DIET Roorkee: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की का भ्रमण कर प्रतिष्ठित चिकित्सकों की टीम ने किया वृक्षारोपण
Report by- Sushil Dobhal
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) रुड़की में शहर के प्रतिष्ठित चिकित्सकों द्वारा वृक्षारोपण करते हुए विज्ञान उत्कृष्टता केंद्र के अंतर्गत विकसित विज्ञान प्रयोगशाला का भ्रमण किया।
रुड़की शहर के प्रतिष्ठित डॉक्टर राजेंद्र पाल, डॉ अरुण, डॉ वंदना ग्रोवर, डॉ सुधीर चौधरी, डॉ अलोक कुमार और डॉ एनडी अरोड़ा की टीम ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया। इस दौरान संस्थान के प्राचार्य कैलाश डंगवाल ने कहा है कि पेड़ पौधे वायुमंडलीय संतुलन बनाए रखते हैं और तापमान को नियंत्रित करते हैं, जिससे जलवायु स्थिर रहती है। वृक्षारोपण से पक्षियों, जीव जंतुओं और जानवरों के लिए आवास और भोजन के स्रोत बनते हैं, जो जैव विविधता को बढ़ावा देता है। चिकित्सकों के दल ने इस दौरान जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण सस्थान में विकसित किए गए विज्ञान प्रयोगशाला का भी भ्रमण किया। प्रवक्ता डायट अनिल धीमान ने सभी लोगों से आग्रह किया गया कि आप जब भी शिक्षा के क्षेत्र में कोई नवाचार या अन्य सेवा कार्य करना चाहें तो डायट फैकल्टी से संपर्क कर सकते है। Read more...


Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।