Atal Utkrisht Vidyalaya: उत्तराखंड में द्वितीय चरण में 135 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन के लिए शिक्षा विभाग ने मांगी मुख्य शिक्षा अधिकारियों से आख्या।

 

महावीर सिंह बिष्ट, मंडलीय अपर निदेशक गढ़वाल
शिक्षा निदेशालय ने द्वितीय चरण में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन के लिए राज्य के 135 विद्यालयों से सीबीएसई ऐफिलेशन से संबंधित मानकों पर आख्या मांगी है। इससे पूर्व पहले चरण में राज्य के 89 विद्यालय अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेजों के रूप में अस्तित्व में आ चुके हैं।

     विद्यालई शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विकास खंडों से द्वितीय चरण के लिए 135 अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों  के चयन के लिए सीबीएसई एफिलेशन से संबंधित मानकों पर स्पष्ट आख्या मांगी है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड सरकार के पिछले कार्यकाल में नई शिक्षा नीति 2020 के मानकों के अनुरूप राज्य में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के चयन के लिए प्रभावी कदम उठाते हुए कुल 89 इंटर कॉलेजों का चयन अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के रूप में किया गया था। इनमें से अधिकतर विद्यालय विगत सत्र में सीबीएसई से सम्बद्ध हो चुके हैं जबकि कुछ विद्यालय मानक पूरे न कर पाने के कारण अभी भी विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर से सम्बद्ध हैं। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में सीबीएसई संबद्धता के साथ अंग्रेजी माध्यम में शिक्षण के लिए पुरजोर कोशिश कर रही है। सरकार के इस कदम की ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावक और आम लोग भी खूब प्रशंसा कर रहे हैं। शासन के निर्देशों पर विद्यालय शिक्षा विभाग द्वितीय चरण में राज्य भर से 135 इंटर कॉलेजों को अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों के रूप में चयनित करते हुए इन्हें सीबीएसई संबद्धता के साथ विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण आरंभ करने जा रहा है। इसी क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशक निदेशक आरके कुंवर ने दोनों मंडलों और सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से उनके क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले विद्यालयों से सीबीएसइ  ऐफिलेशन के मानकों को ध्यान में रखते हुए आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

     इसी क्रम में मंडलीय अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने गढ़वाल मंडल की सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने जनपदों से पूर्व में सूचीबद्ध किए गए विद्यालयों के लिए सीबीएसई एफीलिएशन से संबंधित मानकों पर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण के कुछ विद्यालयों में मानक पूरे न करने के कारण सीबीएसई एफिलेशन अभी तक नहीं मिल पाया है, इसकारण भी विभाग द्वितीय चरण में विद्यालयों के सीबीएसई एपीलेशन से पूर्व मानकों पर विशेष जोर दे रहा है।

विद्यालयों के लिए इस योजना में पंजीकरण के लिए आज है अंतिम तिथि, तुरंत करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Comments