Posts

Showing posts from April, 2024

Elisa Carlson 20 साल की वो लड़की जो 2030 में मंगल ग्रह जाएगी, लेकिन शायद ही कभी धरती पर लौट पाएगी, 3 साल की उम्र से कर रही है तैयारी,

Image
Elisa Carlson यह है 20 वर्षीय एलिसा कार्सन, और यह दुनिया की पहली अंतरिक्ष यात्री होगी जो 2030 में मंगल ग्रह पर जाएगी लेकिन कभी भी धरती पर वापिस नहीं लौटेगी, क्योंकि वहां से वापिस आने की अभी कोई टेक्नोलोजी विकसित नहीं हुई है। यह एक तरफा यात्रा होगी। इसीलिए वह अपने आप को बचपन से तैयार कर रही है। एलिसा कभी शादी नहीं करेगी। स्पेस साईंस के विस्तार के लिए वह अपनी कुर्बानी देने जा रही है। है ना कमाल की हिम्मत और अद्भुत सोच ?      दुनिया भर के देशों के मार्स मिशन ने ये साबित कर दिया है कि इंसान धरती के अलावा भी किसी दूसरे ग्रह पर जीवनयापन के सपने देख रहे है. अब मार्स पर जीवन तलाशने का एकलौता मकसद यही था. और अब इस दिशा में दुनिया के कई देश आगे बढ़ चुके हैं. अब अगर आपका अगला सवाल ये है कि मंगल पर बसने वाला सबसे पहला इंसान कौन होगा, तो इसका जवाब भी तैयार है. एलिसा कार्सन - सबसे पहले मार्स पर जाएंगी. एलिसा को बहुत कम उम्र में ही ये बता दिया गया था कि वो मंगल पर जाएंगी, इसलिए उसने धरती पर ही खुद को कुछ तरह से बड़ा किया है कि अगर वो मंगल ग्रह पर पहुंच जाए तो वहां आराम से गुज़र-बसर कर सके. 3 साल की उम

UBSE Board 10th, 12th Result 2024: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट यहां देखें कुछ ही देर बाद

Image
UBSE Uttarakhand Board 10th, 12th Result 2024: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट कुछ ही देर बाद जारी होने वाला है. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (यूबीएसई), रामनगर (UBSE) दोनों कक्षा का परिणाम (UBSE 10th, 12th Result 2024) की घोषणा एक साथ कर रहा है. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना एडमिट कार्ड निकालकर रख लें, ताकि रिजल्ट जारी होने के बाद बिना किसी देरी के एडमिट कार्ड पर लिखे रोल नंबर की मदद से अपना सब्जेक्ट वाइज रिजल्ट चेक कर सकें. 10th Board Result 12th Board Result     उत्तराखंड बोर्ड 30 अप्रैल 2024 की सुबह 11:30 बजे 10वीं और 12वीं दोनों क्लासेस के बोर्ड रिजल्ट जारी कर सकता है. रिजल्ट की घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11 बजे शुरू होगी जिसमें 10वीं और 12वीं में पास होने वाले छात्रों का ओवरऑल पास प्रतिशत, जेंडर वाइज पास प्रतिशत और टॉपर्स के नाम आदि जानकारी दी जाएगी. Steps To Check UK Board 10th

Principal direct recruitment: अजब गजब: लोक सेवा आयोग द्वारा जारी लिंक पर टेक्निकल एरर के कारण दूसरे दिन भी जमा नहीं हो पाए प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के याचिकाकर्ताओं के आवेदन पत्र, समय अभाव को लेकर याचिकाकर्ताओं ने व्यक्त की चिंता

Image
Principal direct recruitment: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के याचिकाकर्ताओं को ऑनलाइन आवेदन के लिए जो लिंक उपलब्ध करवाया गया उस पर दूसरे दिन भी तकनीकी गड़बड़ी के कारण आवेदन नहीं हो पाए।  याचिकाकर्ता आयोग द्वारा जारी लिंक पर आवेदन न हो पाने को लेकर दिनभर परेशान रहे।     उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देशों पर लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के पदों पर 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके याचिकाकर्ताओं को भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका देते हुई शनिवार को आवेदन के लिंक ईमेल के माध्यम से उपलब्ध करवाए गए। लेकिन आयोग द्वारा जारी लिंक पर तकनीकी समस्या के कारण याचिका कर्ताओं के आवेदन पत्र जमा नहीं हो पाये। आयोग की ओर से निर्धारित लिंक पर दो मई तक आवेदन का मौका दिया गया है। किंतु टेक्निकल एरर के कारण शनिवार और रविवार को याचिका कर्ताओं के आवेदन जमा ही नहीं हो पाए।  याचिकाकर्ताओं के सोशल मीडिया समूह पर दिनभर आयोग की वेबसाइट पर आवेदन पत्र जमा न होने को लेकर अनेक प्रतिक्रियाएं आती रही। उधर रविवार अवकाश होने के कारण लोक सेव

