SCERT Uttarakhand: एससीईआरटी उत्तराखंड ने दिए सभी जनपदों के विद्यालयों में मातृभाषा उत्सव आयोजित करने के निर्देश। तुरंत गठित कर ले विद्यालयों में यह समिति, DIET के माध्यम से SCERT को भेजें विद्यालय स्तर पर तैयार नाट्य संवाद, लोककथा और लोकगीत की प्रस्तुति के वीडियो


      राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने सभी जिलों के विद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप मातृभाषा उत्सव आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। राज्य के ऐसे सभी विद्यालयों में मातृभाषा उत्सव आयोजित किया जाना है जहां 3 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती हैं। इस कार्यक्रम में नाट्य संवाद, लोककथा तथा लोक गीत प्रस्तुति के विद्यालय स्तर पर वीडियो तैयार करते हुए ब्लॉक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति का चयन कर वीडियो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से SCERT को भेजा जाना है।

      NEP 2020 के अध्याय 4 में बहुभाषावाद और भाषा की शक्ति का उल्लेख किया गया है और कहा गया है कि बच्चे  2 से 8 वर्ष की आयु के बीच बहुत जल्दी भाषा सीखते हैं और बहुभाषिकता से इस उम्र में विद्यार्थियों का बहुत अधिक संज्ञानात्मक विकास होता है। इसी उद्देश्य के साथ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड ने राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्यों को अपने-अपने जनपदों में प्रभावी ढंग से मातृभाषा उत्सव आयोजित करवाने के निर्देश दिए हैं। एनसीईआरटी द्वारा इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए 4 अगस्त 2022 को जारी निर्देशों में मातृभाषा उत्सव आयोजित करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम भी जारी किया गया है। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न चरणों में सम्पन्न किया जाना है। एससीईआरटी द्वारा कार्यक्रम की अभी तक की प्रगति को लेकर 20 सितंबर को सभी जनपदों की डाइट प्राचार्य की बैठक भी आयोजित की जा रही है

        मातृभाषा उत्सव ऐसे सभी विद्यालय में आयोजित किया जाना है जहां कक्षा 3 से 8 तक की कक्षाएं संचालित होती है इस कार्यक्रम में तीन गतिविधियों नाट्य संवाद, लोककथा प्रस्तुति तथा लोकगीत की प्रस्तुति के विद्यालय अवसर पर वीडियो तैयार किए जाने हैं और विकासखंड स्तर पर सर्वश्रेष्ठ वीडियो को डाइट के माध्यम से एससीईआरटी उत्तराखंड को भेजा जाना है। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए विद्यालय और विकास खंड स्तर पर विभिन्न समितियां भी गठित करने के पूर्व में निर्देश दिए गए हैं।

'हिमवंत' के whatsapp समूह से जुड़ने के लिए यहां टच करें।

अधिक जानकारी के लिए यहां कमेंट करें।

Comments

  1. मातृभाषा उत्सव आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।