SCERT Uttarakhand: उत्तराखंड के सभी शिक्षकों को शीघ्र करना होगा MOOC Level 2.0 Online Course, वरना रुक जाएगा शिक्षकों का वेतन, SCERT ने जारी किए निर्देश
Report by Sushil Dobhal
उत्तराखंड के सभी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों को 30 नवंबर तक SCERT द्वारा तैयार 10 घंटे का ऑनलाइन कोर्स पूरा करना होगा। उन्हें सिर्फ कोर्स ही पूरा नहीं करना है बल्कि कोर्स से जुड़ी ऑनलाइन परीक्षा भी पास करनी होगी। इस आधार पर उन्हें कोर्स से जुड़ा सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा। जो शिक्षक ऐसा नहीं करेंगे, उनका नवंबर महीने का वेतन रोक दिया जाएगा, ऐसा अधिकारियों का कहना है।
एससीईआरटी उत्तराखंड ने MOOC Level 2.0 ("शिक्षक के लिए आईसीटी उपकरणों के मूल सिद्धांत") लॉन्च किया है, जिसे Innovate Uttarakhand Hackathon 2.0 और SCERT ई-मैगजीन के साथ संयुक्त रूप से शिक्षा सचिव रविनाथ रामन द्वारा 29 सितंबर, 2025 को लॉन्च किया गया था। यह पाठ्यक्रम शिक्षकों को तकनीकी कौशल में प्रशिक्षित करेगा, पंजीकरण, सामग्री, मूल्यांकन और प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करेगा, और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान शिक्षा परिषद (एससीईआरटी) ने मैसिव ओपन ऑनलाइन कोर्स 2.0 जारी किया है। यह कोर्स स्कूली शिक्षकों को सूचना और संचार प्रौद्योगिकी में प्रशिक्षित करने के लिए डिजाइन किया गया है, जिससे वह शिक्षण को अधिक प्रभावी और आकर्षक बना सकेंगे। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने बताया कि राज्य के प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट, पीएम श्री स्कूलों, राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक-शिक्षिकाओं और प्रशिक्षकों को यह कोर्स अनिवार्य रूप से करना होगा। यह सर्टिफिकेट कोर्स है और ऑनलाइन प्रशिक्षण के बाद कोर्स पर आधारित एक परीक्षा भी शिक्षकों को पास करनी होगी। कोर्स के लिए शिक्षकों को ई-सूजन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 30 नवंबर तक कोर्स पूरा कर सर्टिफिकेट हासिल करने वाले शिक्षकों को ही नवंबर माह का वेतन मिलेगा।



Comments
Post a Comment
पोस्ट पर अपने उपयोगी विचार और सुझाव यहाँ कमेंट करें।