क्षेत्र पंचायत मुयालगांव गुड्डी कुकरेती ने जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष रखी अनेक समस्याएं,

Report by- Sudhanshu Dobhal
जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के साथ शिष्टाचार भेंट करते हुए गुड्डी कुकरेती 
भिलंगना विकासखंड के अंतर्गत क्षेत्र पंचायत सदस्य मुयालगांव गुड्डी कुकरेती ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी सहित कई जनपद स्तरीय अधिकारियों से मुलाकात कर उनसे क्षेत्र के विकास को लेकर विचार विमर्श करते हुए अनेक मुद्दे उनके समक्ष रखे हैं। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जनपद की सभी ब्लॉक  प्रमुखों को बधाई देते हुए जिले के सभी क्षेत्रों के विकास को लेकर आपसी समंजन के साथ आगे बढ़ने का आवाहन किया है। 
मुख्य विकास अधिकारी वरुण अग्रवाल के साथ भेंट करते हुए गुड्डी कुकरेती
   क्षेत्र पंचायत मुयालगांव के रूप में निर्वाचित होने के बाद पहली बार जनपद मुख्यालय पहुंची गुड्डी कुकरेती  ने जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल और मुख्य विकास अधिकारी वरुणा अग्रवाल के साथ शिष्टाचार भेंट कर उनके साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की है। इस अवसर पर उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के समक्ष अपने निर्वाचन क्षेत्र में भारी वर्षा और आपदा के कारण हुए नुकसान और उसके प्रबंधन को लेकर अनेक प्रकरण प्रस्तुत किए।
नवनिर्पेचित ब्लॉक प्रमुख को बधाई देते हुए
    उन्होंने कहा कि दुर्गम क्षेत्र होने के कारण उनके क्षेत्र में सड़को की मरम्मत तथा बिजली और स्वास्थ्य सेवाओ में सुधार के नितांत आवश्यकता है। उनके अनुरोध पर जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने फलेंडा, सेमल्थ - ढाबसौड,मुयाल गांव गौरिया मंज़ियाडी, जाख, भटवाड़ी मार्ग को तुरंत खुलवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने प्रभागीय वनाधिकारी से भेंट कर उनसे क्षेत्र में जंगली जानवरों विशेषकर बंदर और सूअरों से ग्रामीण काश्तकारों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने की मांग की है।

Comments