Board Exam: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक तथा आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को 21 मार्च तक पोर्टल पर अपलोड करने के बोर्ड सचिव ने दिए निर्देश
उत्तराखंड बोर्ड से इस वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक तथा आंतरिक मूल्यांकन वाले विषयों के अंकों को विद्यालय स्तर से विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर के पोर्टल पर अपलोड करना होगा। सचिव विद्यालय शिक्षा परिषद ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उत्तराखंड बोर्ड इस वर्ष की हाई स्कूल परिषदीय परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों के प्रयोगात्मक तथा आंतरिक मूल्यांकन वाले विषयों के अंको को पोर्टल पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ने राज्य के सभी विद्यालयों को हाई स्कूल प्रयोगात्मक तथा आंतरिक मूल्यांकन वाले विषयों के ओएमआर एवं सीसी-16 बोर्ड के पोर्टल के माध्यम से डिजिटल मोड़ में उपलब्ध कराए हैं। विद्यालयों द्वारा छात्रों के प्रयोगात्मक और आंतरिक मूल्यांकन के अंक पोर्टल पर अपलोड करवाने के लिए सचिव विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड ने उत्तराखंड के सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है।
परीक्षार्थियों के अंकों को पोर्टल पर अपलोड करने के लिए पोर्टल 8 मार्च से 21 मार्च तक खुला रहेगा। बोर्ड की ओर से इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी और पूछताछ के लिए पोर्टल पर व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड के अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए गए हैं। बोर्ड के सचिव बृजमोहन सिंह रावत ने कहा है कि प्रयोगात्मक और आंतरिक मूल्यांकन वाले विषयों के प्राप्त अंकों के ऑनलाइन अपलोड किए जाने के दौरान परीक्षा की गोपनीयता एवं सुचिता का विशेष ध्यान रखा जाए।
विद्यालय प्रमुखों की सुविधा के लिए यहां विद्यालयी शिक्षा परिषद के उपयोगी लिंक दिए जा रहे हैं।
- विद्यालयी शिक्षा परिषद की वेबसाइट Click Here
- Board Exam Click Here
- Board Exam Portal Click Here
Bord exam modal paper
ReplyDeleteBoard exam tayari
ReplyDelete