Praveshotsav 2024-25: राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में 1 मई को आयोजित होगा प्रवेशोत्सव, प्रत्येक विकासखंड में कार्यक्रम के सफल संचालन और अनुकरण के लिए निदेशालय स्तर से अधिकारियों को सौंपे गए यह दायित्व

Image
Praveshotsav Template 2024-25 Himwant Educational News: राज्य के समस्त राजकीय विद्यालय में नामांकन दर बढ़ाने की उद्देश्य से 1 में को प्रवेशोत्सव आयोजित किया जाएगा। निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने नहीं समस्त अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी किए हैं। कार्यक्रम की सफल संचालन और अनुश्रवण के लिए प्रत्येक विकासखंड के लिए निदेशालय स्तर से विभागीय अधिकारियों को दायित्व बांटे गए हैं। यह कार्यक्रम अप्रैल माह में आयोजित किया जाना था किंतु लोकसभा सामान्य निर्वाचन के कारण अब इसे 1 में को आयोजित किया जा रहा है।     निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने कहा है कि विगत वर्ष की भांति शैक्षिक सत्र 2024-25 में विद्यालयी शिक्षा में नामांकन वृद्धि हेतु प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस कार्यालय के पत्रांक अकादमिक तीन/8/4244-53/2022-23, दिनांक 28 मार्च 2023 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि प्रत्येक राजकीय विद्यालयों में बच्चों के अधिकतम नामांकन के लिए ठोस प्रयास किये जायं तथा इस हेतु विभिन्न स्तरों पर कार्ययोजना तैयार करते हुए अधिक से अधिक छात्र नामांकन करने की कार्यवाही की जाय

SCERT Uttarakhand: निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने बोर्ड परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम में परामर्श सत्र आयोजित करने के दिए निर्देश

Image
Career & Counseling SCERT Uttarakhand: निदेशक अकादमी शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने राज्य के हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा फल को लेकर परीक्षार्थियों और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम में परामर्श सत्र संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि परीक्षा परिणाम को लेकर जहां बोर्ड परीक्षार्थी अनेक प्रकार की चिंता और तनाव से गुजर रहे होते हैं वही परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद अगली कक्षा में विषयों के चयन और व्यावसायिक पाठ्यक्रम संबंधी अनेक जिज्ञासाएं रहती है, जिनका विद्यालय स्तर पर गठित बाल सखा प्रकोष्ठ के माध्यम से निवारण किया जा सकता है।      निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देशित करते हुए का है कि गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी राज्य में लाखों विद्यार्थी कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं। बोर्ड परीक्षाफल को लेकर जहाँ एक ओर शिक्षकों में परीक्षा परिणाम एवं छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के संदर्भ में अपेक्षाएँ रहती हैं वहीं दूसरी ओर विद्यार्थियों व अभिभावको

ATI Nainital: डॉ. आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में डायट रुड़की में आपदा प्रबंधन पर संपन्न हुई दो दिवसीय कार्यशाला, 50 विद्यालयों के शिक्षकों ने किया कार्यशाला में प्रतिभाग

Image
  ATI Nainital: डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक प्रशिक्षण संस्थान नैनीताल के द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अति नैनीताल आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रभारी कार्यक्रम निदेशक डॉक्टर ओम प्रकाश एवं डॉ मंजू पांडे ने आपदा के पूर्व, आपदा के दौरान और आपदा के बाद तैयारी को लेकर विभिन्न आयामों पर जानकारी दी है।        एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट नैनीताल के तथावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की में आपदाप्रबंधन पर दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है। कार्यशाला में जनपद हरिद्वार के विभिन्न  विद्यालय से पहुंचे लगभग 50 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम का संचालन  डायट प्रवक्ता अनिल कुमार, भूपेंद्र सिंह और जान आलम  के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। डायट प्रवक्ता अनिल कुमार ने बताया की डा आरएस टोलिया प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के द्वारा समय समय पर आपदा की संवेदनशीलता एवं खतरों के  विषय में विभिन्न प्रशिक्षण अपने संस्थान में प्रदान किए जाते हैं और राज्य के जनपदों में विभिन्न संस

