Posts

Showing posts from October, 2022

School Education Uttarakhand: टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के इस विद्यालय में गणित शिक्षक को विभाग ने किया बर्खास्त,

Image
   जनपद टिहरी गढ़वाल के प्रतापनगर क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा में सहायक अध्यापक एलटी गणित विषय के पद पर नियुक्त शिक्षक धनवेश सिंह राठी की लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर विभाग द्वारा सेवाएं समाप्त कर दी गई है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने संबंधित शिक्षक की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं।      उत्तराखंड के राजकीय विद्यालयों में विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण में अनेक बार शिक्षकों की अनुपस्थिति के मामले सामने आते रहे हैं। विभागीय नियमों के मुताबिक किसी भी शिक्षक और कर्मचारी को किसी भी प्रकार के अवकाश उपभोग के लिए संस्थाध्यक्ष से पूर्व अनुमति के साथ ही मुख्यालय छोड़ने की भी इजाजत लेने का प्रावधान है। लेकिन अनेक शिक्षक और कर्मचारी विभागीय नियमों को ताक पर रख देते हैं। ऐसा ही एक मामला टिहरी जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओनालगांव भदूरा से प्रकाश में आया है। यहां सहायक अध्यापक एलटी गणित विषय के पद पर नियुक्त नारसन हरिद्वार निवासी शिक्षक धनवेश कुमार राठी की लंबे समय से विद्यालय से अनुपस्थित रहने पर विभाग द

Old Pension Scheme पर बड़ी खबर- सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया पुरानी पेंशन चुनने का विकल्प, भरना होगा फार्म

Image
      देशभर में पुरानी पेंशन योजना की मांग के बीच केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों को कुछ मामलों में पुरानी पेंशन योजना चुनने की अनुमति दी है. केंद्रीय सिविल सेवा (राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली) नियम, 2021 के तहत कर्मचारी के अपंग होने या अपंग होने के कारण सेवा से डिस्चार्ज होने की स्थिति में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प मिल सकता है. इसके लिए कर्मचारियों को एक विकल्प पत्र भरना। डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेल्फेयर (DoPPW) ने अपने ऑफिस मेमोरैंडम में कहा है, “नियमों के नियम 10 [केंद्रीय सिविल सेवा (Implementation of National Pension System) नियम, 2021] के तहत राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली या पुरानी पेंशन योजना का फायदा इन हालातों में उठाया जा सकता है. सेवा के दौरान सरकारी कर्मचारी की मृत्यु या अमान्यता या अक्षमता के आधार पर उसे डिस्चार्ज किए जाने की स्थिति में पुरानी पेंशन योजना को ले सकता है.” जॉइनिंग के दौरान भरना होगा फॉर्म नोटिफिकेशन में कहा गया है कि हर सरकारी कर्मचारी जो नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) के तहत आता है, सरकारी सेवा में शामिल होने के समय, एनपीएस के तहत या केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन)

DIET New Tehri: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में विकासखंड और जनपद स्तरीय अध्यापक व विद्यार्थी संगीत व कला प्रतिभा सम्मान समारोह और प्रतियोगिता का 10 नवम्बर को होगा आयोजन, संस्थान ने प्रतियोगिता के लिए शिक्षकों और विद्यार्थियों की सूची की जारी

Image
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में आगामी 10 नवंबर को विकासखण्ड एवं जनपद स्तरीय अध्यापक व विद्यार्थी संगीत व कला प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक और छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे। संस्थान के प्राचार्य ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित शिक्षकों और छात्र छात्राओं को कार्यक्रम में अनिवार्यतः प्रतिभाग के लिए निर्देशित किया है। विद्यालय शिक्षा विभाग की खबरों और नई जानकारियों के लिए 'हिमवंत' को यहां Follow करें  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रावधानों के अंतर्गत शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान यानी एससीईआरटी उत्तराखंड के निर्देशों पर राज्य के सभी जनपदों में विकासखंड एवं जनपद स्तरीय अध्यापक व विद्यार्थी संगीत व कला प्रतिभा प्रतियोगिता व सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने जनपद टिहरी गढ़वाल के सभी विकासखंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को संबंधित विकास खंडों के शिक्षकों और छात्र छात्राओं को आगामी 10 नव

Menstrual Hygiene Management पर टिहरी जिले के इन स्कूलों के सभी शिक्षक 29 अक्टूबर को लेंगे ऑनलाइन प्रशिक्षण, गूगल मीट के इस लिंक से जुड़कर करें प्रशिक्षण के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन

