शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले टिहरी के 60 शिक्षकों को शिक्षा मंत्री पांडे ने किया सम्मानित।

अरविंद पांडे, विद्यालयी शिक्षा मंत्री उत्तराखण्ड।
     शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है और इस नाते शिक्षक का दायित्व बहुत अहम हो जाता है। उन्होंने कहा कि टिहरी प्राचीन काल से ही शिक्षा का प्रमुख केंद्र रहा है और स्वामी रामतीर्थ जैसे महापुरुषों की यह कर्मभूमि रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में जनपद के उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नए सत्र में राज्य के स्कूली बच्चे एक समान गणवेश में नजर आएंगे। अपने नवाचारों के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 60 शिक्षकों को मंत्री ने इस मौकेपर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इनमे ईपत्रिका हिमवंत से जुड़े कई नवाचारी शिक्षक-शिक्षिकाएं भी शामिल हैं।
सम्मानित हुए शिक्षकों के साथ शिक्षा मंत्री।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान के लिए आयोजित समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि जनपद के कुछ शिक्षक बेहतरीन कार्य कर रहे हैं और राज्य और राष्ट्र स्तर पर संचालित शिक्षा विभाग के अनेक कार्यक्रमों में जनपद के शिक्षक अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं उन्होंने कहा कि इंस्पायर अवार्ड, शाला सिद्धि, मासिक परीक्षाएं और बोर्ड परीक्षाओं आदि में जनपद के कई शिक्षक अच्छा कार्य कर रहे हैं।कार्यक्रम में करीब 60 शिक्षक शिक्षिकाओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने कहा की जिन शिक्षकों को उत्कृष्टता का सम्मान दिया जा रहा है उनका कार्य तो प्रशंसनीय है ही अन्य शिक्षक भी अच्छा कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माता होता है और किसी भी राष्ट्र के निर्माण में उस राष्ट्र के शिक्षकों का सबसे बड़ा योगदान होता है और बच्चे हमारे समाज और देश की अमूल्य निधि होते हैं इसलिए उनके उन्नयन के लिए शिक्षकों के साथ ही आम लोगों को भी आगे आने की आवश्यकता है।
विधायक टिहरी- धन सिंह नेगी
     शिक्षक सम्मान समारोह का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक धन सिंह नेगी व विशिष्ठ अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अतिथियों का स्वागत बौराड़ी जीजीआईसी की छात्राओं के स्वागत गीत गाकर किया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। इस मौके पर टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री लगातार शिक्षा में सुधार को प्रयासरत हैं। शिक्षा व शिक्षा विभाग में सुधार के लिए सभी शिक्षकों, संगठनों व अधिकारियों सहित जनसामान्य का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर उन्होंने डायट को 100 सेट कुर्सी-मेज देने की घोषणा करते हुए सम्मानित होने वाले शिक्षकों को बधाई दी हैं। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी ने कहा कि शिक्षकों की समाज की दशा सुधारने और समाज के नौनिहालों को जिम्मेदार देश का नागरिक बनाने की अहम भूमिका है। इसलिए शिक्षक का सम्मान जरूरी है। शिक्षक भी बेहतर जिम्मेदारी निभाते हुए समाज को सही दिशा प्रदान करें।  सीईओ एसपी सेमवाल व डायट प्राचार्य चेतन प्रसाद नौटियाल ने मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री पांडे का स्वागत करते हुये जनपद की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।
उत्कृष्ट शिक्षकों के सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री
 इस अवसर पर शिक्षक अलख नारायण दूवे, सुशील डोभाल, देवानंद देवली, रामगोपाल गंगवार, ज्ञान प्रकाश सिलस्वाल, बीरेंद्र सिंह राणा और क.स. मुकेश डोभाल को शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं के लिए विशिष्ट कार्य के लिए उत्कृष्टता सम्मान दिया गया जबकि डायट टिहरी से प्रवक्ता कैलाश डंगवाल व अंजना सजवाण शिक्षक मनोज किशोर बहुगुणा, मनोज असवाल, आशुतोष सकलानी, विजयमोहन गैरोला, सतीश बलूनी, श्याम सिंह सरियाल, नरेन्द्र कुमार तिवाड़ी, जय राम कुशवाहा, गिरीश चंद्र बगियाल, गबर सिंह चौहान, रंजन नेगी, विनोद नेगी सहित जनपद के 9 प्रधानाचार्यो व विकासखण्ड जाखणीधार के क्रीड़ा संयोजक दिनेश रावत सहित 7 व्यायाम शिक्षको को भी सम्मानित किया गया। ई पत्रिका "हिमवंत" से जुड़े शिक्षिक सुशील डोभाल, मीनाक्षी सिलस्वाल, मंजू भट्ट, दिनेश रावत, मुकेश डोभाल, विजय श्रीवान, पीताम्बर दत्त,  प्रधानाचार्य गीताराम डंगवाल सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मानित किए गए।इस मौके पर पूर्व विधायक ओमगोपाल, डीईओ  बेसिक सुदर्शन रावत, डायट के प्रवक्ता डा़ वीर सिंह रावत, दीपक रतूड़ी, सुधीर नौटियाल,  देवेंद्र भंडारी, जितेंद्र राणा, शुभरल सिंह नेगी, सुषमा महर,मीनाक्षी त्यागी, रविंद्र राणा, राजेश नौटियाल, परमवीर, जयेंद्र, ओम प्रकाश, रमेश रतूड़ी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डायट के प्रवक्ता दीपक रतूड़ी ने किया।













Comments

  1. डायट टिहरी के सभागार में माननीय शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे जी के द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। व्यक्तिगत कारणों से टिहरी से बाहर होने के कारण यह सम्मान मेरे मित्र पंकज डंगवाल जी ने मेरे लिए प्राप्त किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल जी, डायट प्राचार्य श्री सीपी नौटियाल जी और विशेष रूप से डायट के प्रवक्ता और हमारे मार्गदर्शक बड़े भाई डॉ वीर सिंह रावत व दीपक रतूड़ी जी का आभार व्यक्त करता हूँ, आप सभी का मार्गदर्शन ओर स्नेह ही मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है।

    ReplyDelete
  2. शिक्षा मंत्री जी द्वारा शिक्षकों को संम्मानित करना एक बहुत ही अच्छी पहल है इससे शिक्षक समाज उत्कृष्ट कार्यों के प्रति और अधिक प्रेरित होंगें।सभी सम्मनित गुरुजनों को बधाई।
    अजय भण्डारी

    ReplyDelete

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।