Himwant Educational News: स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर रही बच्ची को प्रधानाचार्य की कार ने रौंदा, हुई दर्दनाक मौत, लोगों ने कार पर जमकर उतारा गुस्सा

Image
कोटाबाग में स्कूल वैन से उतरकर सड़क पार कर रही पांच वर्षीय को छात्रा को कार ने रौंद डाला। हादसे में छात्रा की मौत हो गयी। कार आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग के प्रधानाचार्य की बताई जा रही है।   गुरुवार को कृष्णा (5 वर्ष) पुत्री अनिल कुमार निवासी दोहनियां कोटाबाग निजी स्कूल चेतना स्कॉलरशिप एकेडमी मायारापमपुर में पढ़ती थी। वह गुरुवार की दोपहर एक बजे वैन से उतरकर सड़क पार खड़ी अपनी मम्मी को देखकर दौड़ पड़ी। इस दौरान बच्ची विपरीत दिशा से आ रहे आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज कोटाबाग के प्रधानाचार्य की कार की चपेट में आ गयी। अगला टायर चढ़ने से बच्ची के नाक, कान व मुंह से खून आने लगा। आक्रोशित लोगों ने उनकी कार का अगला शीशा तोड़ दिया। आनन-फानन में प्रधानाचार्य बच्ची को कार से सीएचसी कोटाबाग ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता मेहनत मजदूरी करते हैं। कृष्णा तीन बच्चों में उनकी सबसे छोटी बेटी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Uttrakhand Principal Direct Recruitment: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पदों पर सामने आया बड़ा अपडेट, 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके याचिका कर्ताओं को मिला आवेदन का मौका, 2 मई तक इस लिंक पर कर ले आवेदन

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड में सरकारी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके याचिकाकर्ताओं को लोक सेवा आयोग ने 2 मई तक आवेदन करने का मौका दिया है। इसके लिए आयोग सभी याचिकाकर्ताओं के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर आवेदन का लिंक जारी कर रहा है। याचिका कर्ता निर्धारित लिंक पर ऑनलाइन अथवा आयोग कार्यालय में पहुंचकर ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।       राज्य के राजकीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को लेकर लोक सेवा आयोग से बड़ी अपडेट सामने आई है। आयोग की ओर से नैनीताल हाई कोर्ट के निर्देशों पर 50 वर्ष से अधिक आयु की याचिका कर्ताओं को प्रधानाचार्य सीधी भर्ती पदों पर आवेदन का मौका दिया जा रहा है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि विज्ञापन संख्या A-3/DE(Principal) (मा०शि०) / S-1/2024, दिनाक 11.03.2024 के सापेक्ष मा० उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय में योजित विभिन्न रिट याचिकाओं में मा० उच्च न्यायालय द्वारा अधिकतम आयुसीमा 50 वर्ष (आयु गणना की विनिश्चायक तिथि 01 जुलाई 2024) को पार करने वाले याचीगण को आवेदन करन

Bag Free Day in School: उत्तराखंड के सभी उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में 27 अप्रैल को आयोजित होगा पहला बस्ता रहित दिवस, स्कूलों से भेजनी होंगी इन गतिविधियों की रिपोर्ट

Image
Bag Free Day in School राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानो के मुताबिक उत्तराखंड के सभी उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 27 अप्रैल 2024 को प्रथम बस्ता रहित दिवस का आयोजन किया जाएगा। निदेशक एकेडमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्वयाल ने राज्य के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश जारी किए हैं।      राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में स्कूली बच्चों के लिए वस्तुओं का बोझ कम करने और शिक्षक को रुचि कर बनाने के लिए प्रत्येक माह मैं एक दिन बस्ता रहित दिवस आयोजित किए जाने का प्रावधान किया गया है। निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण वंदना गर्व्याल ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की अनुशंसानुसार शैक्षिक सत्र 2024-25 से प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है और इस क्रम में शैक्षिक सत्र 2024-25 का प्रथम बस्ता रहित दिवस दिनांक 27 अप्रैल 2024 (अंतिम शनिवार) को आयोजित किया जाएगा।      उन्होंने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक विद्यालयों में दिनांक 27 अप्रैल 2024 को प्रथम बार रहित दिवस की गतिविधियां आयो

