उत्तराखंड में गुणवत्तापरक शिक्षा को केंद्र में रखकर पीएम श्री स्कूल योजना की भांति सीएम-श्री स्कूल योजना शुरू होने जा रही है। इन स्कूलों में भी पीएम-श्री स्कूल की भांति स्मार्ट क्लासरूम, कंप्यूटर लैब, व्यावसायिक कौशल एवं उद्यमिता लैब जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस योजना के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए शिक्षा विभाग को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य में आदर्श विद्यालय, अटल उत्कृष्ट विद्यालय और पीएम श्री स्कूल योजना के बाद अब सीएम श्री स्कूल योजना कितनी कारगर साबित होगी यह समय ही बता पाएगा, हालांकि जानकारों को मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र मे जितने अधिक प्रयोग किये जा रहे हैं परिणाम उतने अच्छे नहीं मिल पा रहे हैं।
राज्य में संख्या की दृष्टि से सरकारी शिक्षण संस्थाएं जितना अधिक संख्या में हैं, गुणवत्ता के मोर्चे पर उन्हें उतना ही चुनौती से जूझना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री धामी इस चुनौती से निपटने के लिए शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंथन कर चुके हैं। उन्होंने शिक्षा का स्तर ऊपर उठाने और राष्ट्रीय शिक्षा नीति की मूल भावना के अनुरूप विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास को ध्यान में रखते हुए सीएम-श्री स्कूल योजना को शीघ्र क्रियान्वित करने पर बल दिया। इनमें बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाएगा।
पीएम-श्री योजना की भांति इस योजना में चिह्नित प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में छात्र-केंद्रित शिक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी। शिक्षण कार्य बोझिल न होने पाए और विषयों का प्रस्तुतीकरण रोचक ढंग से हो, इस पर जोर रहेगा। वर्तमान में प्रदेश में पीएम-श्री विद्यालयों की संख्या 225 है। इसी भांति सीएम-श्री योजना का प्रस्ताव राज्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया जाएगा। इस योजना में चरणबद्ध ढंग से विद्यालयों की स्थापना की जाएगी। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने कहा कि इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव बनाने को कहा गया है।
अत्यन्त उपयोगी होने की संभावना ।
ReplyDelete