DIET नई टिहरी में भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे के सहयोग से STEM की तकनीक एवं नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों के उपयोग पर तीन दिवसीय iRISE कार्यशाला हुई शुरू

Report by- Sushil Dobhal राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (SCERT) द्वारा विज्ञान और गणित शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय विज्ञान एवं शिक्षा अनुसंधान संस्थान पुणे (IISER Pune) द्वारा STEM के तकनीकों एवं नवीनतम शैक्षणिक उपकरणों का उपयोग कर विद्यार्थियों में गणित एवं विज्ञान की अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के विज्ञान एवं गणित शिक्षकों को iRISE (Inspiring India In Research Innovation In STEM Education) कार्यक्रम के अंतर्गत 03 दिवसीय जिला स्तरीय शिक्षक विकास कार्यशाला का शुभारंभ जिला शिक्षा एवम प्रशिक्षण संस्थान, टिहरी गढ़वाल में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट कोऑर्डिनेटर डॉ. मनवीर सिंह नेगी द्वारा किया गया। कार्यशाला में IISER पुणे से पंकज यादव भी उपस्थित थे। 05 से 07 फ़रवरी तक चलने वाले इस कार्यशाला में फेस 2 के प्रशिक्षित टिहरी जिले के 4 Innovation Champions (ICs) दलबीर चंद रमोला, गौतम सिंह पुण्डीर, विनोद बडोनी और कोमिका द्वारा रसायन विज्ञान, गणित, जीव विज्ञान, भौतिकी एवम स्टेम शिक्षण से सम्बन्धित नवीन तकनीकियों, एवम रु...
IT GOOD FOR EDUCATIONAL SYSTEM
ReplyDelete