EB 234 for UBSE, Uttarakhand Board of School Education: Sushil Dobhal, Lecturer Economics EB 234 Uttarakhand Board Exam: विद्यालयी शिक्षा परिषद उत्तराखंड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन पैटर्न में परिवर्तन करते हुए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रयोगात्मक विषयों सहित सभी विषयों में CBSE के समान 20 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन, (परियोजना कार्य, सतत एवं व्यापक मूल्यांकन) का प्रावधान किया है। इसके साथ ही 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए आंतरिक और बाह्य परीक्षक के लिए अंकों के विभाजन का भी प्रावधान किया गया है। विषयाध्यापकों को आंतरिक और बाह्य परीक्षक के रूप में बोर्ड द्वारा निर्धारित EB 234 प्रपत्र पर परीक्षार्थियों के आंतरिक एवं प्रयोगात्मक मूल्यांकन के प्राप्ताकों को अलग-अलग EB 234 में दर्ज कर एक प्रति बोर्ड को भेजने तथा दूसरी प्रति विद्यालय के परीक्षा अनुभाग में जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विषय अध्यापकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा निर्धारित EB-234 Excel और PDF format में यहां उपलव्ध करवाने का प्रयास कर रहा हूं। PowerPoint Pre...