पदोन्नति लटकाए रखने पर टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने शासन को भेजा अपना त्यागपत्र, सैकड़ो शिक्षकों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने शासन और विभाग की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी एसपी सेमवाल
शिक्षकों और छात्रों के बीच एक बेहतरीन अधिकारी के रूप में जाने जाने वाले टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने पिछले लंबी समय से उन्हें पदोन्नति न दिए जाने पर मंगलवार को शिक्षा सचिव को अपना त्यागपत्र भेजा है। एक लोकप्रिय अधिकारी के इस कदम से यह साबित हो गया है कि राज्य में शिक्षा विभाग में पदोन्नति न होने से सिर्फ शिक्षक ही नहीं अफसर भी परेशान हैं। 
    पदोन्नति नहीं होने पर टिहरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा विद्यालयी शिक्षा सचिव को भेजा है। उन्होंने इस्तीफे की वजह आठ महीने तक अपर निदेशक पद पर पदोन्नति नहीं देना बताया है।
   टिहरी गढ़वाल के मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने मंगलवार को अपना इस्तीफा शिक्षा सचिव रविनाथ रमन को भेजा है। इसमें उन्होंने अपनी विभागीय सेवाओं का जिक्र किया है। उन्होंने आठ महीने से अपर निदेशक पद पर पदोन्नति से वंचित रखे जाने पर देहरादून में राज्य के पहले राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में अपनी भूमिका का विस्तार से जिक्र किया है और कहा कि इसके लिए मुझे स्थानीय निवासियों और तत्कालीन परिवहन मंत्री हीरा सिंह बिष्ट का कोपभाजन का शिकार भी बनना पड़ा था।
    उन्होंने 2004 में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा अधिनियम समेत अन्य नियमावली बनाने में अहम योगदान का जिक्र भी किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी टिहरी एसपी सेमवाल ने अपने त्यागपत्र में लिखा है कि फरवरी 2025 में घोषित रिक्तियों के साथ ही अर्हता होने के बावजूद आठ महीने तक पदोन्नति की प्रतीक्षा हताशा में बदल गई है। इसलिए मुझे शासकीय सेवाओं से मुक्त किया जाए। हमारी कोई अपेक्षा या आंकक्षा नहीं, विभाग हमेशा अपेक्षा करता है कि अधीनस्थ कर्मिकों, शिक्षकों के सवा प्रकरण, पदोन्नति, चयन और प्रोन्नत वेतनमानों के निस्तारण, सेवानिवृत्ति के लाभों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए। अपवाद स्वरूप कई मौकों पर अफसरों को भर्त्सना भी मिलती है। लेकिन लगता है कि हमारी कोई अपेक्षा या आकांक्षा नहीं रह गई है। उनके इस कदम के बाद हजारों शिक्षकों और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने विभाग और शासन की कार्यप्रणाली को लेकर नाराजगी व्यक्त की है।

Comments