Posts

Showing posts from June, 2023

UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इन रिक्त पदों के लिए आमंत्रित किए आवेदन पत्र, 18 जुलाई तक यहां कर लें आवेदन

Image
UKPSC: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक की रिक्त पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी की है। जारी विज्ञप्ति में आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि एतदद्वारा सूचित किया जाता है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा विधि विज्ञान प्रयोगशाला के अन्तर्गत प्रयोगशाला सहायक के रिक्त 11 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन हेतु विज्ञापन संख्या - A-1 / DR/S-3/2021-24 दिनांक 27 जून 2023 प्रकाशित किया गया है उक्त विज्ञापन में उल्लिखित शैक्षिक अहंता के आधार पर पात्र अभ्यर्थियों से प्रश्नगत पदों हेतु दिनांक 28 जून, 2023 से दिनांक 18 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते है ऑनलाइन आवेदन के क्रम में प्रमुख तिथि निम्न हैं। B.ED. COURSE IN UTTARAKHAND: बीएड पाठ्यक्रम के लिए 20 जुलाई तक यहाँ कर लें आवेदन, 30 जुलाई को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा 1. विज्ञापन प्रकाशन एवं ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि 28 जून, 2023 2. ऑनलाइन आवेदन किये जाने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2023 (रात्रि 11:59:50बजे तक) प्रश्नगत पदों हेतु इच्छुक पात्र अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन करन

Tehri Breaking news: अभी-अभी टिहरी में गैस सिलेंडर से लदे ट्रक में हुए भयानक विस्फोट, देखते ही देखते राख के ढेर में बदला गैस सिलेंडर से लदा ट्रक

Image
टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर आज सुबह सुबह कांडीखाल के समीप गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक में जबरदस्त विस्फोट हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रैक में एक एक कर कई गैस सिलेंडर हवा में उड़कर ब्लास्ट होते रहे, घटनास्थल पर अफरा तफरी और दहशत फैल गई। चालक ने किसी तरह भागकर जान बचाई। गैस सिलेंडर में हुए विस्फोटों के बाद ट्रक जलकर राख हो गया।      ट्रक गैस सिलेंडर लेकर श्रीनगर से टिहरी की ओर आ रहा था। कांडीखाल के समीप गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पूरा ट्रक जलकर राख हो गया है। ट्रक में सिर्फ चालक था उसने भागकर जान बचाई।ट्रक में आग लगने से टिहरी-श्रीनगर कांडीखाल के पास बंद है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्टिंग से पूरे क्षेत्र में धुएं का गुबार फैल गया। इधर जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को भी सूचना देने पर हाइवे खोलने की कार्रवाई की जा रही है। ट्रक में आग लगने की कुछ देर बाद बारिश होने से आग बुझ गई। AEROCITY IN UTTARAKHAND: जौलीग्रांट के निकट एयरोसिटी सहित उत्तराराखंड में इन दो नए शहरों को बसाने का रास्ता हुआ साफ, केंद्र से जल्द मिल सकती है अनुमति

Aerocity in Uttarakhand: जौलीग्रांट के निकट एयरोसिटी सहित उत्तराराखंड में इन दो नए शहरों को बसाने का रास्ता हुआ साफ, केंद्र से जल्द मिल सकती है अनुमति

Image
काल्पनिक चित्र   जौलीग्रांट के निकट एयरोसिटी बनाने सहित प्रदेश में दो नए शहर बसाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। केंद्र द्वारा इसके लिए राज्य सरकार से जो जानकारियां मांगी गई थीं, वह उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। इसके साथ ही शहरी विकास एवं आवासन मंत्रालय की ओर से इसके लिए जल्दी ही अनुमति मिलने की संभावना है।    प्रदेश में डोईवाला और जोलीग्रांट के निकट एयरोसिटी और किच्छा के निकट पराग फार्म में दो नए शहर बसाने को केंद्र सरकार ने प्रारंभिक तौर पर हरी झंडी दिखा दी थी। इसके बाद मंत्रालय ने इन दोनों टाउनशिप को लेकर कुछ और जानकारियां मांगी थीं। अब राज्य सरकार ने यह डिटेल उपलब्ध करा दी है, जिसके बाद जल्द ही इन दोनों शहरों को बसाने को केंद्र की मंजूरी मिल सकती है।     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र से इस संबंध में अनुरोध करते हुए 1100 करोड़ का प्रस्ताव दिया था। इनमें एक शहर किच्छा के निकट पराग फार्म की भूमि पर इंडस्ट्रियल सिटी के नाम से 378.50 हेक्टेयर भूमि पर बनेगा जबकि दूसरी टाउनशिप, डोईवाला और जोलीग्रांट के निकट दून-हरिद्वार हाईवे पर एयरोसिटी के नाम से बनेगी। इंटिग्रेटेड टाउनशिप के न

