Guidance and Career Counselling: पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में इंटरनेट मीडिया के क्षेत्र में करियर की संभावना विषय पर आयोजित हुई कार्यशाला, छात्रों ने सीखी इंटरनेट मीडिया के लिए समाचार लेखन, संपादन और ब्लॉगिंग की बारीकियां
पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में बुधवार को गाइडेंस एंड करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत 'इंटरनेट मीडिया के क्षेत्र में करियर की संभावना' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर स्कूली विद्यार्थियों ने कार्यशाला में उत्साह के साथ प्रतिभाग करते हुए इंटरनेट मीडिया के लिए समाचार लेखन, संपादन और ब्लॉगिंग की बारीकियों को समझा।
समग्र शिक्षा और पीएम श्री योजना के अंतर्गत विद्यालय में संचालित गाइडेंस एंड करियर काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए 'इंटरनेट मीडिया के क्षेत्र में करियर की संभावना' विषय पर कार्यशाला का आयोजन करते हुए प्रवक्ता अर्थशास्त्र सुशील डोभाल ने कहा है कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के समावेश से करियर के नए नए विकल्पों का उदय हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज अधिकतर माध्यमिक विद्यार्थी मोबाइल फोन और इंटरनेट का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं किंतु स्कूली बच्चे जानकारी के अभाव में इनका बहुत कम सदुपयोग कर पाते हैं।
कार्यक्रम का वीडियो देखें
इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को 'इंटरनेट मीडिया के क्षेत्र में करियर की संभावना' विषय पर अनेक रोचक जानकारियां दी हैं। उन्होंने कहा है कि इंटरनेट का उपयोग विद्यार्थी जहां सीखने के लिए कर सकते हैं वही इसके जरिए अनेक रचनात्मक गतिविधियों से भी जुड़ सकते हैं। उन्होंने इंटरनेट मीडिया की बारीकियों की जानकारी देते हुए प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को इंटरएक्टिव बोर्ड पर इंटरनेट के जरिए web page, wordpress, blogger, और youtube पर content तैयार करने की प्रक्रिया से लेकर news writing, editing, algorithm, advertisement and monetization की प्रक्रिया को समझाते हुए अनेक रोचक जानकारियां दी हैं।
कार्यशाला के संयोजक सुशील डोभाल ने कहा है कि वर्तमान दौर में इंटरनेट मीडिया और ब्लॉगिंग के ज़रिए रोज़गार के कई अवसर उपलब्ध हैं। यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ आप अपनी रुचियों, ज्ञान, कौशल और रचनात्मकता का उपयोग करके सम्मान के साथ स्वरोजगार के जरिए आत्मनिर्भर भी बन सकते हैं। कार्यक्रम में अंकित, दीपक, जयकृष्ण, अमन कंडासी, कृष्ण रतूड़ी, कुणाल, मयंक पवार, ऋषभनाथ, रोबिन सिंह, शिवम, शिवांशु, दिव्यांशी, गार्गी, कंचन, निशिता, प्रीति, रीना, रितिका, समीक्षा, शीतल और सुमन आदि अनेक छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Vivek
ReplyDelete