Himwant Educational News: ग्राफिक एरा कॉलेज में सहपाठी छात्रों को चरस बेचने का था प्लान, बीसीए और बीबीए सेकंड ईयर के दो छात्र चरस तस्करी में यहां हुए गिरफ्तार,

Himwant Educational News: ग्राफिक एरा कॉलेज में सहपाठी छात्रों को चरस बेचने का था प्लान, बीसीए और बीबीए सेकंड ईयर के दो छात्र चरस तस्करी में यहां हुए गिरफ्तार, तीसरे आरोपी का हाल में ही हो चुका था प्लेसमेंट, पुलिस ने तीनों को भेजा जेल
    हरिद्वार पुलिस ने शुक्रवार की शाम को चंडीघाट चौकी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान बिना नम्बर की लग्जरी कार सवार तीन चरस तस्करों को दबोचा है। जिनके पास से पुलिस ने कार से 01 किलो चरस, 03 एप्पल मोबाइल, 01 लैपटॉप, नगदी बरामद की है। जांच पड़ताल में चरस तस्करों में दो ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के बीबीए और बीसीए सेकेंड ईयर के छात्र निकले हैं, जबकि तीसरे आरोपी का मर्चेंट नेवी में हाल ही में सलेक्शन हुआ है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वह चरस को हल्द्वानी से खरीदकर ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
01 किलो चरस, 01 लैपटॉप, नगदी, 02 एप्पल मोबाइल, एक कार बरामद
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि बीती शाम श्यामपुर थाना पुलिस चंडीघाट चौकी पर चैकिंग अभियान में जुटी थी। इसी दौरान बिना नम्बर प्लेट के एक आई-20 कार तेज रफ्तार से हरिद्वार की ओर आती नजर आयी। पुलिस ने बिना नम्बर कार को रोकने का सकेंत दिया, तो कार चालक पुलिस के चैकिंग अभियान को देखते हुए उसके द्वारा कार को चीला मार्ग की ओर बढा दिया। जिसपर पुलिस को शक होने पर कार को घेर कर रोक लिया। पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार सवार तीन युवकों को हिरासत में लिया। पुलिस ने तलाशी लेने पर कार से 01 किलो चरस, एक लैपटॉप, नगदी और तीन एप्पल मोबाइल बरामद किये।
आरोपियों ने यह दिया अपना परिचय
उन्होने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन मनारिया पुत्र पुष्पेन्द्र कुमार निवासी म.न. 02 छोटा भारूवाला देहरादून, तरूण बिष्ट पुत्र मदन बिष्ट निवासी शक्ति फार्म, सितारंगज उधमसिंहनगर और अक्षत रावत पुत्र गोपाल रावत निवासी दुर्गा बिहार, विकासनगर देहरादून बताते हुए खुलासा किया कि अर्जुन मनारिया का मर्चेंट नेवी में सलेक्शन हुआ था, केवल कॉल लेटर आना बाकी है। वहीं तरुण बिष्ट बीबीए और अक्षत रावत बीसीए के ग्राफिक एरा कालेज देहरादून में सेकेंड ईयर के छात्र है। तीनों चरस को हल्द्वानी से खरीदकर ग्राफिक एरा कालेज देहरादून के स्टूडेस को बेचने के लिए ले जा रहे थे।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिनको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस ने चरस की तस्करी में इस्तेमाल कार को सीज कर दिया। कार सवार चरस तस्करों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा, चंडीघाट चौकी प्रभारी अशोक रावत और कांस्टेबल तेजेन्द्र सिंह शामिल रहे।
आपके परिवार में भी यदि कक्षा 6 से 12वीं तक के कोई विद्यार्थी हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकती है। Vivo Ignite Award 2023: वीवो इग्नाइट टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन अवार्ड्स 2023, कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों और अभिभावकों के लिए अच्छी खबर, Vivo Ignite Award के लिए 7 जनवरी तक यहां कर लें ऑनलाइन आवेदन, लाखों नगद पुरस्कार के साथ शानदार अवार्ड

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।