School Education Uttarakhand: बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन के दौरान अवकाशों के बदले शिक्षकों को मिलेगा प्रतिकर अवकाश, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को दिए यह निर्देश

Image
बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन कार्य में तैनात शिक्षकों को मूल्यांकन के दौरान पड़ने वाले अवकाशों के बदले प्रतिकर अवकाश दिया जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के अनुरोध पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए हैं।     निर्देशक महावीर सिंह बिष्ट ने मुख्य शिक्षा अधिकारियों को संबोधित अपने पत्र में का है कि वे राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के संलग्न पत्र संख्या-111/2024, दिनांक 22 अप्रैल, 2024 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा परिषदीय परीक्षा उत्तराखण्ड एवं C.B.S.E अटल विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को अवकाश के दिनों में मूल्यांकन कार्य के बदले प्रतिकर अवकाश स्वीकृत करने के सम्बन्ध में अनुरोध किया गया है।       राजकीय शिक्षक संघ, उत्तराखण्ड के उक्त पत्र दिनांक 22 अप्रैल, 2024 की प्रति संलग्न कर, इस आशय के साथ प्रेषित की जा रही है कि परिषदीय परीक्षा उत्तराखण्ड एवं C.B.S.E अटल विद्यालय में कार्यरत जिन शिक्षकों के द्वारा वर्ष 2024 में अवकाश के दिनों में मूल्यांकन कार्य किया गया है, उन्हें वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2, भाग 2 से 4 के प्राविधानों

UTTARAKHAND BOARD RESULT 2024: इस दिन आ रहा है उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट, ऐसे करे अपना रिजल्ट चेक

Image
Uttarakhand Board Result 2024 – उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा इस साल 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने दी थी. सभी बेसब्री से उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2024 पर अपडेट का इंतजार कर रहे थे. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड के सभागार में परीक्षाफल समिति की सुबह 10 बजे बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट ने की।    30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी। (Uttarakhand Board Result Out 30 April 2024) सभापति ने बताया 30 अप्रैल को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस दिन अंक सुधार द्वितीय का परीक्षाफल भी जारी किया जाएगा। परीक्षाफल सुबह 11:30 बजे घोषित होगा। बैठक में सचिव वीपी सिमल्टी, अपर सचिव बीएम रावत आदि मौजूद रहे। Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट कैसे चेक करें? उत्तराखंड बोर्ड मैट्रिक इंटरमीडिएट रिजल्ट 2024 जारी होते ही निम्नलिखित स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं- 1- रि

World Earth day 2024: विश्व पृथ्वी दिवस पर नरेंद्र नगर में आयोजित हुए अनेक कार्यक्रम, स्कूली बच्चों शिक्षकों और अधिकारियों ने ली पृथ्वी के संरक्षण की शपथ।

Image
विश्व पृथ्वी दिवस पर नरेंद्रनगर स्थित पालिका हाल मे विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विकासखंडों से छात्र-छात्राओं सहित उनके शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रतिभा कर पर्यावरण संकट पर विचार विमर्श किया। इस अवसर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं शिक्षकों और अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।     कार्यक्रम में मुख्य अतथि मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा कि पृथ्वी दिवस पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरुकता बढ़ाने के लिए हर साल मनाया जाता है। पृथ्वी दिवस हमें पर्यावरण संरक्षण और स्थिरता के महत्व के बारे में बताने के लिए मनाया जाता है। इस दिन हमें ग्लोबल वार्मिंग के बारे में पर्यावरणविदों के जरिए पता चलता है। यह दिन पृथ्वी के पारिस्थितिकी तंत्र पर मानव गतिविधि के प्रभावों पर विचार करता है, व्यक्तियों और समुदायों से पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं को अपनाने और हरित भविष्य के लिए पहल का समर्थन करने का आग्रह करता है। धरती माता हर आदमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त स

World Earth day 2024: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नरेंद्रनगर में स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं हुई शुरू, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह, कार्यक्रम जारी..

