UPSC 2023: पिता चलाते हैं यहां दुकान, बिटिया ने यूपीएससी की परीक्षा में 102 रैंक लाकर हासिल किया बड़ा मुकाम
![]() |
कल्पना पांडे |
UPSC 2023: बागेश्वर जिले के गरुड़ सी उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाली खबर सामने आई है। गरुड़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत दर्शानी के खडेरिया गांव निवासी कल्पना ने पांडे ने संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उन्होंने 102 रैंक प्राप्त कर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया है।
कल्पना की इस उपलब्धि से पूरी बागेश्वर सहित कत्यूर घाटी में खुशी की लहर है। गरुड़ की ग्राम पंचायत दर्शानी के खडेरिया गांव निवासी कल्पना ने आईएएस परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कल्पना तीन बहनों में सबसे छोटी है। कल्पना के पिता रमेश चंद्र पांडे गरुड़ बाजार में दुकान चलाते हैं, जबकि माता मंजू पांडे सीएचसी बैजनाथ में एएनएम है।
बचपन से ही प्रतिभाशाली रही कल्पना ने कक्षा 10 तक की शिक्षा सेंट एडम्स पब्लिक स्कूल से प्राप्त की। उसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए वह दिल्ली चली गई। कल्पना की इस उपलब्धि से जहां पूरे गांव में खुशी की लहर है वही पूरी कत्यूर घाटी में कल्पना की इस उपलब्धि पर लोग काफी उत्साहित हैं। कल्पना ने यह साबित कर दिया कि कठोर परिश्रम और लगन से किसी भी असंभव मुकाम को हासिल किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।