Uttarakhand School Education Transfer: शिक्षकों के ट्रांसफर पर राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल ने की इन विसंगतियों के निवारण की मांग, निदेशक माध्यमिक शिक्षा को भेजा 8 बिंदुओं का ज्ञापन

Image
  विद्यालयी शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को किए गए एलटी एवं प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल द्वारा 8 बिंदुओं का ज्ञापन निदेशक माध्यमिक शिक्षा को सौंपा है। राजकीय शिक्षक संघ गढ़वाल मंडल के मंत्री हेमंत पैन्यूली ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा से गत दिवस हुए स्थानांतरण में विसंगतियों के निराकरण की मांग की है।    राजकीय शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री हेमंत पांडे ने कहा है कि  स्थानांतरित हुए शिक्षकों के लिए कार्यभार ग्रहण करने की अंतिम तिथि के दौरान संघ का प्रांतीय अधिवेशन होना है और इस स्थिति में स्थानांतरित शिक्षकों को असुविधा होना स्वाभाविक है। उन्होंने स्थानांतरित शिक्षकों को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि 10 जुलाई तक बढ़ाने की अपील की है। इसके साथ ही संघ की ओर से निम्नांकित आठ बिंदुओं पर निदेशक माध्यमिक शिक्षा को ज्ञापन सौंपा है।  अनिवार्य / अनुरोध के अन्तर्गत किए गये स्थानांतरण हेतु कार्यभार ग्रहण की तिथि के दौरान प्रान्तीय अधिवेशन को मद्देनजर रखते हुए 10 जुलाई 2023 तक बढ़ाने की कृपा करेंगे। गम्भीर रोगी /विकलांग एवं अन्य पात्र श्रेणियों के शिक्षको

Uttarakhand School Education Transfer List: प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग स्थानांतरण सूची यहां देखें

Image
Uttarakhand School Education Transfer List: प्रवक्ता एवं सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग स्थानांतरण सूची यहां देखें प्रवक्ता संवर्ग स्थानांतरण सूची देखने के लिए यहां टच करें सहायक अध्यापक एलटी, स्थानांतरण सूची देखने के लिए यहां टच करें एससीईआरटी और डाइट में लंबे समय से कार्यरत इन प्रवक्ताओं के हुए स्थानांतरण, अपर निदेशक विद्यालयी शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने 5 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने के दिए निर्देश UTTARAKHAND SCHOOL EDUCATION TRANSFER LIST: लंबे इंतजार के बाद राज्य के इंटर कॉलेजों में कार्यरत 650 प्रवक्ताओं के हुए ट्रांसफर, अनुरोध के आधार पर इच्छित विद्यालय मिलने से खुश हुए शिक्षक मस्साब

Uttarakhand School Education Transfer List: एससीईआरटी और डाइट में लंबे समय से कार्यरत इन 17 प्रवक्ताओं के हुए स्थानांतरण, अपर निदेशक विद्यालयी शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट ने 5 जुलाई तक कार्यभार ग्रहण करने के दिए निर्देश

