Class XII, Economics MCQ, Micro Economics, Unit 3 UNIT – III (उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति)

सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड
   प्रिय विद्यार्थियों, आशा करता हूं कि आने वाली बोर्ड परीक्षा और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे होंगे। मेरा प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर आप सभी को अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां और विशेष रूप से एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित नोट्स और परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री आपको 'हिमवंत' के माध्यम से उपलब्ध करवा सकूं। इसी क्रम में व्यष्टि अर्थशास्त्र के Unit 3 से 'उत्पादक व्यवहार एवं पूर्ति' पर आधारित कुल 30 बहुविकल्पीय प्रश्न यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं। यहां दिए गए प्रश्न के सही विकल्प को चुनकर submit करते जाएं। अंत में आपको एक बार सभी प्रश्नों के उनके सही उत्तरों के साथ आपका स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित हो जाएगा। इससे आपको सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिल सकेगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा? कृपया अंत में अपना उपयोगी कमेंट अवश्य छोड़ें।

1.
एक आयताकार अतिपरवलय माँग वक्र के लिए मांग की लोच (e) हर बिंदु पर होती है – Question here
2.
पूर्ण प्रतिस्पर्धी बाजार में औसत आगम (AR), सीमांत आगम (MR) एवं मूल्य (P) के बीच संबंध है—
3.
उत्पादन के संसाधन के रूप में उद्यमी का कार्य है-
4.
कोई पूर्ति वक्र कब दाहिनी ओर शिफ्ट करेगी, जब –
5.
इनमें से किसे संसाधन भूमि के अंतर्गत नहीं रख सकते ?
6.
औसत उत्पाद वक्र की आकृति होती है—
7.
वह कौन-सा समय है जिसके उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं।
8.
उत्पादन की अवधारणाएँ हैं।
9.
सीमांत उत्पाद बराबर है –
10.
औसत उत्पाद बराबर होता है ?
11.
किसी परिवर्तनशील साधन की एक अतिरिक्त इकाई का या कम इकाई का प्रयोग करने से कुल उत्पाद में अन्तर आता है वह कहलाता है –
12.
परिवर्तनशील साधन के प्रति इकाई उत्पादन को कहा जाता है।
13.
उपादानों एवं उत्पादनों के फलनात्मक संबंध को क्या कहते हैं ?
14.
उत्पादन फलन के निम्नलिखित मान्यताएँ कौन-सी है ?
15.
उत्पादन फलन के निम्न प्रकार कौन-से है ?
16.
“आर्थिक उपयोगिता का सृजन ही उत्पादन है ?”किसने कहा ?
17.
उत्पादन की तीन अवस्थाएँ कौन है ?
18.
उत्पादन फलन में उत्पादन किसका फलन है ?
19.
उत्पत्ति ह्रास नियम लागू होने का मुख्य कारण कौन-सा है ?
20.
दीर्घकाल में पूर्ति की लोच –
21.
दीर्घकालीन उत्पादन फलन का संबंध निम्न में किससे है ?
22.
परिवर्तनशील अनुपात का नियम उत्पादन की तीन अवस्थाओं की चर्चा करता है, उत्पादन के प्रथम चरण में-
23.
परिवर्तनशील अनुपातों का नियम संबंधित है –
24.
औसत परिवर्तनशील लागत भागफल होता है –
25.
सीमांत आगम तथा सीमांत लागत का अंतर क्या प्रदर्शित करता है ?
26.
जब सीमांत आय तथा सीमांत लागत बराबर होते हैं तब –
27.
पूर्ति निम्नलिखित में किससे जुड़ी है ?
28.
किस बाजार में AR = MR होता है ?
29.
पूर्ण प्रतियोगिता में माँग वक्र होता है ?
30.
निम्नलिखित में से कौन उत्पत्ति का साधन नहीं है ?
00:00:00
This quiz has been created using the tool HTML Quiz Generator

Comments