My Career Advisor App पर राज्य, जनपद और विकासखंड स्तरीय कार्यशालाओं का शीघ्र होगा आयोजन, 11 और 12वीं के सभी छात्रों का इस लिंक पर कर लें तुरंत रजिस्ट्रेशन
भारत सरकार की पहल पर Career Guidance handbook" एवं "My Career Advisor" App पर जल्दी ही जनपद एवं विकासखंड स्तरीय क्षमता संबर्धन कार्यशाला (ऑनलाइन) का आयोजन होगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान उत्तराखंड ने सभी जनपदों के लिए निर्देश जारी किए हैं।
अपर निदेशक SCERT पदमेंद्र सकलानी ने कभी डायट के प्राचार्य और मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार के पत्र संख्या D.O No. 9-12/2023-VE दिनांक 28 अगस्त 2025 द्वारा अवगत कराया गया है कि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत पंडित सुन्दरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान, भोपाल (PSSCIVE) एवं एन.सी.ई.आर.टी. नई दिल्ली द्वारा वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से एक मोबाइल एप्लीकेशन "My Career Advisor App" विकसित की है। " My Career Advisor" ऐप का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनकी रुचि, योग्यता और क्षमता के अनुसार करियर विकल्पों की जानकारी देना है। उक्त मोबाइल एप्लीकेशन के उपयोग विद्यार्थी करियर गाइडेंर व्यक्तिगत सलाह, परीक्षा और प्रवेश जानकारी एवं परामर्श और अभिप्रेरणा हेतु कर सकते हैं।
इस सम्बन्ध भारत सरकार के पत्र संख्या DO No 9-12/2023-VE दिनांक 17 अक्टूबर ८०८० के क्रम "Career Guidance handbook" एवं "My Career Advisor App पर अभिमुखीकरण हेतु राज्यस्तरीय, जनपदस्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है। उक्त के क्रम एस.सी.ई.आर.टी. के पत्रांक 7287-95/बालसखा/2025-26/ दिनांक 02 दिसंबर 2025 के द्वारा राज्यस्तरीय क्षमता संवर्धन कार्यशाला (ऑनलाइन) का आयोजन विद्या समीक्षा केंद्र, उत्तराखंड के माध्यम से दिनांक 05 दिसंबर 2025 को किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि "Career Guidance handbook" एवं "My Career पर जनपद एवं विकासखंड स्तरीय क्षमता संबर्धन कार्यशाला (ऑनलाइन) का आयोजन कर प्रगति आख्या से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का कष्ट करें, ताकि शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार को सूचना समयान्तर्गत प्रेषित की जा सके।
डाउनलोड करें


Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।