Image
Menstrual Hygiene Management    जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जाखणीधार, देव प्रयाग और थौलधार के जूनियर हाईस्कूल, हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के सभी शिक्षकों के लिए शनिबार 29 अक्टूबर को ग्राम्य विकास संस्थान हिमालयन इंस्टिट्यूट हॉस्पिटल की ओर से मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैनेजमेंट पर एक दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान से कार्यक्रम की संयोजक नीलम पांडे ने सभी शिक्षकों से प्रशिक्षण में प्रतिभाग की अपील की है।      ग्राम्य विकास संस्थान, हिमालयन इंस्टीट्यूट हॉस्पिटल द्वारा उत्तराखंड के सभी जनपदों में ऐसे सभी विद्यालयों के शिक्षकों को विभिन्न चरणों में मेंस्ट्रूअल हाइजीन मैनेजमेंट पर ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा रहा है जहां कक्षा 6 से 12 तक की छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। संस्थान द्वारा राज्य भर के विभिन्न विकासखंडों में जुलाई 2022 से मई 2023 तक अलग-अलग चरणों में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न किया जाना है। इसी क्रम में जनपद टिहरी गढ़वाल के विकासखंड जाखणीधार, देवप्रयाग और थौलधार में शनिवार 29 अक्टूबर को पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक गूगल

Rajbhawan Uttarakhand: मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा में चयनित आर्थिक रुप से कमजोर, बीपीएल और अनाथ छात्रों के लिए अच्छी खबर, राजभवन से मिलेगी आर्थिक सहायता, 30 नवम्बर तक यहां कर लें आवेदन

Image
Rajbhawan Uttarakhand   उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर और बीपीएल परिवारों के प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। राज्यपाल सचिवालय उत्तराखंड ने ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर या अनाथ बच्चों जिनका राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों अथवा केंद्रीय संस्थानों में मेडिकल और इंजीनियरिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए चयन हुआ है परंतु शुल्क बहन करने में असमर्थ है, से आर्थिक सहायता हेतु आवेदन मांगे हैं।      उत्तराखंड में आर्थिक रूप से कमजोर और माता-पिता विहीन प्रतिभाशाली बच्चों के लिए अपनी मंजिल तक पहुंचने के लिए आर्थिक कमजोरी अब कोई बाधा नहीं बनेगी। राज्यपाल सचिवालय ने राज्य के ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर बीपीएल श्रेणी अथवा माता-पिता विहीन या अनाथ मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं, जिनका चयन राजकीय उच्च शिक्षण संस्थानों या केंद्र सरकार के संस्थानों या इसके समकक्ष अखिल भारतीय स्तर के संस्थानों में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों जैसे मेडिकल, इंजीनियरिंग या भारतीय प्रबंधन संस्थान आदि में प्रवेश हेतु चयन हुआ है किंतु आर्थिक कठिनाई के कारण शुल्क बहन करने में असमर्थ है। राज्यपाल सचिवालय की ओर से ऐसे बच

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन हुआ जारी, 30 नवम्बर तक कर लें रजिस्ट्रेशन, 8 जनवरी को संपन्न होगी परीक्षा

Image
  Sainik School Admission  सैनिक स्कूल में कक्षा 6 से 9वीं  तक  एडमिशन के लिए एन टी ए (National Testing Agency) ने नोटिफ़िकेशन जारी किया है। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए आप ऑनलाइन या अपने स्कूल के माध्यम से 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6 के लिए 31 मार्च 2023 तक आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए और कक्षा 9 के लिए 31 मार्च 2023 तक 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 मे लड़कियों के लिए भी प्रवेश खोले गए हैं। विद्यालयी शिक्षा विभाग की खबरों और नई जानकारियों के लिए 'हिमवंत' को यहां Follow करें       सैनिक स्कूल में एडमिशन अधिकतर बच्चों और अभिभावकों का सपना होता है। इसके कई कारण हैं, सबसे पहला कि वहां मिलने वाली शिक्षा अन्य स्कूलों के मुकाबले बेहतर होती है। दूसरा यह कि हर मां-बाप चाहते हैं कि उनके बच्चों में अनुशासन हो और सैनिक स्कूल में बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन में जीना भी सिखाया जाता है। तीसरा यह कि इन स्कूलों में फीस कम होती है और सुविधा ज्यादा। यहां से पढ़ने वाले बच्चों के लिए अपना बेहतर भविष्य बनाना आसान होाता है।      सैनिक