Image
 लंबे समय से एससीईआरटी और डाइट जैसे सुगम संस्थानों में कार्यरत 17 प्रवक्ताओं को विद्यालय शिक्षा विभाग ने स्थानांतरित किया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा, महावीर सिंह बिष्ट ने स्थानांतरित प्रवक्ताओं को प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए बिना 5 जुलाई तक स्थानांतरित संस्थानों में कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।    विद्यालय शिक्षा विभाग द्वारा आज उत्तराखंड लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानांतरण अधिनियम 2017 के तहत जहां राज्य के इंटर कॉलेजों में कार्यरत सामान्य और महिला संवर्ग में करीब 650 प्रवक्ताओं के विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत स्थानांतरण किए हैं वही पिछले लंबे समय से विद्यालय शिक्षा विभाग के अंतर्गत  एससीईआरटी और सुगम श्रेणी के डायट में कार्यरत 17 प्रवक्ताओं  को अनिवार्य स्थानांतरण के तहत स्थानांतरित किया गया है। पिछले लंबे समय से एससीईआरटी में सेवाएं दे रहे कई प्रवक्ताओं को टिहरी, हरिद्वार और उधम सिंह नगर के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानो में स्थानांतरित किया गया है जबकि इन संस्थानों में लंबे समय से कार्यरत प्रवक्ताओ को एससीईआरटी में ट्रांसफर दिया गया है।  अपर निदेशक माध्यमिक शिक

Uttarakhand School Education Transfer list: लंबे इंतजार के बाद राज्य के इंटर कॉलेजों में कार्यरत 650 प्रवक्ताओं के हुए ट्रांसफर, अनुरोध के आधार पर इच्छित विद्यालय मिलने से खुश हुए शिक्षक मस्साब

Image
उत्तराखंड के विभिन्न इंटर कॉलेजों में कार्यरत करीब 650 प्रवक्ता संवर्ग के शिक्षकों का आखिर लंबी प्रतीक्षा के बाद आज विभिन्न श्रेणियों में स्थानांतरण हो गया। खास बात यह रही कि बड़ी संख्या में अनुरोध के आधार पर शिक्षकों को अपनी पसंद के विद्यालयों में ट्रांसफर मिल पाया है जबकि वर्षों से एक ही विद्यालय में जमे शिक्षकों को सुगम से दुर्गम और दुर्गम से सुगम अनिवार्य स्थानांतरण के तहत भी स्थानांतरण हुए हैं।     अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर सिंह बिष्ट के हस्ताक्षर से जारी स्थानांतरण आदेश में विभिन्न श्रेणियों में स्थानांतरित शिक्षकों को स्थानांतरण के साथ ही आदेशित किया गया है की वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम - 2017 की धारा-22 में निहित प्राविधानों के अनुसार स्थानान्तरित प्रवक्ताओं के संबंध में निम्नलिखित कार्यवाही की जायेगी:- 1. स्थानान्तरित प्रवक्ता दिनांक 05 जुलाई, 2023 तक प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बिना स्थानान्तरित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें। कार्यभार से अवमुक्त होने वाले प्रवक्ता नियमानुसार अनुमन्य कार्यभार ग्रहण अवधि (Joining time) का उपभोग नवीन तैनाती स्थल प

Uttarakhand Samarth Portal: समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण और उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए मिल रहा है एक और मौका, 30 जून तक यहां कर ले रजिस्ट्रेशन और प्रवेश के लिए आवेदन

Image
Himwant education news: उत्तराखंड उच्च शिक्षा में एडमिशन के लिए समर्थ पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन online registration की तिथि 30 जून तक बढ़ाई गई है। 12वीं पास जिन आवेदकों ने अभी तक समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण और प्रवेश के लिए आवेदन नहीं किया है वह 30 जून तक रजिस्ट्रेशन अप्लाई कर सकते हैं।     राज्य के सभी डिग्री/पीजी/ यूनिवर्सिटी और कॉलेज में एडमिशन के लिए 24 जून अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। किंतु ग्रामीण दुर्गम क्षेत्रों के अनेक छात्र छात्राओं अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा अंतिम तिथि को बढ़ाए जाने की मांग की जा रही थी। नई व्यवस्था होने के साथ ही ग्रीष्मावकाश समेत कई अन्य कारणों से काफी आवेदक अंतिम तिथि तक online apply करने से वंचित रह गए। छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन ने पंजीकरण registration की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी है।  Samarth Portal Uttarakhand: उत्तराखंड समर्थ पोर्टल- दून विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 27 जून को होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदक Samarth Portal पर यहां से कर ले प्रवेश पत्र डाउनलोड

