मुख्यमंत्री के आश्वासन के बावजूद प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त न किए जाने से क्षुब्ध हजारों शिक्षक 1 नवंबर को करेंगे शिक्षा मंत्री आवास का घेराव, राजकीय शिक्षक संघ का आवाहन
Report by- Sushil Dobhal
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती निरस्त न करने सहित राजकीय शिक्षकों शिक्षक संघ की मांगों पर मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी कार्यवाही न किए जाने से क्षुब्ध राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े हजारों शिक्षक 1 नवंबर को शिक्षा मंत्री के आवास का घेराव करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान और मंत्री रमेश पैन्यूली ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र के माध्यम से इसकी सूचना भी भेज दी है।
प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को निरस्त करने, पदोन्नति और स्थानांतरण सहित शिक्षकों की अनेक व्यावहारिक मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आश्वासन मिलने के बाद भी सकारात्मक कार्यवाही न किए जाने से राजकीय शिक्षक संघ से जुड़े हजारों शिक्षकों में जबरदस्त नाराजगी व्याप्त है। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राम सिंह चौहान ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि "राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड के सम्मानित शिक्षक शिक्षिकाओं को सादर प्रणाम ।सम्मानित साथियों राजकीय शिक्षक संघ आंदोलन के दौर में है और संगठन ने आप सभी के अटूट विश्वास और समर्पण से बहुत कुछ हासिल किया है पर वार्ताओं में तो हमारा आंदोलन फलीभूत लग रहा था किंतु प्रदेश के मुखिया का सीधा हस्तक्षेप होने के बावजूद और बहुसंख्यक सांसदों एवं विधायक गणों के समर्थन के बावजूद भी अभी तक कोई संतोषजनक शासनादेश जारी नहीं होने पर संगठन ने अपनी उपेक्षा से क्षुब्ध होकर आकस्मिक निर्णय लिया कि हम अब बहुत कठोर निर्णय लेंगे और 1नवम्बर को अपने हकों के लिए माननीय शिक्षा मंत्री जी के आवास का घेराव करेंगे ।यह कार्य क्रम पूर्व निर्धारित था परंतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड जी के भरोसे के कारण स्थगित हुआ था और मैं इसे दुर्भाग्यपूर्ण मानता हूँ कि कौन से कारण हैं कि माननीय मुख्यमंत्री जी भरोसे के बाद भी बैठक सकारात्मक होने के बावजूद भी राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की जान बूझ कर उपेक्षा की जा रही है ।आख़िर इस प्रदेश में हो क्या रहा है ।सम्मानित साथियों यह हमारी ही नहीं बल्कि सत्य की और लोकतंत्र की लड़ाई है और इसको तब नहीं जीता जा सकता है जब तक पूरे परिवार की सहभागिता और समर्पण न हो ।मेरा विनम्र आग्रह है कि 1 नवंबर को सपरिवार,मित्र मंडली आदि के साथ इस महत्वपूर्ण यज्ञ में अपनी महत्वपूर्ण सहभागिता देंगे ऐसा मेरा विश्वास है हम जरूर जीतेंगे।"



Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।