Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana: उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए ऐसे करें आवेदन


राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के 487 परीक्षा केन्द्रों पर मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति -जूनियर स्तर (कक्षा-6) एवं माध्यमिक स्तर (कक्षा-9) हेतु चयन परीक्षा दिनांक 08 अगस्त 2024 (बृहस्पतिवार) को दो पालियों में (समय 10:00-12:00 एवं 01:30 - 03:30) आयोजित की जाएगी। परिषद की और से विभिन्न समाचार पत्रों में विज्ञप्ति प्रकाशित कर समस्त परीक्षार्थियों को निर्धारित तिथि और समय पर परीक्षा केदो पर उपस्थित रहने की निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत छात्र छात्राओं की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के माध्यम से कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के मेधावी छात्र छात्राओं को 600 रु से 1200रु प्रतिमाह छात्रवृति दी जाती है। ताकि छात्रों को आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपनी शिक्षा को बीच में छोड़ने की आवश्यकता ना पड़े। इस योजना के बारे में और भी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इस लेख को आगे पढ़ें।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

उत्तराखंड सरकार द्वारा Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति प्रदान करना एवं उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है। उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा 6 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को इस योजना के माध्यम से प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है।
इस योजना के संचालन से राज्य में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार किया जा सकेगा। साथ ही छात्रों की उपस्थिति को बढ़ाने में भी इस योजना का महत्वपूर्ण योगदान होगा। उत्तराखंड के सभी छात्र-छात्राएं जो इसकी पात्रताओं को पूरा करते हैं वह मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का लाभ ले सकते हैं।
उत्तराखंड सीएम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के लाभ

• इस योजना का लाभ उत्तराखंड के सभी छात्र छात्राओं को दिया जाएगा।

• इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओं को 75% उपस्थिति रहने पर छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा।

• उत्तराखंड सरकार द्वारा मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत लाभार्थी छात्रों को ₹600 से लेकर ₹1200 तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी।

• इस योजना में दी जाने वाली छात्रवृत्ति की राशि सीधे लाभार्थी छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।

• मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के माध्यम से राज्य के करीब 55000 छात्र छात्राओं को छात्रवत्ति का लाभ प्रदान किया जाएगा।

• इस योजना के जरिए राज्य में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था में सुधार होगा।

• इस योजना के माध्यम से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

छात्रवृत्ति हेतु छात्रों के लिए योग्यता
  •  कक्षा 6वीं ब्लॉक स्तर पर कक्षा 5 पास छात्रों के बीच प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ 10% को
  • 7वीं कक्षा, 6 में 75% उपस्थिति के साथ 60% अंक अनिवार्य
  • 8वीं कक्षा, 7 में 75% उपस्थिति एवं 60% अंक अनिवार्य
  • 9वीं कक्षा,  ब्लॉक स्तर पर कक्षा 8 पास छात्रों के बीच प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर श्रेष्ठ 10% को
  • 10वीं कक्षा, 9 में 75% उपस्थिति एवं 70% अंक अनिवार्य
  • 11वीं कक्षा, उत्तराखंड बोर्ड की कक्षा 10 वीं परीक्षा में 80% अंक प्राप्त करने पर
  • 12वीं कक्षा, 11 में 75% उपस्थिति एवं 75% अंक प्राप्त करना अनिवार्य
इस योजना के तहत दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि (कक्षा अनुसार)

उत्तराखंड सरकार द्वारा के मंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति राशि क्रमश 600 से 1200₹ तक है।

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए लाभार्थी छात्र छात्राओं को सबसे पहले नीचे दिए गए पात्रताओं के अनुरूप होना होगा।

  • जो भी छात्र छात्राएं इस योजना में आवेदन करना चाहते है वह उत्तराखंड राज्य के मूल निवासी होने चाहिए।
  •  इस योजना का लाभ केवल सरकारी शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
  • कक्षा 6 से लेकर 12 तक के छात्रों को ही इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
  • आवेदन करने वाले विद्यार्थी का किसी भी बैंक में खाता खुला होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक भी होना चाहिए।

मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मार्कशीट
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो


उत्तराखंड मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के लिए ऐसे ऐसे करेआवेदन 

उत्तराखंड राज्य के ऐसे इच्छुक छात्र-छात्राएं जो Mukhyamantri Medhavi Chhatra Protsahan Yojana का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें हम बता दें कि इस योजना के तहत उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा। प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को ही छात्रवृत्ति प्रदान किया जाएगा। छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन एससीईआरटी उत्तराखंड देहरादून के द्वारा किया जाएगा। जिसकी जानकारी छात्रों को उनके स्कूल से प्राप्त हो जाएगा। छात्रवृत्ति से संबंधित अन्य जानकारी के लिए छात्रों को अपने स्कूल के प्रिंसिपल से संपर्क करना होगा।

Comments

Post a Comment

पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।