CBSE Dehradun: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने उत्तराखंड मूल के डॉ रणवीर सिंह को एक बार फिर सौंपी देहरादून रीजन की कमान, "देवभूमि में सौभाग्य से मिला है सेवा का अवसर, यहां शिक्षा की बेहतरी के लिए करेंगे हर संभव प्रयास"

Image
Dr. Ranveer Singh, R.O. CBSE Dehradun  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने उत्तराखंड मूल के अपने लोकप्रिय अधिकारी डॉ रणवीर सिंह को एक बार फिर क्षेत्रीय अधिकारी देहरादून परिक्षेत्र का दायित्व सौंपा है। वह अभी तक सीबीएसई के विभिन्न परिक्षेत्रों में बतौर रीजनल ऑफिसर अपनी सेवाएं दे चुके हैं।       CBSE यानी केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद ने एक बार फिर डॉ. रणवीर सिंह को देहरादून परिक्षेत्र की बतौर रीजनल ऑफिसर कमान सौंपी है। वह इससे पूर्व सीबीएसई के विभिन्न  परिक्षेत्रों में अनेक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने आज क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून में रीजनल ऑफिसर का पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पहले वह कर्नाटक परिक्षेत्र में रीजनल ऑफिसर तैनात रहे हैं।   उत्तराखंड मूल के अधिकारी रणवीर सिंह वर्ष 2019-20 में भी देहरादून परिक्षेत्र में बतौर रीजनल ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं और इस दौरान उत्तराखंड में विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा आरंभ किए गए अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई की संबद्धता दिलवाने में उन्होंने काफी सक्रिय योगदान दिया है। देवभूमि उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने

Atal Utkrisht Schools: अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में पहले से नियुक्त शिक्षकों की टीचिंग परफारमेंस पर विभाग ने मांगी आख्या, अच्छी परफॉर्मेंस के आधार पर ही मिकेगी अगले 5 वर्षों तक इन्हीं विद्यालयों में कार्यरत रहने की अनुमति,

Image
 अटल उत्कृष्ट इंटर कॉलेजों में पहले से नियुक्त शिक्षकों के एक बर्ष के शैक्षणिक कार्यों की परफॉर्मेंस पर विभाग ने चयन समिति से आख्या मांगी है। अच्छी परफॉर्मेंस के आधार पर ऐसे शिक्षकों को अगले 5 वर्षों तक उसी विद्यालय में कार्य करने की विभागीय अनुमति मिल सकेगी। इसके लिए निदेशक माध्यमिक शिक्षा ने सभी जनपदों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में पहले से कार्यरत शिक्षकों की 1 वर्ष के कार्यों की परीक्षण करते हुए आख्या निदेशालय भेजने के निर्देश दिए हैं।     उत्तराखंड के सभी विकासखंडों में दो-दो विद्यालयों को गत वर्ष अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के रूप में चयनित करते हुए उन्हें सीबीएसई से सम्बद्ध किया गया था। कतिपय विद्यालय को छोड़कर राज्य के अधिकतर अटल उत्कृष्ट विद्यालय सीबीएसई की संबद्धता के साथ संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में अध्यापन करने में सक्षम अध्यापकों की स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से तैनाती की गई है। जबकि इन विद्यालयों में बड़ी संख्या में ऐसे शिक्षक भी कार्यरत हैं जिन्होंने विभागीय स्क्रीनिंग परीक्षा नहीं दी थी। पूर्व में जारी शासनादेश के अन

DIET New Tehri: डायट नई टिहरी में कई विज्ञान शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण के साथ दो दिवसीय विज्ञान वर्किंग मॉडल कार्यशाला हुई संपन्न, इन प्रतिभागी शिक्षकों के नवाचारों की डायट प्राचार्य आरपी डंडरियाल ने जमकर की सराहना।

