे से नहलाने की हैवानियत का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, आरोपी लीसा ठेकेदार पर कार्यवाही की उठ रही है मांग, चाइल्ड कमीशन ले सकता है प्रकरण पर संज्ञान।
ठेकेदार के रूप में एक हैवान की हैवानियत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला अल्मोड़ा जिले के स्याल्दे तहसील का है, जहां 5 ग्रामीण बच्चों द्वारा खेल खेल में चीड़ के पेड़ों में लगी लीसे कि कूपों को नीचे गिरने पर ठेकेदार द्वारा उन्हें लीसे से नहला दिया गया और खुद ही वीडिया बनाकर वायरल कर दिया।
वीडियो में दिख रहा मासूम बच्चों को एक साथ खड़ा कर कथित ठेकेदार उनसे उनके गांव एवं पिता का नाम आदि पूछता है। उसके बाद उनके द्वारा खेल खेल में चीड़ के पेड़ों लीसे की कूपों को गिराने पर प्रताड़ित करते हुए उन्हें अपने सर पर लीसा उंडेलने के लिए कहता है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि असहज बच्चे इस प्रताड़ना से बचना चाहते हैं लेकिन ठेकेदार बच्चों को सीधे खड़े रहते हुए सिर पर लीसा डालने के लिए धमकाता है, जिससे पिघला हुआ लीसा बच्चों के सिर से लेकर पूरे बदन पर चिपक जाता है। अमानवीयता की हद देखिए कि बच्चों के आंख, कान और नाक जैसे नाजुक अंगों पर लीसे की परत जमने पर भी आरोपी का दिल नही पसीजा, और बेशर्मी के साथ आरोपी लीसा ठेकेदार द्वारा खुद भी यह वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
मामला मासूम बच्चों से जुड़ा होने पर सोशल मीडिया पर आरोपी को लेकर जबरदस्त आक्रोश व्यक्त किया जा रहा है, वहीं स्थानीय लोगो ने कार्यवाही की मांग की है। अनेक संगठनों ने भी इस प्रकरण पर नाराजगी व्यक्त की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए चाइल्ड कमीशन भी प्रकरण पर संज्ञान ले सकता है।
Isko bhi pura lisha se nahla do tab pta chlega is kutte
ReplyDeleteअमानवीय कृत्य. इतने छोटे बच्चों के साथ इस तरह की क्रूरता असंवेदनशीलता को दिखाती है. कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए
ReplyDeleteबहुत ही "अमानवीय कृत्य" जिसे किसी भी स्थिति में "अनदेखी" नहीं की जा सकती है, इस प्रकार के "कृत्य" करने वाले "ठेकेदार"को सख्त सजा होनी चाहिए, नहीं तो इस प्रकार से ठेकेदार की हिम्मत और बढ़ जाएगी।😡
ReplyDeleteबिल्कुल सही।
Delete