Tehri Breaking news: टिहरी में बड़ा हादसा, गहरी खाई में गिरी शिक्षकों की कार,

Himwant Educational News:टिहरी जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है। यहां गत सांय थाना हिंडोलाखाल क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षकों की कार गहरी खाई में जा गिरी। कार हादसे में दो शिक्षक गम्भीर घायल हो गए हैं। उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
     प्राप्त जानकारी के अनुसार  छडियारा रोड जामणीखाल के पास शिक्षकों की अल्टो मारुति कार अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर खाई में जा गिरी, जिसमें 2 शिक्षक सवार थे। घायलों की पहचान शिवलाल पुत्र सुन्दर लाल उम्र 42 निवासी छडियारा रोडधार और अवतार सिंह रावत पुत्र किशन सिंह रावत उम्र 44 निवासी जारौला हाल निवासी जामणीखाल के रूप में हुई है। दोनों घायल जनता जयकिसान इण्टर कॉलेज रोड़धार हिण्डोलाखाल में अध्यापक है। घायल शिक्षकों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। 

Comments