Samarth Portal Uttarakhand: उत्तराखंड समर्थ पोर्टल- दून विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए 27 जून को होगी प्रवेश परीक्षा, आवेदक Samarth Portal पर यहां से कर ले प्रवेश पत्र डाउनलोड

Image
  दून विश्वविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में प्रवेश के लिए 27 जून को समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके लिए समर्थ पोर्टल पर 20 जून से एडमिट कार्ड उपलब्ध करवा दिए गए हैं। इंटरमीडिएट के बाद जो आवेदक दून विश्वविद्यालय में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं उनके लिए यहां एक बेहतरीन मौका मिल रहा है। Uttarakhand Samarth Portal: समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण और उच्च कक्षाओं में प्रवेश के लिए मिल रहा है एक और मौका, 30 जून तक यहां कर ले रजिस्ट्रेशन और प्रवेश के लिए आवेदन    गत वर्षों तक दून विश्वविद्यालय में प्रवेश पिछली कक्षाओं के प्राप्तांक और प्रवेश परीक्षा के आधार पर दिया जाता था किंतु इस वर्ष से राज्य सरकार के सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश समर्थ पोर्टल के माध्यम से ही हो पाएंगे। समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण के बाद जिन आवेदकों ने दून विश्वविद्यालय में बीए, बीएससी और बीकॉम सहित अन्य पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन किया है उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा 27 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जा रही है। प्रवेश परीक्षा अलग-अलग पालियों में देहरादून कि कई शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित की ज

Uttarakhand Samarth Portal: उत्तराखंड समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की अंतिम तिथि आज, 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा में प्रवेश लेने का शानदार मौका

Image
 उत्तराखंड में कक्षा 12वीं के बाद उच्च शिक्षा प्रवेश के लिए लिए Samarth Portal समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण की आज अंतिम तिथि है।पंजीकरण करवा चुके आवेदक पोर्टल पर त्रुटि सुधार भी कर सकते हैं। सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगौली ने बताया कि समर्थ पोर्टल पर प्रवेश पंजीकरण के लिए राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों सहित अन्य राज्यों से भी उत्साहजनक आवेदन प्राप्त हो रहे हैं।    इस वर्ष की पंजीकरण प्रक्रिया अंतिम चरण में है। पोर्टल पर प्रवेश के लिए किसी भी समस्या के निराकरण के लिए हेल्प डेस्क बनाई गई है। छात्रों की सुविधा के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर 30 रुपये के न्यूनतम शुल्क पर पंजीकरण सुविधा उपलब्ध है।   उन्होंने बताया कि यदि किसी राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध निजी महाविद्यालय की ओर से समर्थ पोर्टल के अतिरिक्त अन्य माध्यम से प्रवेश दिया जाता है तो वह प्रवेश अमान्य होगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की प्रवेश प्रक्रिया समर्थ पोर्टल से किए जाने के लिए राज्य विश्वविद्यालय में तकनीकी समिति गठित करने के भी निर्देश दिए गए हैं। जिससे विद्यार्थी व महाविद्यालय आवश्यकतानुसार सहयोग प्राप्त कर सकें। अधिक जानकारी के लिए यहां टच

NPS के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन देने की खबर का वित्त मंत्रालय ने किया खंडन, वित्त सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी कर रही है यह काम

Image
   पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में केंद्रीय कर्मचारियों को (Government Employees) को न्यू पेंशन स्कीम (New Pension Scheme) यानी एनपीएस (NPS) के तहत एक न्यूनतम पेंशन देने की तैयारी की खबर का खंडन किया है. पिछले दिनों यह खबर सामने आई थी कि सरकार के कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम के तहत एक न्यूनतम पेंशन देनी की तैयारी कर रही है। इसको लेकर वित्त मंत्रालय ने एक ट्वीट किया है. जिसमें मंत्रालय ने कहा कि कई न्यूज पेपर में ये खबरें छपी हैं कि सरकार नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System) के तहत केंद्रीय कर्मचारियों को न्यूनतम पेंशन (Minimum Pension) देने का प्रस्ताव ला सकती है. ये खबर पूरी तरह गलत है। वित्त सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी   वित्त मंत्रालय ने बताया कि ने बताया कि एनपीएस को लेकर बजट सत्र (Budget Session 2023) के दौरान लोकसभा में वित्त मंत्री (Finance Ministry) के ऐलान के बाद वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक कमिटी गठित की गई है, जो फिलहाल विचार-विमर्श कर रही है. यह कमिटी लगातार अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत कर रही है. वित्त मंत्रालय के अनुसार, फिलहाल कमिटी किसी भी निष

