Breaking news: बोर्ड परीक्षाकेंद्र में शिक्षक का शव मिलने से मचा हड़कंप, चमोली जिले के राजकीय इंटर कलेज कुनीगाड़ में इस हाल में मिला प्रवक्ता कनक लिंगवाल का शव

राजकीय इंटर कॉलेज, कुनीगाड़ में तैनात प्रवक्ता कनक लिगवाल का शव संदिग्ध परिस्थितियों में स्कूल परिसर में मिला। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परीक्षा केंद्र पर शिक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 
  गैरसैंण थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर तैनात कनक लिंगवाल का अधजला शव स्कूल परिसर में मिला। सोमवार को जब बोर्ड परीक्षा के लिए पहुंचे शिक्षक और छात्र/छात्राओं ने परिसर में शव देखा तो हड़कंप मच गया।
स्कूल के शिक्षक का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी के बीच स्कूल प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा संपन्न कराई और विभाग और पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक परिजनों को सूचित कर दिया गया है। शिक्षक की मौत कैसे हुई, आग कैसे लगी तमाम बिंदुओं पर जांच की जा रही है। खंड शिक्षा अधिकारी विनोद मटूड़ा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि शिक्षक टिहरी से जीआईसी कुनीगाड़ ट्रांसफर पर आया था।

Comments

Popular posts from this blog

School prayer: स्कूल के लिए 20 प्रसिद्ध प्रार्थना, जो बना देंगी विद्यार्थियों का जीवन सफल

PPC 2025: परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में अब तक एक करोड़ से अधिक पंजीकरण, 14 जनवरी तक कक्षा 6 से 12वीं के छात्र, शिक्षक और अभिभावक यहां कर लें Online Registration, उपहार में मिलेगा पीपीसी किट,

NEP 2020: FLN क्या है और इसके क्या उद्देश्य हैं? यहां पढ़ें।