School Innovation Council: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अप्रूवल के साथ ही उत्तराखंड में स्कूल इन्नोवेशन काउंसिल (SIC 2024-25) गठित करने वाला पहला विद्यालय बना पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज जाखणीधार, अधिकारियों ने दी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं 💐
टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में शनिवार को bagless day के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजित किया गया। प्रदर्शनी में 85 प्रतिभागियों ने अपने मॉडल को लेकर प्रस्तुतीकरण दिया। इस दौरान विद्यालय में हाल में ही स्थापित हुए अटल टिंकरिंग लैब में विज्ञान के विभिन्न वर्किंग और नॉन वर्किंग मॉडल को लेकर छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया। प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए हैं।
समग्र शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत टिहरी जिले के पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ज़ाखणीधार में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने जहां छात्र-छात्राओं को विज्ञान प्रयोगशाला में उपलब्ध संसाधनो से परिचित करवाया, वहीं छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ अनेक मॉडल पर अपना प्रस्तुतिकरण दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव नेगी ने बताया कि विद्यालय की वेबसाइट पर इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग के लिए कुल 85 छात्र-छात्राओं ने अपना पंजीकरण करवाया था। छात्र-छात्राएं पिछले कुछ दिनों से अपने मार्गदर्शक शिक्षकों के निर्देशन पर विज्ञान प्रदर्शनी की तैयारी कर रहे थे। विज्ञान प्रदर्शनी के संयोजक डॉ कपिल देव उनियाल ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने अनेक नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए हैं, जिनका निर्णायक मंडल द्वारा मूल्यांकन करने के बाद प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए हैं।

Yes 🤣
ReplyDelete