Garhwal University news: गढ़वाल विश्वविद्यालय से संबद्ध 10 अशासकीय डिग्री कॉलेजों सहित 72 प्राइवेट कॉलेजों की संबद्धता पर लटकी तलवार

Image
उत्तराखंड के 10 अशासकीय डिग्री कॉलेजों की संबद्धता खत्म करने के साथ ही अब विवि से जुड़े 72 प्राइवेट कॉलेजों की संबद्धता पर भी तलवार लटक गई है। Garhwal University कार्यकारी परिषद ने इन कॉलेजों की संबद्धता अगले साल से खत्म करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय पिछले साल 20 जून को हुई शिक्षा मंत्रालय, राज्य सरकार व यूजीसी की संयुक्त बैठक के परिप्रेक्ष्य में लिया गया है। हालांकि कॉलेजों का कहना है कि विवि के 2009 में पारित एक्ट के तहत उन्हें असंबद्ध नहीं किया जा सकता है।     वर्ष 2009 में गढ़वाल विवि को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला था। उस वक्त जो एक्ट पास हुआ था, उसके सेक्शन 4-एफ में ये प्रावधान किया गया था कि जो कॉलेज विवि से संबद्ध हैं, उनका स्टेटस वैसा ही रहेगा। इस एक्ट की वजह से गढ़वाल विवि लंबे समय से इन कॉलेजों से पीछा नहीं छुड़ा पाया। हालांकि प्रदेश के सभी राजकीय डिग्री कॉलेजों को सरकार ने इस विवि से करीब दो साल पहले असंबद्ध कराते हुए श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध करा लिया था। इसके बाद से बाकी कॉलेजों को हटाने की भी कोशिशें चल रहीं थीं।     छात्रहित में अस्थायी संबद्धता देने

Tehri News: यहां 23 टन लिक्विड तारकोल भरे टैंकर के ऑलवेदर रोड पर हुए ब्रेक फेल, चालक की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, वरना सड़क पर बिखर जाता गर्म तारकोल का सैलाब

Image
  Himwant news: ऋषिकेश चंबा ऑलवेदर रोड पर ताछला बैंड पर करीब 23 टन लिक्विड कोलतार से लोड टैंकर ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ड्राइवर ने ब्रेक फेल होने की आभास होने के बाद अपनी जान की परवाह किए बिना तेज ढलान वाले बैंड के किनारे मिट्टी के टीले पर टैंकर को पलटा दिया। जिससे जहां एक बड़ी दुर्घटना टल गई वहीं सड़क पर यातायात भी प्रभावित नहीं हुआ। घायल चालक बलवीर से और पंकज सिसोदिया  'हिमवंत' संपादक ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटना मे घायल हुए चालक बलबीर सिंह निवासी दाऊगी मथुरा उत्तर प्रदेश उम्र 48 वर्ष  से दुर्घटना की विस्तृत जानकारी ली। चालक के मुताबिक उत्तर प्रदेश पीलीभीत से 12 टायर वाले टैंकर संख्या UP 85 AT 3729 में करीब 23 टन लिक्विड तारकोल लादकर टिहरी गढ़वाल के घनसाली क्षेत्र के सीताकोट पहुंचाया जाना था। किंतु फकोट से कुछ आगे पहुंचने पर टैंकर के ब्रेक फेल हो गए। चालक ने करीब 1 किलोमीटर के लगभग वाहन को नियंत्रित करने के प्रयास करने के बाद ताछला में ढलानयुक्त मोड़ पर सड़क किनारे मिट्टी के टीले पर ट्रक को पलटा दिया। दुर्घटना में चालक के कमर और घुटने में चोट आई है। प्

Almora breaking news: नई कार की दुर्घटना से हुई ऐसी हालत, हादसे में एक व्यक्ति की हुई मौत