Image
World Earth day 2024: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नरेंद्रनगर में  स्कूली बच्चों की प्रतियोगिताएं हुई शुरू, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने बढ़ाया प्रतिभागियों का उत्साह, कार्यक्रम जारी...

World Earth day 2024: विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर नरेंद्रनगर में आयोजित होंगे अनेक कार्यक्रम, मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने दिए संस्थाध्यक्षों को यह निर्देश

Image
Himwant Educational News: विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर विद्यालयी शिक्षा विभाग जिला टिहरी गढ़वाल की ओर से जलवायु परिवर्तन के दष्प्रभाव विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद, चित्रकला, नाटक और कविता पाठ आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने जनपद के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को नरेंद्रनगर में आयोजित होने वाली इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं को प्रतिभाग करवाने के निर्देश दिए हैं। वर्ल्ड अर्थ डे 2024 की यह थीम मुख्य शिक्षा अधिकारी एसपी सेमवाल ने कहा है कि हर साल वर्ल्ड अर्थ डे को एक थीम के साथ मनाया जाता है। साल 2024 में इसकी थीम है- 'प्लेनेट वर्सेज प्लास्टिक' इस थीम का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को समाप्त करना और उसके ऑप्शन्स की तलाश पर जोर देना है। साल 2023 की थीम “Invest In Our Planet” थी। उन्होंने कहा है कि भूमण्डलीय उष्मीकरण के फलस्वरूप सारी दुनिया में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव दिखने लगा है। उत्तराखण्ड राज्य एवं स्थानीय स्तर पर इसके प्रभाव के दुष्परिणाम को लेकर वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की जानी है। इसके अतिरिक्त कविता, प

चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे गेस्ट टीचर की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत,

Image
चुनाव ड्यूटी कर लौट रहे गेस्ट टीचर की अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही टीचर को सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हुई है। शिक्षक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताया रहा है कि गेस्ट टीचर की ड्यूटी रामनगर के सांवल्दे स्कूल में सीसीटीवी वेब कास्टिंग चुनाव ड्यूटी में लगी हुई थी। टीचर सीसीटीवी कैमरा जमा करने के लिए हल्द्वानी आ रहा था। जहां मुखानी थाना क्षेत्र के लामचौड़ क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि रामनगर के ग्राम चोरपानी जोशी कालोनी निवासी 42 वर्षीय अरुण उप्रेती देवीपुरा मालधनचौड़ में गेस्ट टीचर थे। 19 अप्रैल को हुए चुनाव में उनकी ड्यूटी सांवल्दे स्कूल में वेब कास्टिंग में लगी थी। शुक्रवार को मतदान के बाद देर हो गई थी, इसलिए वह शनिवार की सुबह अपनी बाइक से हल्द्वानी एमबीपीजी के स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरा जमा करने आ रहे थे। लामाचौड़ के प

चुनावी ड्यूटी में तैनात नोडल अधिकारी की सड़क हादसे में हुई दर्दनाक मौत

Image
नैनीताल जिले से एक बुरी खबर सामने आई है। यहां गागर के पास कार खाई में गिरने से चुनाव ड्यूटी में तैनात रामगढ़ सीएचसी मडॉक्टर गौरव कांडपाल की दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने कार खाई में गिरने की आवाज सुनकर मौके पर जाकर रेस्क्यू किया. साथ ही घटना की सूचना रामगढ़ पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर घायल अवस्था में डॉक्टर को खाई से बाहर निकाला, जिसके बाद उन्हें भवाली प्राथमिक समुदाय केंद्र भेजा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही डॉक्टर ने दम तोड़ दिया।    रामगढ़ चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू का घायल को खाई से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई. डॉक्टर रामगढ़ क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के दौरान नोडल अधिकारी थे. वे बूथ का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

Loksabha General Election 2024: पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण की पीपीटी यहां से कर लें डाउनलोड

Image
Loksabha general election 2024: पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी लोकसभा सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण की पीपीटी यहां से कर लें डाउनलोड Download training PPT हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant' Photo Gallery शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच करें। NPS खाते में अब 2 Factor Aadhaar Authentication होगा अनिवार्य, 1 अप्रैल 2024 से लागू हो रहा है यह बड़ा बदलाव, नई पेंशन योजना से जुड़े कर्मचारी समझ लें पूरी प्रक्रिया

अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् - जाने-अनजाने में हुई भूल के लिए मां जगदम्बे से क्षमा मांगने के लिए चमत्कारी है यह स्‍तोत्र

