Green School Program: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में हरित विद्यालय कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई अनेक रोचक गतिविधियां, छात्रों ने खेल-खेल में एकत्र किया जैविक और अजैविक कचरा, स्वयंसेवी संस्था नेचर साइंस इनसेंटिव ने छात्रों से की यह अपील
![]() |
| Green School activities, PM SHRI GIC Jakhanidhar Tehri Garhwal Uttarakhand Eco Club for Mission Life Photographs of various activities |
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में मंगलवार को इको क्लब और ग्रीन स्कूल प्रोग्राम के तहत आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में स्कूली छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर अनेक गतिविधियों में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्कूल परिसर के आसपास जैविक और अजैविक कूड़ा एकत्र किया और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया।
![]() |
| Eco Club for Mission Life |
ग्रीन स्कूल प्रोग्राम Green School Program और Eco Club for Mission Life (इको क्लब फॉर मिशन लाइफ) कार्यक्रमों के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के संयोजक और प्रवक्ता सुशील डोभाल ने कार्यक्रम के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए कहा है कि ग्रीन स्कूल मुहिम (Green School Movement) एक पहल है जिसका लक्ष्य स्कूलों को पर्यावरण के अनुकूल बनाना है, जहाँ छात्र-छात्राएं पर्यावरण संरक्षण, कचरा प्रबंधन, ऊर्जा बचत (जैसे सौर ऊर्जा), जल संरक्षण (रेनवाटर हार्वेस्टिंग), और वृक्षारोपण जैसी गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल होकर सीखते हैं, जिससे वे प्रकृति के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनें और एक स्वस्थ, टिकाऊ वातावरण तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि देशभर के सभी पीएम श्री स्कूल हरित विद्यालय मुहिम में शामिल हैं।
विद्यालय की शिक्षिका रेखा कंडारी ने छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए हरित विद्यालय से संबंधित अनेक रोचक गतिविधिया आयोजित करवाई। इस दौरान विद्यार्थियों में जैविक और अजैविक कूड़ा संग्रह प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग कर स्कूल परिसर और आसपास से बड़ी मात्रा में जैविक और अजैविक कूड़ा एकत्र किया। शिक्षिका रेखा कंडारी ने छात्रों को कूड़ा प्रबंधन की प्रक्रिया भी समझाई।
![]() |
| Eco Club for Mission Life |
इस अवसर पर स्वयं सेवी संस्था नेचर साइंस इनसेंटिव प्रोग्राम की कॉर्डिनेटर अपूर्वा ने प्लास्टिक के उपयोग से होने वाली पर्यावरणीय हानि से विद्यार्थियों को रोचक ढंग से जागरूक किया। उन्होंने छात्र-छात्राओं से प्लास्टिक की पैकिंग में दुकानों में बिकने वाली खाने पीने की चीजों से बचने की अपील की है।
कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 30 छात्र-छात्राओं को हरित विद्यालय स्वयंसेवक के रूप में चयनित किया गया है। यह स्वयं सेवक विद्यालय के पर्यावरण को लेकर सक्रिय योगदान देंगे। इस अवसर पर हरित विद्यालय स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं को टी-शर्ट और टोपी आदि वितरित की गई। कार्यक्रम में प्रतिभा करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी वितरित किए गए हैं।
![]() |
| Eco Club for Mission Life |





Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।