दुखद: शिक्षिका अंजना सजवान की देहरादून में मौत, टिहरी-उत्तरकाशी के शिक्षकों में शोक की लहर।

देहरादून के नेहरू नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में बद्रीपुर फाटक के पास दिल्ली से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से शिक्षिका अंजना सजवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टपार्टम के लिए भेज दिया। मामले की खबर मिलते ही उनके पति अशोक सजवान भी घटना स्तर पर पहुंच गए। 
    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी की मुताबिक बुधवार रात 9:30 बजे सूचना मिली कि बद्रीपुर फाटक के पास एक महिला ट्रेन की चपेट में आ गई है। घटना के बाद जनशताब्दी ट्रेन वही रुकी हुई थी। पुलिस मौके पर पहुंची, और करीब 100 मीटर दूरी पर हरावाला की ओर एक महिला को लहूलुहान हालत में पटरियों के बीच देखा।
   मृतका की पहचान अंजना सजवान उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी अशोक सजवान के रूप में की गई है। वह श्री कुंज एनक्लेव बद्रीपुर की निवासी थी। अंजना सजवान शिक्षा विभाग में प्रवक्ता पद पर तैनात थी और इन दोनों मृतका की तैनाती उत्तरकाशी के बड़कोट में थी। बड़कोट के पहले वह लंबे समय तक टिहरी में भी कार्यरत रही। मृतका के पति अशोक सजवान भी शिक्षक हैं और उनकी बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। अंजना सजवान एक व्यवहार कुशल शिक्षिका थीं और विभाग के अनेक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करती थी। उनकी मौत की खबर पर जहां टिहरी और उत्तरकाशी के शिक्षकों में शोक के लहर है वही सोशल मीडिया के माध्यम से लोग दिवंगत शिक्षिका के लिए शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं।
 Himwant live news portal दिवंगत शिक्षिका की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस दुखद के समय में धैर्य और हिम्मत प्रदान करने की कामना करता है। ॐ शांति।


Comments