Image
    जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण नई टिहरी में मंगलवार को जिले के विभिन्न विकास खंडों के विज्ञान शिक्षकों के प्रस्तुतीकरण के साथ दो दिवसीय विज्ञान वर्किंग मॉडल कार्यशाला संपन्न हुई। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद डंडरियाल ने सभी प्रतिभागी शिक्षकों से अपने विद्यालयों में विज्ञान शिक्षण के दौरान वर्किंग मॉडल्स का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं।     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में जनपद के सभी विकासखंडों के 45 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालय के विज्ञान शिक्षकों के लिए आयोजित दो दिवसीय विज्ञान वर्किंग मॉडल कार्यशाला मंगलवार को संपन्न हुई। इस कार्यशाला में जिले के सभी 9 विकासखंडों के 45 विज्ञान शिक्षकों ने विभिन्न संबोधों पर डायट सभागार में अपने वर्किंग मॉडल्स का रोचक ढंग से प्रस्तुतिकरण किया। इस दौरान अनेक नवाचारी शिक्षकों ने भविष्य की चुनौतियों और उनके समाधान का अपने विज्ञान मॉडल के द्वारा प्रभावी ढंग से प्रस्तुतीकरण किया।   दो दिवसीय कार्यशाला के समापन के मौके पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने प्

DIET New Tehri: डाइट नई टिहरी में दो दिवसीय विज्ञान वर्किंग मॉडल कार्यशाला हुई आरंभ, कार्यशाला के पहले दिन इन शिक्षकों ने प्रस्तुत किए अपने वर्किंग मॉडल्स,

Image
 जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, नई टिहरी में सोमबार से दो दिवसीय विज्ञान वर्किंग मॉडल कार्यशाला का आयोजन शुरू किया गया है। संस्थान के प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद डंडरियाल ने कार्यशाला का विधिवत शुभारंभ करते हुए प्रतिभागी विज्ञान शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए वर्किंग मॉडल्स का जायजा लिया।  जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी के सभागार में आज से दो दिवसीय विज्ञान वर्किंग मॉडल कार्यशाला आरंभ हो गई है। कार्यशाला के प्रथम दिवस संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद डंडरियाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बच्चों के समक्ष विज्ञान को रोचक ढंग से प्रस्तुत करने के लिए वर्किंग मॉडल्स बेहद प्रभावी ढंग से शिक्षण के उद्देश्य को पूरा करते हैं। उन्होंने कहा है कि विज्ञान के वर्किंग मॉडल के माध्यम से न केवल विद्यार्थियों में रचनात्मकता का विकास होता है बल्कि वह नवीन तकनीकी से भी भलीभांति परिचित हो जाते हैं। उन्होंने कहा है कि विद्यालय में विज्ञान विषय के प्रति रोचक ढंग से शिक्षण के लिए विज्ञान गैलरी में विद्यार्थियों के सहयोग से तैयार वर्किंग मॉडल्स की

Breaking News: वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक हॉक के सम्पादक पुष्कर राज कपूर का निधन, छोटे और मझोले समाचार पत्रों के माध्यम से निष्पक्ष पत्रकारिता की पेश कर गए अनूठी मिसाल

Image
Pushkar Raj Kapoor, Editor 'Dainik Hawk'  वरिष्ट पत्रकार और दैनिक हाक (हिन्दी व अंग्रेजी के सम्पादक पुष्कर राज कपूर का निधन हो गया है। उनके निधन का समाचार सुनते ही पत्रकारिका जगत में शोक की लहर व्याप्त हो गयी। पुष्कर राज कपूर ने करीब चालीस वर्ष से अधिक का समय पत्रकारिता जगत को दिया। उन्होंने छोटे एवम मध्यम वर्गीय पत्रकारिता से लेकर राष्ट्रीय पटल पर पत्रकारिता की एक अलग छाप छोड़ी है। हिन्दी दैनिक हाक तथा अग्रेजी The hawk के माध्यम से उन्होनें हमेशा निष्पक्ष पत्रकारिता के मापदण्ड़ो को बनाये रखा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी सहित अनेक विशिष्ट लोगों ने वरिष्ठ पत्रकार पुष्कर राज कपूर के निधन को मीडिया जगत के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।     पुष्कर राज कपूर के निधन पर उत्तराखण्ड़ के मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी ने गहरा दुख ब्यक्त किया है तथा उनके निधन को पत्ररारिता जगत की अपूर्णीय क्षति बताया है। हिम्मत ई पत्रिका के संपादक सुशील डोभाल दूरदर्शन के संवाददाता जयप्रकाश कुकरेती पत्रकार अनुराग उनियाल, विजय दास, पंकज भट्ट सहित कई मीडिया कर्मियों ने वरिष्ठ पत्रकार

Breaking News: कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के चचेरे भाई के घर पर एक करोड़ की डकैती, घर की महिलाओं को बंधक बनाकर बेखौफ डकैत करते रहे लूटपाट

