Apply Inspire Scholarship: 12वीं पास के लिए इंस्पायर स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन, आवश्यक शर्ते और पात्रता, इंस्पायर स्कॉलरशिप ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-
सुशील डोभाल, प्रवक्ता विद्यालयी शिक्षा विभाग उत्तराखंड |
Inspire Scholarship के अंतर्गत वैसे छात्र शामिल होते है जो गणित, सांख्यिकी, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान या लाइफ साइंस जैसे वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान आदि में स्नातक अथवा इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश लिया हो। स्कॉलरशिप का आयोजन अनुसंधान और नवाचार में रुचि रखने वाले बेहतरीन छात्रों के लिए उपलब्ध कराया जाता है ताकि उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने का शानदार अवसर मिल सके।
Inspire Scholarship क्या है?
इंस्पायर स्कॉलरशिप Department of science and technology, Govt of India द्वारा प्रतिभाशाली छात्रों को विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा के लिए आकर्षित करने का अभिनव कार्यक्रम है, इस कार्यक्रम के माध्यम से कक्षा 12 विज्ञान विषयों के साथ अच्छे अंको से छात्राओं को विज्ञान विषयों में स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर कि शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए आकर्षक छात्रवृत्ति दी जाती है।
Inspire Scholarship जिसका पूरा नाम Innovation in Science Pursuit for Inspired Research (INSPIRE) है। यह भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा संचालित एक विशेष प्रोग्राम है, जिसका मकसद विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्रों को सही-दिशानिर्देश के साथ आगे की राह दिखाना है, ताकि वह छात्र भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी अनुसंधान को एक बेहतर रूप प्रदान कर सकें।
इंस्पायर स्कॉलरशिप किसे दिया जाता है?
Inspire Scholarship गणित, भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, प्राणी विज्ञान, सूक्ष्म जीव विज्ञान, नृविज्ञान जीव विज्ञान, भू-विज्ञान, भू भौतिकी, वायुमंडलीय विज्ञान, समुद्र विज्ञान, खगोल विज्ञान, खगोल भौतिकी, इलेक्ट्रॉनिक और सांख्यिकी जैसे विषयों में स्नातक (B.Sc./B.S) या इंटीग्रेटेड स्नातकोत्तर (MSc/M.S) प्रोग्रामों में शामिल होने वाले छात्रों को प्रदान किया जाता है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप की चयन प्रक्रिया
- छात्रों का चयन 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होता है.
- कटऑफ अंक के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डीएसटी इंस्पायर छात्रवृत्ति के लिए चुना जाता है.
- चुने गए उम्मीदवारों की सूची Inspire Scholarship के पोर्टल और इंस्पायर प्रोग्राम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाहिर की जाती है
- बोर्ड-वार कटऑफ अंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किए जाते हैं.
- आगे की प्रक्रिया के लिए निर्दिष्ट समयसीमा के अंदर ऑनलाइन पोर्टल पर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करना होता है.
- स्कॉलरशिप अवार्ड एसबीआई खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से भेज दिया जाता है.
इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक पात्रता- (Inspire Scholarship 2022 Eligibility Criteria)
इस स्कॉलरशिप के लिए मंत्रालय द्वारा विभिन्न योग्यताएँ निर्धारत की गई है। यह पात्रता 12वीं उत्तीर्ण प्रत्येक विद्यार्थी के लिए आवश्यक है। अर्थात, यह योग्यता आधारित स्कॉलरशिप है, पात्रता शर्तों को पूरा करने वाले छात्र ही INSPIRE Scholarship के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां इन सभी योग्यताओं को विस्तार प्रस्तुत किया जा रहा है।
स्कॉलरशिप का नाम | इंस्पायर स्कालरशिप |
INSPIRE का पूरा नाम | Innovation in Science Pursuit for Inspired Research |
शुरू किया गया | विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा |
लाभार्थी | छात्र |
अवधी | अधिकतम पांच वर्ष |
वर्ष में कितने बार | साल में एक बार |
स्कॉलरशिप की संख्या | 10,000 |
योग्यता | 10+2, न्यूनतम |
चयन प्रक्रिया | आवेदनों के आधार पर |
स्कॉलरशिप की राशी | INR 80,000 प्रति वर्ष |
उदेश्य | छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए |
श्रेणी | केंद्र सरकार |
स्कॉलरशिप राज्य | अखिल भारतीय |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
स्टेटस | एक्टिव |
ऑफिसियल वेबसाइट | online-inspire.gov.in |
Inspire Scholarship | Annual amoun |
स्कॉलरशिप की कुल राशि | ₹80,000 |
वार्षिक स्कॉलरशिप | ₹60,000 |
मेंटरशिप (अनिवार्य समर रिसर्च प्रोजेक्ट) | ₹20,000 |
इंस्पायर स्कॉलरशिप का उद्देश्य
- इस स्कॉलरशिप का मुख्य उदेश्य देश के युवाओ को कम उम्र में विज्ञान के क्षेत्र में अध्ययन व नवाचारों के लिए आकर्षित करना है।
- छात्रवृत्ति के माध्यम से उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान कि जाएगी जो विज्ञान स्ट्रीम में अपना कैरिअर बनाना चाहते है.
