डायट नई टिहरी में जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगिता हुई संपन्न, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जामणीखाल के विद्यार्थी रहे प्रथम

Maths Wizard Competition, DIET New Tehri 
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में जिले के सभी नौ विकासखंडों से चयनित होकर आए 36 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जाम‌‌णीखाल के छात्र दक्षित बिष्ट और कुमारी अंजलि ने मैथ्स विजार्ड और स्पैल जीनियस में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों में इस प्रतियोगिता को लेकर जबरदस्त उत्साह बना रहा।
   समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय मैथ्स विजार्ड और स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विकासखंडों से चयनित होकर आए 36 प्रतिभागियों ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान DIET के सभागार में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डायट प्राचार्य दीपक रतूड़ी ने कहा है कि मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता (Maths Wizard Competition) छात्रों की गणितीय क्षमता, समस्या-समाधान कौशल और तार्किक सोच को परखने वाली एक मजेदार प्रतियोगिता है, जिसका उद्देश्य गणित के डर को खत्म कर इसे एक रोमांचक विषय बनाना है। इस अवसर पर सामग्र शिक्षा की जनपद समन्वयक अनीता रावत ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं और उनके शिक्षकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मैथ्स विजार्ड छात्रों को गणित के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में मदद करती है साथ ही यह टीम वर्क और प्रतिस्पर्धी माहौल में सीखने को बढ़ावा देती है।
   Join Himwant Live WhatsApp group मैथ्स विजार्ड प्रतियोगिता में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जामणीखाल के छात्र दक्षित बिष्ट ने प्रथम तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मंदार की छात्रा प्रज्ञा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्पैल जीनियस में राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जामणीखाल की अंजली ने प्रथम और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बोरगांव थौलधार की कुमारी सुनिधि ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। चयनित प्रतिभागियों को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र और पुरस्कार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन नवीन सेमवाल ने किया। इस मौके पर डायट प्रवक्ता देवेन्द्र भण्डारी, डॉ मनवीर नेगी जिला समन्वयक अनीता रावत, अंजली गौड़, अंतरिक्षा सहित निर्णायक डॉ सुमन नेगी और सुधीर नौटियाल आदि मौजूद रहे।





Comments