Image
अथ देव्यपराधक्षमापनस्तोत्रम् न मंत्र नो यन्त्रं तदपि च न जाने स्तुतिमहो न चाह्वानं ध्यानं तदपि च न जाने स्तुतिकथाः। न जाने मुद्रास्ते तदपि च न जाने विलपनं परं जाने मातस्त्वदनुसरणं क्लेशहरणम्॥१॥ माँ मैं न मन्त्र जानता हूँ , न यन्त्र ; अहो ! मुझे स्तुति का भी ज्ञान नहीं है । न आवाहन का पता है , न ध्यान का । स्तोत्र और कथा की भी जानकारी नहींहै । न तो तुम्हारी मुद्राएँ जानता हूँ और न मुझे व्याकुल होकर विलाप करना हीं आता है ; परंतु एक बात जानता हूँ , केवल तुम्हारा अनुसरण – तुम्हारे पीछे चलना । जो कि सब क्लेशों को – समस्त दु:ख – विपत्तियों को हर लेनेवाला है १॥   विधेरज्ञानेन द्रविणविरहेणालसतया विधेयाशक्यत्वात्तव चरणयोर्या च्युतिरभूत्। तदेतत् क्षन्तव्यं जननि सकलोद्धारिणि शिवे कुपुत्रो जायेत क्वचिदपि कुमाता न भवति॥२॥   सबका उद्धार करनेवाली कल्याणमयी माता ! मैं पूजा की विधि नहीं जानता , मेरे पास धन का भी अभाव है , मैं स्वभाव से भी आलसी हूँ तथा मुझ से ठीक – ठीक पूजा का सम्पादन हो भी नहीं सकता ; इन सब कारणों से तुम्हारे चरणों की सेवा में जो त्रुटी हो गयी है , उसे क्षमा करना ; क्योंकि कुपुत्र होना

Loksabha general election: लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में शराब पीकर पहुंचाना पीठासीन अधिकारी को पड़ गया भारी, अब हो सकती है बड़ी कार्यवाही

Image
Himwant Educational News: लोकसभा चुनाव के प्रशिक्षण में एक पीठासीन अधिकारी को शराब पीकर पहुंचना भारी पड़ गया।  सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण की शिकायत पर प्रशिक्षण कार्यक्रम में हरदंग मचाने वाले इस पीठासीन अधिकारी और कथित शिक्षक पर मामला दर्ज कर लिया गया है।        सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण की तहरीर पर कोतवाली पौड़ी पुलिस ने उक्त कार्मिक के खिलाफ निर्वाचन कार्य में बाधा डालने, नशे में रहने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर ली है। कार्मिक का मेडिकल परीक्षण भी कर लिया गया है। सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण प्रबंधन पौड़ी पान सिंह राणा ने बताया कि पौड़ी में आयोजित लोकसभा चुनाव के सामान्य व ईवीएम प्रशिक्षण में तैनात शिक्षक ने शराब पीकर हंगामा किया। निर्वाचन कार्य को जानबूझकर प्रभावित करने का काम किया।  उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस से उक्त कार्मिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए तहरीर दी गई है। हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant' Photo Gallery शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए समर्पित वेव पत्रिका 'हिमवंत' के समूह में जुड़ने के लिए टच

Principal Direct Recruitment: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का मामला पहुंच सकता है सुप्रीमकोर्ट, सीधी भर्ती के लिए जारी विज्ञप्ति में तमाम खामियां- राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल

Image
Himwant Educational News:  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच सकता है। राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल अध्यक्ष और मंत्री ने प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती के लिए जारी की गई विज्ञप्ति में अनेक खामियां गिनाते हुए प्रांतीय कार्यकारिणी से इस मामले को सुप्रीम कोर्ट में रखने की अपील की है।      विद्यालयी शिक्षा विभाग में प्रधानाचार्य पदों पर सीधी भर्ती का विरोध और शतप्रतिशत पदोन्नतियों की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ का विरोध थम नहीं रहा है। संघ इन पदों पर सीधी भर्ती का शुरू से ही विरोध करता रहा है। इन पदों पर लोक सेवा आयोग द्वारा सीधी भर्ती की विज्ञप्ति जारी होने के बाद राजकीय शिक्षक संघ सहित शिक्षकों के विभिन्न वर्गों द्वारा मौजूदा समय में नैनीताल हाईकोर्ट में सात याचिकाएं लंबित है। सीधी भर्ती के लिए जो मानक बनाए गए हैं उनसे केवल पांच प्रतिशत के लगभग ही शिक्षक सीधी भर्ती के लिए अर्हता पूरी करते हैं। इन पदों पर भारती के लिए जहां एलटी संवर्ग के शिक्षकों को मौका ही नहीं मिल पा रहा है वही 50 वर्ष से अधिक आयु के शिक्षक भी भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो रहे हैं। हाल ही में नैनी