Image
अल्मोड़ा के निकट फलसीमा के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। चमचमाती कार की दुर्घटना के बाद ऐसी हालत हो गई कि यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा है कि यह कार ही रही होगी। कार दुर्घटना में चालक की मौत हो गई।  दुर्घटना की सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व सीओ ट्रैफिक अल्मोड़ा ओशिन जोशी सहित प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार व कोतवाली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर यूनिट अल्मोड़ा, एसडीआरएफ व एसएसबी की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 700 मीटर नीचे खाई में गिरी हुई थी। टीमों द्वारा खाई में उतरकर तत्काल रेस्क्यू कार्य प्रारम्भ करते हुए मुर्छित एवं गंभीर रुप से घायल अवस्था में मिले वाहन चालक सुनील आर्या पुत्र प्रेम राम आर्या निवासी उडयारी हवालबाग, अल्मोड़ा को स्टेचर के माध्यम से सड़क मार्ग पर लाया गया तथा एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार हेतु बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा भिजवाया गया व घायल व्यक्ति के परिजनों को भी सूचना दी गई। वाहन कार संख्या- यू0के0 01 सी- 4290 पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है।    दौरान कार में अन्य को

Uttarakhand Board Improvement Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड द्वारा परीक्षाफल सुधार परीक्षा की भ्रांतियों के निवारण के लिए एक बार फिर जारी किए यह विस्तृत दिशा-निर्देश,

Image
 Uttarakhand Board Improvement Exam 2023: उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट अंक सुधार परीक्षा को लेकर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा तमाम तरह की जिज्ञासाओं को ध्यान में रखते हुए विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर नैनीताल द्वारा एक बार फिर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। बोर्ड के अपर सचिव बीएमएस रावत द्वारा सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि बोर्ड कार्यालय को आए दिन परीक्षाफल सुधार परीक्षा को लेकर दूरभाष पर परीक्षार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों द्वारा तमाम प्रकार की भ्रांतियों के निराकरण के लिए पूछताछ की जा रही है। जिन्हे ध्यान में रखते हुए परीक्षाफल सुधार परीक्षा के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार की जिज्ञासायें एवं उनके समाधान सम्बन्धी निर्देश इस आशय के साथ निर्गत किया जा रहा है कि इस निर्देश पत्र से तत्काल विभिन्न विद्यालयों को उनके खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से अवगत कराने का कष्ट करें। Touch Here to join 'Himwant Live (Educational News)' Community group.

Uttarakhand School Education: अटल उत्कृष्ट और सामान्य विद्यालयों सहित राज्य के सभी राजकीय विद्यालयों में एकरूपता लाने की चल रही है तैयारी, विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देश

Image
 उत्तराखंड में संचालित अटल उत्कृष्ट, मॉडल, राजीव गांधी नवोदय, अभिनव विद्यालय और सामान्य राजकीय विद्यालयों सहित सभी प्रकार की राजकीय विद्यालयों में विकरूपता लाने के लिए सरकार इन अलग अलग नाम और श्रेणियों में संचालित स्कूलों का विलय करने पर विचार कर रही है। शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शिक्षा महानिदेशालय विद्यालयी शिक्षा बंशीधर तिवारी को इसके लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। *उत्तराखंड के सभी विद्यालय क्यों न हो जांय 'उत्कृष्ट'* उत्तराखंड में राजकीय विद्यालयों के अंतर्गत कई श्रेणी के विद्यालय वर्तमान समय में संचालित हो रहे हैं। सरकारी सामान्य स्कूल, अटल उत्कृष्ट स्कूल, राजीव नवोदय विद्यालय, अभिनव विद्यालय, मॉडल स्कूल, समग्र शिक्षा अभियान के अधीन संचालित स्कूल और समाज कल्याण विभाग के अधीन संचालित आश्रम पद्धति स्कूलों सहित राज्य में इस प्रकार की करीब 9 श्रेणियों के विद्यालय संचालित हो रही है। विभिन्न श्रेणियों के विद्यालयों के संचालन में जहां अनेक व्यवहारिक परेशानियां पैदा होती है वही शैक्षणिक माहौल में एकरूपता का भी अभाव रहता है। बेहतर तालमेल और एकता के लिए इन सभी विद्य

Father's day: 'पिता' पर क्या लिखूं, पिता की ही लिखावट हूं मैं...

