UKSSSC: पेपर लीक मामले में 36 लाख रुपए में पेपर का सौदा करने वाले उपनल के दो कर्मचारियों को STF ने किया गिरफ्तार, एक टिहरी तो दूसरा उत्तरकाशी का है निवासी, दोनों उपनल महासंघ के रह चुके हैं पूर्व अध्यक्ष

 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 36 लाख रुपये में पेपर खरीदकर बेचने वाले एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी नेताओं को गिरफ्तार किया है। दोनों उपनल महासंघ के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं और इनमें से एक टिहरी तथा दूसरा उत्तरकाशी जिले का निवासी है। इनमें से एक आरोपी खुद परीक्षा में शामिल हुआ था और उसने 573वीं रैंक हासिल की है।

     उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में उत्तराखंड एसटीएफ को एक और कामयाबी हाथ लगी है। इस मामले में एसटीएफ ने एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारी गिरफ्तार किए हैं। इनमें से सेलाकुई स्थित एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के कनिष्ठ लिपिक दीपक चौहान निवासी भैंसवाड़ी टिहरी गढ़वाल हाल निवास बालावाला तथा दूसरा भावेश जगूड़ी निवासी जोगथ पट्टी दिचली उत्तरकाशी हाल निवास कारगी चौक देहरादून को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।

     एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने मीडिया को बताया है कि आरोपियों से पूछताछ और विवेचना में कई लोगों के नाम सामने आए हैं और एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार किए गए दोनों कर्मचारी उपनल के माध्यम से यूनिवर्सिटी में भर्ती हुए थे और दोनों पूर्व में उपनल महासंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। पूछताछ में गिरफ्तार दीपक चौहान ने बताया कि वह आरएमएस टेक्नोसोल्यूशंस कंपनी के कर्मचारी जयजीत को जानता था। जयजीत का यूनिवर्सिटी में आना जाना होता रहता था। दीपक ने जयजीत से 36 लाख रुपए में पेपर का सौदा किया था और उसने इसकी जानकारी अपने परिचित भावेश जगूड़ी को भी दी थी इसके बाद भावेश ने कुछ अभ्यर्थियों से संपर्क किया और उन्हें देहरादून बुलाकर पेपर हल करने की एवज में लाखों रुपए लिए। वह खुद भी परीक्षा में शामिल हुआ और उसने 573वीं रैंक हासिल की थी। इस मामले में एसटीएफ अब तक नौ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।


भारी बरसात के चलते जिलाधिकारी की ओर से फर्जी संदेश वायरल कर स्कूलों की छुट्टी करवाने की कोशिश करने वाले कि यहां बढ़ी मुसीबत

दुःखद: बाइक की भिड़ंत में इस इंटर कॉलेज के शिक्षक की हुई दर्दनाक मौत

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।