MLA Kishor Upadhyay: जन सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने सरकार की उपलब्धियां रखी जनता के सामने, टिहरी में शीघ्र अस्तित्व में आएगा मेडिकल कॉलेज, टिहरी विधानसभा में आधारभूत संरचना को मिलेगी और मजबूती

by- Sushil Dobhal सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार में आयोजित जन सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा है कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में सरकार विकसित उत्तराखंड की और तेजी से कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा है कि टिहरी में बहुत जल्दी मेडिकल कॉलेज अस्तित्व में आ जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने लाभार्थी महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित किए। रोजगार के मिलेंगे अब नए अवसर विकासखंड जाखणीधार के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूरे होने की उपलक्ष में आयोजित जन सेवा शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने बड़ी संख्या ने शिविर में पहुंचे लोगों के सम्मुख सरकार की 3 वर्षों की उपलब्धियां साझा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा सरकार तेजी से विकसित उत्तराखंड की ओर अपने कदम बढ़ा रही है और 2 सालों में रोजगार की नए अवसर पैदा करने की दिशा में सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। सरकार ने भर्तियों में नकल ...
EB 234 Excael not available
ReplyDeleteexcel file not available
ReplyDeleteअधिक जानकारी और सुझाव के लिए यहां कमेंट करें।
ReplyDeletePassword
ReplyDeleteExcel file ko edit karne ka option bhi rakhe ye keval view only ho rakha hai
ReplyDelete