- छात्र इस छात्रवृति योजना के माध्यम से डॉक्टरेट स्तर तक की वित्तीय सहयाता प्राप्त कर सकते है
- कमजोर आर्थिक पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में आर्थिक बाधाओं को दूर करना इस छात्रवृत्ति योजना का एक प्रमुख उद्देश्य है।
INSPIRE Fellowship | फेलोशिप योजना के तहत 22 से 27 वर्ष के आयु वर्ग के छात्रों को इंजीनियरिंग और चिकित्सा सहित बुनियादी और अनुप्रयुक्त विज्ञान में डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने के लिए प्रत्येक वर्ष 1,000 छात्रवृत्ति की पेशकश की जाती है. जो पूरी तरह योग्यता पर निर्भर होता है. |
INSPIRE Faculty Scheme | 27-32 वर्ष के 1, 000 डॉक्टरेट या पोस्टडॉक्टरल शोधकर्ताओं को 5 साल के लिए Contractual और Tenure Track के रूप काम करने के लिए हर साल सुनिश्चित अवसर प्रदान करती है. |
Subjects under the scope of INSPIRE Scholarship
- इंस्पायर स्कॉलरशिप छात्रों को 5 वर्षों या B.Sc/BS, इंटीग्रेटेड M.Sc/MS जैसे कोर्स पूरा होने तक दी जाती है।
- उम्मीदवारों के पास एसबीआई अथवा किसी राष्ट्रीयकृत बैंक का एक सेविंग खाता होना अनिवार्य है।
- स्कॉलरशिप जारी करने के लिए BSc BS या इंटीग्रेटेड MSc MS की मार्कशीट भी जमा करना आवश्यक है।
- शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपनी प्रदर्शन रिपोर्ट और अपने बीएससी/एमएससी की मार्कशीट के साथ जमा करना अनिवार्य है।
- इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष प्रिंसिपल/ वाइस-चांसलर / रजिस्ट्रार / और यूनिवर्सिटी में विज्ञान के डीन अधिकारी को संदर्भित करते हैं.
- शैक्षणिक वर्ष में स्कॉलरशिप जारी रखनी है या नहीं, परफॉर्मेंस रिपोर्ट में स्पष्ट रुप से लिखा होना चाहिए।
- पहले वर्ष की प्रदर्शन रिपोर्ट के अप्रूवल के बाद ही स्कॉलरशिप जारी की जाती है।
- दूसरे साल में स्कॉलरशिप ₹1,20,000 दिए जाते है।
- किसी दूसरी स्कॉलरशिप का लाभ उठाने वाले छात्र को इंस्पायर स्कॉलरशिप प्रदान नही की जा सकती।
इंस्पायर स्कालरशिप के लिए पात्रता
इस स्कालरशिप के लिए आवेदन करने के लिए मंत्रालय द्वारा निर्धारित किए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना अनिवार्य है। पात्रता के मापदंड इस प्रकार से है-
- आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- छात्र को भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से अपनी शिक्षा पूरा करना अनिवार्य है।
- आवेदक की आयु 17-22 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के एक ही वर्ष में बीएससी, बीएस, और एकीकृत एमएससी / एमएस स्तर पर विज्ञान के पाठ्यक्रमों में नामांकित होना अनिवार्य है।
- राष्ट्रीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (NISER), बुनियादी विज्ञान के लिए परमाणु ऊर्जा केंद्र (DAE-CBS) विभाग वाले छात्र इस स्कालरशिप पात्र हैं.
- ऐसे उम्मीदवार जो IIT JEE के टॉप 10,000 रैंक, AIEEE और CBSE-Medical में शीर्ष 20,000 रैंक प्राप्त करने के बाद प्राकृतिक और बुनियादी विज्ञान में दाख़िला ले रहे हैं, वे भी पात्र है।
इंस्पायर स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक दस्तावेज
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
- 10वीं कक्षा की मार्कशीट
- प्रमाण पत्र जो कॉलेज के प्राचार्य या संस्थान के निदेशक या विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा हस्ताक्षरित है
- पात्रता नोट जो केंद्रीय बोर्ड या राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रदान किया गया हो
- प्रमाणपत्र निर्दिष्ट रैंक, सम्बन्धित शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी ।
- पासपोर्ट साइज तस्वीर
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आवेदक की एसबीआई पास बुक के पहले पन्ने की कॉपी
जिसका एडमिशन Bsc Ist में शिक्षा सत्र 2021- 22 में हो रखा है क्या वह भी aply कर सकता है।
ReplyDeletePhali saal na bhara ho tab bhar sakte hai
Deleteनही,
ReplyDeleteSir meri 12th me 80.6% h
ReplyDeleteOr 10th me 89.4 % thi or meri age 15.6 yrs h to muze scholarship milegi kya?
यह आपके 12वीं के परीक्षाफल और परीक्षा बोर्ड पर निर्भर करता है। बोर्ड द्वारा ही इस स्कॉलरशिप के लिए कटऑफ निर्धारित की जाती है।
DeleteLast date kya h online registration ki ?
ReplyDeleteDST द्वारा अभी अंतिम तिथि की घोषणा नही की है।
DeletePehle saal mai scholarship nahi milti h kya or kitna wait krna hota h
ReplyDelete2022-23 me bsc maths (part 1)me thi form apply kr diya (12th - 90.40%) first year ke documents lgane ke liye form re-open krvaya but open hi nhi ho rha, kya kre please btaiye
ReplyDeleteKoi objection bhi nhi aaya