Image
डोईवाला में 1 करोड की डकैती   उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से लगे डोईवाला कोतवाली क्षेत्र में व्यवसायी के घर दिन दहाड़े लूट व डकैती का बड़ा मामला सामने आया है। शनिबार सुबह करीब 11 बजे बदमाशों ने राज्य शहरी विकास मंत्री प्रेम चन्द अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर पर धावा बोल दिया। हैरानी की बात ये है कि लुटेरे एक घंटे तक घर में लूटपाट करते रहे, लेकिन अगल बगल किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी। डकैत घर पर रखे गहने और नगदी लेकर फरार हो गए।  उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के चचेरे भाई शीशपाल अग्रवाल के घर बड़ी डकैती से डोईवाला क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। शीशपाल अग्रवाल का प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय है, तथा डोईवाला चौक में बरसो से जनरल स्टोर की दुकान भी है। लूटपाट में 6 लोग शामिल थे। जेवर व नगदी सहित करीब 1 करोड़ की डकैती होने का अनुमान लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब 11:00 बजे 6 डकैत शीशपाल अग्रवाल के घर पहुंचे। डकैतों ने घर में पहुंचने के बाद स्वयं को उनका रिश्तेदार बताते हुए 10 मिनट रुक

NEP2020: नई शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत डायट नई टिहरी में संपन्न हुआ मातृभाषा उत्सव, विभिन्न विकासखंडों से चयनित होकर आए स्कूली बच्चों ने लोक संस्कृति पर दी शानदार प्रस्तुतियां, इन छात्र-छात्राओं का हुआ जनपद स्तर पर चयन

Image
मातृभाषा उत्सव, डाइट नई टिहरी  NEP 2020: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 प्रावधानों के तहत एस.सी.ई.आर.टी. के निर्देशो पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में शनिबार को मातृभाषा उत्सव का आयोजन किया गया। भारतीय भाषाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने की नीति के तहत राज्य की गढ़वाली जौनपुरी, जौनसारी, कुमाऊनी आदि भाषाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान विभिन्न विकास खंडों से चयनित होकर जनपदीय प्रतियोगिता में शामिल हुए छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दी।    उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति 2020 की प्रावधानों के अंतर्गत एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा राज्य के सभी जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों को प्रत्येक विकासखंड में मातृभाषा उत्सव का आयोजन करवाते हुए चयनित छात्र छात्राओं को जनपदीय प्रतियोगिता मैं प्रतिभाग के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में जनपद टेहरी गढ़वाल के सभी 9 विकास खंडों से चयनित होकर आई मातृभाषा उत्सव कार्यक्रम की कलाकार छात्र-छात्राओं ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नई टिहरी में इस कार्यक्रम के अंतर्गत लोकगीत, लोककथा तथा नाट्य (सवाद) आदि विधाओं में प्रतिभा

Uttarakhand Board: विद्यालय शिक्षा परिषद रामनगर ने 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के पंजीकरण के लिए जारी किए यह निर्देश

Image
 उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर द्वारा बोर्ड  पंजीकरण को लेकर नया अपडेट सामने आया है। बोर्ड ने निर्देश जारी किए हैं कि इस वर्ष पंजीकरण डाटा में उपलब्ध सूचनाओं का प्रयोग वर्ष 2024 की कक्षा 10 एवं कक्षा 12 की परिषदीय परीक्षा हेतु किया जाना प्रस्तावित है। अतः कक्षा 9 एवं कक्षा 11 पंजीकृत समस्त छात्र/छात्राओं के पंजीकरण की कार्यवाही की जायेगी। अतः सुनिश्चित करें कि विद्यालय में स्वीकृत कक्षाओं के अनुसार 9 व 11 की कक्षाओं / छात्र-छात्राओं के कार्यवाही इस वर्ष अनिवार्यतः की जायेगी। इस सत्र में विद्यालय की कक्षा 9/11 में प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र / छात्राएं बस 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत किए जाएंगे। इस सत्र मे विद्यालय की कक्षा 9/11 में पुनः प्रवेश लेने वाले समस्त छात्र / छात्राओं को पंजीकरण का मौका मिलेगा। इसके साथ ही कक्षा 10/12 के केवल उन छात्र/छात्राओं का भी पंजीकरण किया जाएगा जिनका पूर्व में परिषद् में पंजीकरण न हुआ हो। Khel Mahakumbh 2022: विकासखण्ड जाखणीधार के इन न्याय पंचायतों में दर्जनों खिलाड़ियों ने खेल महाकुंभ 2022 में किया प्रतिभाग, विभ

