Uttarakhand board exam: 25 अप्रैल से शुरू होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन, विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ने किए परीक्षकों और अकेक्षकों की तैनाती के आदेश।

 

विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर उत्तराखंड की कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन 25 अप्रैल से आरंभ होगा। निर्धारित समय पर मूल्यांकन संपन्न करने के लिए बोर्ड द्वारा परीक्षक और अंकेक्षकों की तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

CU-CET 2022-23: गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश परीक्षा 2022-23 के लिए 6 मई तक करें ऑनलाइन आवेदन,

     उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं इन दिनों आयोजित हो रही है और 19 अप्रैल को अंतिम प्रश्न पत्र संपन्न हो रहा है। बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा तैयारियां कर ली गई है। इसी क्रम में बोर्ड द्वारा राज्य के समस्त मूल्यांकन केंद्रों पर उप प्रधान परीक्षक, परीक्षक तथा अंकेक्षको की तैनाती की आदेश जारी कर दिए गए हैं। सचिव विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने संबंधित प्रधानाचार्य को उपप्रधान परीक्षा, परीक्षक और अकेक्षकों को समयातर्गत मूल्यांकन केंद्रों के लिए कार्यभार मुक्त करने के साथ ही सूचना परिषद कार्यालय को भेजने के आदेश जारी किए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन के लिए तैनात परीक्षकों व अकेक्षकों को मूल्यांकन केंद्रों पर 25 अप्रैल को प्रातः 9:30 बजे अपनी उपस्थिति देने के लिए निर्देशित किया गया है। बोर्ड सचिव ने कहा है कि मूल्यांकन में तैनात किए गए शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य में असमर्थता व्यक्त करने अथवा जानबूझकर अनुपस्थित रहने पर संबंधित शिक्षक को अनुपस्थित मानते हुए उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा अधिनियम 2006 की धारा 96 और 97 के अंतर्गत अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

NEET 2022 Notification: 17 जुलाई को होगी NEET परीक्षा, यहां करें Online registration:

Comments