Image
Father's day 2023: आज विश्व पिता दिवस है। किसी मित्र ने  इस पर कुछ लिखने के लिए कहा है। 'पिता' के लिए क्या लिखूं, 'पिता' की ही लिखावट हूं मैं। पिता का हाथ अगर सर पर रहे तो जीवन की हर मुश्किल  से पार पा सकता हूं मैं। अपनी हर परेशानियों को मुस्कराहत में छुपाकर हमें जीवन की हर खुशी के साथ आगे बढ़ने का हौसला देते हैं पिता। पिता के लिए सिर्फ एक ही दिन क्यों, हर दिन उनका है। इनसे ही तो हमारा जीवन है। इनसे ही तो हमारी खुशियां हैं। इनके इस प्यार को शब्दों में पिरोना बहुत मुश्किल है। पिता से मिले संस्कार व उनकी सीख ही हर मुसीबत से निपटने का साहस देती है। उनके बिना जीवन अधूरा है, अस्तित्व अधूरा है। पिता हर बच्चे के जीवन में अनमोल है। 🙏🏻 💐❤️Happy Father's day ❤️💐

Education News: सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को गंभीरता से न लेने पर यहां शिक्षिका हुई सस्पेंड, प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन

Image
    सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम को गंभीरता से न देना जनपद पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड पोखडा के 1 प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका को भारी पड़ गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ० भारद्वाज शिक्षिका को निलंबित करने के साथ ही प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी पोखडा का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।     सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ० आनन्द भारद्वाज ने ग्राम बगड विकासखण्ड पोखडा में चौपाल लगाकर जनता की शिकायतों का निराकरण किया। आयोजित चौपाल में क्षेत्र के पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी, पशुधन प्रसार अधिकारी, आशा कार्यकत्री सहित अन्य विभागों के अधिकारी/ कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। लेकिन इस कार्यक्रम में मैं तो प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे और नहीं संबंधित शिक्षिका। प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी का रोका वेतन    मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0 आनन्द भारद्वाज ने बताया कि कार्यक्रम की सूचना पूर्व में ही खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा को दे दी गयी थी किंतु खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा स्वयं उपस्थित नही हुए। जिसके चलते डॉ0 भारद्वाज ने प्रभारी खण्ड शिक्षा अधिकारी पोखडा विवेक रावत का शासकी

Azim Premji Foundation: अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय समर कैंप हरिद्वार में हुआ संपन्न,

Image
Azim Premji Foundation: अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्य स्तरीय समर कैंप शनिवार को हरिद्वार में संपन्न हुआ। समर कैंप के दौरान गणित, अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विषय और विज्ञान विषयों की कार्यशाला में विभिन्न जिलों से करीब150 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।  अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय राज्यस्तरीय Summer Camp के दौरान विभिन्न विषयों पर आयोजित कार्यशाला में विषयवार शिक्षण प्रतिफलों के लक्ष्य को प्राप्त करने पर चर्चा पर चर्चा की गई। कार्यक्रम के समापन के दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किये गए। कार्यक्रम में टिहरी गढ़वाल जिले से सरोज बाला सेमवाल, कंचन बाला उनियाल, सरोजनी रावत, तेजोमही बधानी, नीरलता, मीनाक्षी, रजनी गोस्वामी, पद्मलता सेमवाल, पिंकी कर्णवाल, ह्र्दयराम अंथवाल, हेमंत चौकियाल, उमादत्त नौटियाल, रजनी गोसाई, रजनी सजवाण, अरूणा, रुद्रप्रयाग से विनीता बिष्ट,दिगंबर राणा, जगदीश रावत,सिद्धार्ध बधानी, उर्मिला, दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के संदर्भ दाताओं विजय नौटियाल, जगमोहन चोपता, प्रमोद पैन्यूली, अवनीश,अभिषेक,आजम,

Uttarakhand Madical Courses:अब मेडिकल छात्रों को भी डीजी लॉकर से मिलेंगी डिग्रियां, राज्य के सभी सरकारी अस्पताल नजर आएंगे एक रंग में, समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने दिए अधिकारियों को यह निर्देश

