राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार, ये दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाते हैं। इनमें शिक्षा, रोजगार, पेंशन, आवास, राशन और स्वास्थ्य सुविधाएं देने जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। जैसे- केंद्र सरकार गरीब वर्ग के लिए आयुष्मान भारत योजना को चलाती है। हालांकि, अब इस योजना से राज्य सरकारें भी जुड़ी हैं। इसलिए अब इस योजना का नाम बदलकर 'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' कर दिया। योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इनके जरिए कार्डधारक मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। ऐसे में अगर आप योजना से जुड़े हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप अपने आयुष्मान कार्ड को कैसे घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं। ऐसे कर सकते हैं घर बैठे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड:- स्टेप 1 आप अगर आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं, तो आप अपने कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना है। फिर यहां पर लॉगिन करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है...