Class XII, Economics MCQ , Micro Economics, Lesson 2 (उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग )

सुशील डोभाल, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, विद्यालयी शिक्षा उत्तराखंड
   प्रिय विद्यार्थियों, आशा करता हूं कि आने वाली बोर्ड परीक्षा और तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आप बेहतर ढंग से तैयारी कर रहे होंगे। मेरा प्रयास रहता है कि मैं समय-समय पर आप सभी को अर्थशास्त्र विषय से जुड़ी जानकारियां और विशेष रूप से एनसीईआरटी की 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित नोट्स और परीक्षा के लिए उपयोगी सामग्री आपको 'हिमवंत' के माध्यम से उपलब्ध करवा सकूं। इसी क्रम में व्यष्टि अर्थशास्त्र के पाठ 2, उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग पर आधारित कुल 50 बहुविकल्पीय प्रश्न यहां आपके साथ साझा कर रहा हूं। यहां दिए गए प्रश्न के सही विकल्प को चुनकर submit करते जाएं। अंत में आपको एक बार सभी प्रश्नों के उनके सही उत्तरों के साथ आपका स्कोर कार्ड भी प्रदर्शित हो जाएगा। इससे आपको सीखने और परीक्षा के लिए तैयारी में सहायता मिल सकेगी। मेरा यह प्रयास आपको कैसा लगा? कृपया अंत में अपना उपयोगी कमेंट अवश्य छोड़ें।

Micro Economics, Lesson 2 (उपभोक्ता के व्यवहार का सिद्धांत और मांग )


Comments