NCERT JOB ALERT: NCERT ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 पदों पर निकली भर्ती, 28 अक्टूबर तक यहां कर लें आवेदन।

Image
नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग यानी NCERT ने प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 विभिन्न विषय के पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना पढ़ कर NCERT की अधीकृत वेबसाइट पर 28 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते है। वेतनमान चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार 57,700-1,31,400-1,44,200 रुपये प्रतिमाह देय होगा। पात्रताएं उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएशन/पीएचडी डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। चयन का तरीका शैक्षणिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के मूल दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। चयन से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें। आवेदन करने की अंतिम तिथि   इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्तूबर, 2022 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क : रुपये 1000/ ऑफिसियल वेबसाइट- https://ncert.nic.in DiSaNC: शिक्षा मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय पाठ

Uttarakhand cabinet meeting: उत्तराखंड कैबिनेट की इन बड़े निर्णयों पर लगी मोहर, कर्मचारियों की DA और बोनस पर लिया यह निर्णय

Image
 उत्तराखंड न्यायिक सेवा संसोधन नियमावली को कैबिनेट में मिली मंजूरी, न्यायिक पदों के नाम को लेकर बदलाव । बागवानी मिशन में एंटी हेलनेट योजना में 50 फीसदी और 25 फीसदी राज्य देगा । नैनीताल में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेगा। अटल आवास योजना में धनराशि को पीएम योजना के बराबर देने की मंजूरी | आय लिमिटि को 38 हजार से बढ़कर 42 हजार किया गया। बाल संरक्षण आयोग के रिकमंडेशन से अब 30 दिन तक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के परिवार से सम्पर्क करेगा। उत्तराखंड लॉजिस्टिक नीति 2022 को कैबिनेट में मिली मंजूरी | Gst पंजीकृत व्यपारियों का बीमा 5 लाख से 10 लाख किया गया।  उत्तराखंड में एक नई प्राइवेट यूनिवर्सिटी को हरिद्वार यूनिवर्सिटी बनाया गया। DA और बोनस को लेकर मुख्यमंत्री को किया गया अधिकृत। कर्मिकों को आउट सोर्सिंग से सेवा योजना से कैसे लिया जाना है इसको लेकर सैद्धान्तिक सहमति मिली। मानव अधिकार आयोग की रिपोर्ट मंत्रिमंडल में लायी गयी । कूड़ा फेंकने और थूकने की सजा में कारावास को खत्म किया गया।

DiSaNC: शिक्षा मंत्रालय ने नई राष्ट्रीय पाठ्यचर्या हेतु डिजिटल सर्वेक्षण 'दिशांक' में भाग लेने के लिए अभिभावक, शिक्षक और छात्रों सहित आमलोगों को किया आमंत्रित। सभी शिक्षकों के लिए उपयोगी है 'दिशांक', डिजिटल सर्वेक्षण के लिए यहां करें क्लिक

Image
NEP 2020 and DiSaNC    शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा तैयार करने हेतु सार्वजनिक परामर्श आमंत्रित किये हैं। इसके लिए डिजिटल सर्वेक्षण के माध्यम से जनता के सुझाव लिए जा रहे हैं। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नागरिकों से एक नया पाठ्यक्रम विकसित करने के लिए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के लिए डिजिटल सर्वेक्षण में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एनईपी 2020 के अनुरूप एक सशक्त राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा, विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में एक प्रमुख भूमिका निभाने वाली है।  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (एनईपी) के अनुसार राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा विकसित की जा रही है। जिस हेतु मंत्रालय इन दिनों डिजिटल सर्वेक्षण का अभियान चला रहा है। इस सर्वेक्षण में अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों से इस व्यापक सार्वजनिक परामर्श प्रक्रिया के परिणाम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। हितधारकों सहित आमलोग राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा के विकास में योगदान देने के हेतु डिजिटल सर्वेक्षण में भाग ले सकते हैं। सर्वेक्षण का उद्देश्य आम जनता से वि

Himwant news: मौसम विभाग के भारी बारिस के अलर्ट पर उत्तराखंड के इन जिलों में सोमवार को भी बंद रहेंगे कक्षा 1 से 12वीं तक की सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र