Principal direct recruitment: प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के पदों पर बड़ी खबर, 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रवक्ताओं को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, 9 अप्रैल तक कर सकेंगे इन शर्तों के साथ ऑफलाइन आवेदन,

Image
हिमवंत ई-पत्रिका को यहां Follow करें। Himwant Educational News: विद्यालय शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है।  प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के पदों पर 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रवक्ताओं को नैनीताल हाई कोर्ट ने आवेदन करने की अनंतिम अनुमति दी है। हालांकि उनका परीक्षा परिणाम हाईकोर्ट की अनुमति के बिना घोषित नहीं किया जाएगा। ऐसे आवेदकों को 9 अप्रैल तक ऑफलाइन आवेदन करना होगा।    न्यायालय में याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता द्वारा यह तर्क प्रस्तुत किया गया कि विभाग द्वारा 50 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रवक्ताओं के साथ भेदभाव पूर्ण तरीके से उन्हें भर्ती नियमों से बाहर किया गया है। उन्होंने कहा है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती के पदों पर आयु के आधार पर जो वर्गीकरण किया गया है वह तर्कपूर्ण और न्यायसंगत नहीं है। याचिकाकर्ताओं को 50 वर्ष की आयु पूरी करने पर राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य पदों की पदोन्नति के अधिकार से वंचित कर दिया गया जबकि उनसे कनिष्ठ प्रवक्ता जिन्होंने अभी 50 वर्ष की आयु पूरी नहीं की वह आगे निकल जाएंगे। 50 की उम्र पूरी कर चुके प्रवक्ताओं को हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत इन सर्टन के

Uttarakhand News: देवप्रयाग के पास वाहन दुर्घटना में 23 वर्षीय चालक की हुई मौत,

Image
देवप्रयाग के पास एक पिकअप वाहनअनियंत्रित होकर खाई में गिरनेऔर सवार चालक की मौत की खबर सामने आई। मृतक चलक हिंडोलाखाल के निकट जामनीखाल निवासी बताया जा रहा है।  प्राप्त जानकारी के अनुसार, मैक्स पिकअप सब्जी लेकर ऋषिकेश से हिंडोलाखाल जा रहा था।     वाहन में ड्राइवर व एक अन्य आयुष पुत्र जवर सिंह (16) निवासी डूंगी हिन्डोलाखाल सवार थे। साकनिधार देवप्रयाग के पास वाहन अनियंत्रित हो गया। जिससे चालक अभिषेक रावत (23) पुत्र सोवनु जामनीखाल जोगियाना गाड़ी के साथ खाई में गिर गया। चालक की मौत हो गई। वाहन में सवार घायल आयुष के मुताबिक दुर्घटना का कारण चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है। 

Uttarakhand Board: 10वीं का परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं में मिलेगा प्रोविजनल एडमिशन, निदेशक माध्यमिक शिक्षा एमएस बिष्ट ने दिए अधिकारियों को यह निर्देश

Image
Himwant Educational News: उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं का परीक्षा का परिणाम अभी घोषित नहीं हुआ, लेकिन 10वीं की परीक्षा दे चुके हजारों छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं कक्षा में दाखिला मिलेगा।      माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह बिष्ट ने इस संबंध में सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा के बाद इन दिनों छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम चल रहा है। विभाग की ओर से इसके लिए 29 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें 16 मूल्यांकन केंद्र गढ़वाल और 13 कुमाऊं मंडल में हैं।     विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, 27 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन का काम 10 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए 3574 शिक्षकों की डयूटी लगाई गई है। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद 30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किया जाना है, जिसे घोषित होने में अभी समय है।    इस बीच छात्र-छात्राओं की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसके लिए 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं को परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले 11वीं में दाखिला दिया जाएग