Image
Uttarakhand Madical Courses: उत्तराखंड में अब उच्च शिक्षा की तर्ज पर Madical College के छात्रों को भी डिजिलॉकर के माध्यम से डिग्रियां और अंकपत्र मिलेंगे। स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने इस संबंध में उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय को शीघ्र डिजिलॉकर के लिए सिस्टम तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीजी लॉकर में मिलेंगे Madical Course के प्रमाण पत्र    इसके साथ ही अब प्रदेश के सभी सरकारी अस्पताल व स्वास्थ्य केंद्र एक रंग में नजर आएंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को कलर कोड निर्धारित करने के निर्देश दिए गए है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य में विशेषज्ञ डॉक्टरों का अलग कैडर बनाने का प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा। यमुना कॉलोनी स्थित सरकारी आवास में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत ने विभागीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि मेडिकल छात्र-छात्राओं के शैक्षिक प्रमाणपत्र डीजी लॉकर पर उपलब्ध होंगे, जिससे कभी भी मेडिकल छात्र अपनी डिग्री और अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्र डाउनलोड कर सकें। सभी छात्र-छात्राओं के लिए DigiLocker से जुड़ना हुआ जरूरी, 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की मा

World Cup Power Lifting: यहां शिक्षिका के बेटे ने पावर लिफ्टिंग विश्वकप में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम किया रोशन

Image
World Cup Power Lifting: श्रीनगर गढ़वाल के देवांश नौटियाल ने सेंट पीटर्स वर्ग में आयोजित पावर लिफ्टिंग विश्वकप में 100 प्लस वेट केटेगरी में दो गोल्ड मेडल एवं एक सिल्वर मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। देवांश देश का पहला इंटरनेशनल खिलाड़ी है जिसने रोलिंग थंडर गेम में प्रतिभाग किया एवं गोल्ड मेडल जीता।   देवांश की माता श्रीमती शैला नौटियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानीहाट (टिहरी गढ़वाल) में शिक्षिका हैं, एवं पिता दीपक नौटियाल श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई हैं। गत वर्ष भी श्रीनगर के देवांश एवं आर्यन कंडारी ने World Cup Power Lifting पावर लिफ्टिंग स्वर्ण पदक जीते थे। देवांश लगातार तीन बार सब जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत चुका है।  देवांश इससे पूर्व भी अन्य कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुका है। देवांश की इस सफलता अनेक लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देवांश को शुभकामनाएं दी है। Cryptocurrency: क्रिप्टो कैरेंसी में निवेश के नाम पर 13 लाख की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने दो शातिर ठग ऐसे किए गिरफ्तार

Cryptocurrency: क्रिप्टो में निवेश के नाम पर 13 लाख की ठगी, अंतरराज्यीय गिरोह का हुआ भंडाफोड़, पुलिस ने दो शातिर ठग ऐसे किए गिरफ्तार

Image
 Cryptocurrency:  क्रिप्टो करेंसी में निवेश से मालामाल होने का लालच आपको भारी पड़ सकता है। इनदिनों साइबर अपराधी आमलोगों की जेबों पर डाका डालने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। जी हां क्रिप्टो करेंसी में निवेश और यूट्यूब चैनल्स को लाइक-सब्सक्राइब के जरिए मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर 13 लाख से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का एसटीएफ ने भंडाफोड़ किया है। गिरोह के दो शातिर सदस्यों को एसटीएफ द्वारा राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपियों का नेटवर्क कई राज्य में फैला हुआ है और वे कई राज्यों में बड़े पैमाने पर ठगी कर चुके हैं।    एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को मूकबाधिर विक्रम कुमार पडाला ने शिकायत में बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने स्वयं को फिलिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर व्हाट्सएप पर संपर्क किया था। इसके बाद यूट्यूब चैनल्स को लाइक-सब्स्क्राइब करने का टास्क देकर लाभ कमाने की बात कही।     पीड़ित के साथ ठगी की हुई पुष्टि इसके बाद पीड़ित को cryptocurrency क्रिप्टो करेंसी में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मुनाफा कमाने की बात कहकर