Image
  उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना  मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए सोमबार 10 अक्टूबर 2022 को जिलाधिकारी चंपावत नरेन्द्र सिंह भंडारी द्वारा चम्पावत जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय कक्षा 1 से कक्षा 12 तक संचालित सभी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश  जारी किए गए हैं।     जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी चंपावत को उपरोक्तानुसार समस्त विद्यालयों में तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी,महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास,चम्पावत को समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों में उक्त आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।      दूसरी ओर नैनीताल से आ रही मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लगातार भारी बारिश की आशंका के दृष्टिगत जनपद के शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालय व आगनवाड़ी केंद्र में 10 अक्टूबर (सोमवार) को अवकाश रहेगा।     जिला मजिस्ट्रेट श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने 10 अक्टूबर (सोमवार) को जनपद के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रह

Teacher Recruitment In Uttarakhand: बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों और एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों के बीच उलझ कर रह गयी 2648 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया

Image
 उत्तराखंड के प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापकों के 2648 पदों को भरने की प्रक्रिया पिछले लंबे समय से बीएड प्रशिक्षण और एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों के बीच उलझ कर रह गयी है। उच्च न्यायालय द्वारा एनआईओएस डीएलएड अभ्यर्थियों के पक्ष में निर्णय देने पर शिक्षा विभाग ने विधि विभाग से राय मांगी थी। विधि विभाग ने फैसला शिक्षा विभाग के विवेक पर छोड़ दिया है। अब शिक्षा विभाग एक बार फिर विधिक राय लेने जा रहा है।      राज्य में प्रारम्भिक शिक्षक भर्ती के तहत वर्ष 2020-21 में सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गए थे। भर्ती के लिए उत्तराखंड के बीएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के साथ ही एनआईओएस से डीएलएड अभ्यर्थियों ने भी आवेदन किया था। उनका कहना था कि एनआईओएस से डीएलएड को मानव संसाधन विकास मंत्रालय एवं एनसीटीई से मान्यता मिली है। तत्कालीन शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम की ओर से जारी आदेश में एनआईओएस से डीएलएड प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल करने की अनुमति दी गई थी। बाद में 10 फरवरी 2021 को शासन ने एक अन्य आदेश जारी किया, जिसमें 15 जनवरी 2021 के आदेश को रद्द कर दिया

Ayushman Card: अच्छी पहल- अब घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं आप अपना आयुष्मान कार्ड, जानें तरीका

Image
  राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र सरकार, ये दोनों ही अपने-अपने स्तर पर कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चलाते हैं। इनमें शिक्षा, रोजगार, पेंशन, आवास, राशन और स्वास्थ्य सुविधाएं देने जैसी कई तरह की योजनाएं शामिल हैं। जैसे- केंद्र सरकार गरीब वर्ग के लिए आयुष्मान भारत योजना को चलाती है। हालांकि, अब इस योजना से राज्य सरकारें भी जुड़ी हैं। इसलिए अब इस योजना का नाम बदलकर  'आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना' कर दिया। योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इनके जरिए कार्डधारक मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकता है। ऐसे में अगर आप योजना से जुड़े हैं, तो चलिए जानते हैं कि आप अपने आयुष्मान कार्ड को कैसे घर बैठे ही डाउनलोड कर सकते हैं।   ऐसे कर सकते हैं घर बैठे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड:- स्टेप 1 आप अगर आयुष्मान योजना के लाभार्थी हैं, तो आप अपने कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस इसकी आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना है। फिर यहां पर लॉगिन करने के लिए आपको अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड को दर्ज करना है। स्टेप 2 फ

Uttarakhand breaking news: पौड़ी गढ़वाल में बारात की बस गहरी खाई में गिरी, हादसे में 25 लोगों की मौत। कई लोग हो गए घायल, बस में सवार थे 40 बराती

Image
पौड़ी बरात की बस दुर्घटना में 25 लोगों की हुई मौत  पौड़ी गढ़वाल से दुखद खबर सामने आ रही है यहां लैंसडाउन के पास बरातियों के बस के गहरी खाई में गिरने की खबर है। हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों को तलाशा जा रहा है। बस में 40 बराती सवार बताए जा रहे हैं।      जानकारी के मुताबिक लालढांग से दोपहर करीब 12 बजे बरात लेकर एक बस बीरोंखाल ब्लॉक के कांडा तल्ला के लिए चली थी। शाम 7 बजे के करीब सिमड़ी के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना लगते ही आसपास के ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े। उन्होंने घायलों को किसी तरह बाहर निकाला।     इसबीच गंभीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने के प्रयास किए गए। बताया जा रहा है कि हादसे में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अन्य सवारों को तलाशा जा रहा है। जबकि बस में सवार कुछ घायलों ने किसी तरह खुद बाहर निकलकर परिचितों को हादसे की सूचना दी बस हादसे में मृत लोगों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद से दोनों ही गांवों में मातम पसर गया है।      पौङी जिले में बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह

Himwant news: यहां इंटर कॉलेज से लापता हुए नाबालिग छात्र और छात्रा को पुलिस टीम ने दिल्ली से किया बरामद, सकुशल बरामदगी से परिजनों ने ली राहत की सांस,

Image
पौड़ी से लापता हुए छात्र वह छात्रा दिल्ली में हुए बरामद  पौड़ी नगर के एक इंटर कॉलेज से लापता हुए छात्र और छात्रा को पुलिस ने दिल्ली से बरामद कर उनके माता पिता के हवाले किया है। लापता नावालिग छात्र व छात्रा की सकुशल बरामदगी से परिजनों सहित पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।     आज के समय में बच्चे और विशेषकर किशोरवय विद्यार्थी किस मनोदशा से गुजर रहे हैं यह अंदाज लगाना शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों के लिए भी बेहद कठिन है। विगत दिनों उत्तराखंड के नई टिहरी स्थित आल सेंट कॉन्वेंट स्कूल के दो नाबालिग छात्रों द्वारा टिहरी बांध की झील में सुसाइड कर लिया था। इस घटना ने न केवल टिहरी वासियों को बल्कि देश और दुनिया के सभी अभिभावकों को झकझोर कर रख दिया था। उधर मंडल मुख्यालय पौड़ी के एक इंटर कॉलेज से गत दिनों एक नाबालिक छात्र व छात्रा अचानक गायब हो गए। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन करने के बाद भी जब इनका कुछ पता नहीं चल पाया तो दोनों के परिजनों ने पौड़ी कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। नाबालिक छात्र की ओर से उसके पिता तथा बालिका की ओर से उसके भाई ने पुलिस से लापता हुए बच्चों की बरामदगी की 1 अक्टूबर को गुहार

Career: मौसम विभाग में 990 पदों पर बंपर भर्ती, जल्दी करें यहां ऑनलाइन आवेदन, साइंटिफिक असिस्टेंट पद पर कैरियर का शानदार मौका

Image
    मौसम विभाग कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। एसएससी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, भारतीय मौसम विभाग (IMD) में साइंटिफिक असिस्टेंट की कुल 990 वैकेंसी है। आवेदक साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर 2022 है।    मौसम विभाग में साइंटिफिक असिस्टेंट के रूप में कैरियर की संभावना तलाश रहे शिक्षित युवाओं के लिए अच्छी खबर है। एसएससी ने साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती 2022 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए शुल्क चालान के माध्यम से जमा करना है। चालान जमा करने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर 2022 है। नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवार 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन के बाद उसमें संशोधन 25 अक्टूबर तक कर सकेंगे। साइंटिफिक असिस्टेंट भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन दिसंबर के आखिरी सप्ताह में किए जाने की उम्मीद है।साइंटिफिक असिस्टेंट पद के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 30 साल है। आरक्षित वर्ग से आने वाले कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीम

Atul Maheshwari Scholarship 2022 के लिए कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थी 10 अक्टूबर तक यहां कर लें ऑनलाइन आवेदन, 30 हजार से लेकर 50 हजार रुपये की छात्रवृत्ति पाने का यह सुनहरा मौका

Image
अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति   अमर उजाला फाउंडेशन द्वारा संचालित अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा-2022 के लिए छात्र-छात्राएं अब 10 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत 9वीं और 10वीं के प्रादेशिक बोर्ड के विद्यार्थियों के लिए 30-30 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां और 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए 50-50 हजार रुपये की 18 छात्रवृत्तियां दी जाएंगी। परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जायेगी। डाउनलोड एडमिट कार्ड का लिंक मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा भेजा जाएगा। छात्र छात्राएं नीचे दिए लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष की छात्रवृत्ति परीक्षा में भाग लेने के लिए प्रादेशिक शिक्षा बोर्ड से नौवीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले और पिछली वार्षिक परीक्षा में न्यूनतम 60 फीसदी अंक पाने वाले वे विद्यार्थी पात्र होंगे, जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपये से कम हो। आवेदन केवल ऑनलाइन ही भरे जा सकेंगे। पात्र पाए गए विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड भी ऑनलाइन ही भेजे जाएंगे।  दृष्टिहीनों के लिए दो विशेष छात्रवृत्तियां  – पिछली बार की तरह ही इस बार